scorecardresearch
 

कौन है भारत में हिज्बुल का नया कमांडर गाजी हैदर, जिसने ली रियाज नायकू की जगह

एनकाउंटर में आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन ने जम्मू कश्मीर में गाजी हैदर को संगठन का नया कमांडर बनाने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक गाजी हैदर का एक दूसरा नाम भी है.

Advertisement
X
गाजी हैदर को रियाज नायकू की जगह आतंकी कमांडर बनाया गया है
गाजी हैदर को रियाज नायकू की जगह आतंकी कमांडर बनाया गया है

Advertisement

  • दूसरे नामों से भी जाना जाता है गाजी हैदर
  • तीन साल तक की है सरकारी संस्थान में नौकरी
  • अब हैदर ने संभाली आतंकी संगठन की कमान

कुख्यात आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने गाजी हैदर को अपना नया कमांडर बनाया है. गाजी हैदर सरकारी नौकरी करने के कुछ साल बाद इस आतंकी संगठन का सदस्य बना गया था. वह दक्षिणी कश्मीर में खासा सक्रिय रहा है. कश्मीर में बीते दिनों रियाज नायकू के मारे जाने के बाद उसे नया कमांडर बनाया गया है. इसी के साथ गाजी हैदर अब भारतीय सेना के लिए मोस्ट वांटेड बन चुका है.

कौन है गाजी हैदर

एनकाउंटर में आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन ने जम्मू कश्मीर में गाजी हैदर को संगठन का नया कमांडर बनाने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक गाजी हैदर का एक दूसरा नाम भी है. उसे अशरफ और मुसाहिब के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है. उसने मेडिकल की पढाई की है. वह अक्सर पुलिस मुठभेड़ों में घायल होने वाले आतंकियों की देखभाल भी करता है.

Advertisement

गाजी हैदर ने पुलवामा जिले के मलंगपोरा से 12वीं तक की पढाई की. स्कूल के बाद उसने प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली. उसने पुलवामा में ही सरकारी आईटीआई से बायो मेडिकल कोर्स किया. कुछ समय बाद वह श्रीनगर के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में टेक्निशीयन के रूप में काम करने लगा. हैदर ने 3 साल तक नौकरी की. लेकिन इसके बाद उसने आतंक की राह पकड़ ली. वह दक्षिणी कश्मीर में अफीम की अवैध खेती करने वालों से वसूली करके आतंकी संगठन को देता था.

समाचार एजेंसी केएनएस के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आयोजित शोक सभा के दौरान गाजी हैदर को जम्मू-कश्मीर का नया ऑपरेशनल चीफ कमांडर और जफर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर नियुक्त किया. इस ऐलान के बाद अब गाजी हैदर का नाम सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में शामिल हो गया है. गाजी हैदर को भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का खास कारिंदा माना जाता है. गाजी ज्यादातर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जैसे जिलों में सक्रिय रहा है.

बता दें कि बुरहान वानी की मौत के बाद 17 अक्टूबर 2016 को जम्मू-कश्मीर में जाकिर मूसा को हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर बनाया गया था. उसके बाद साल 2017 में रियाज नायकू हिज्बुल कमांडर बनाया था. रियाज एक प्राइ‌वेट स्कूल में मैथ्स का टीचर था, लेकिन 2012 में आतंकी संगठन में शामिल हो गया. उसकी उम्र 35 साल थी. उसके बारे में ये बात प्रचलित है कि वो सुरक्षाकर्मियों की हत्या में और सुरक्षा बलों पर हमले करके खुद को नायक की भूमिका में रखना पसंद करता था. खुद को इस पूरे मिशन का हीरो बनाने के लिए उसने पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण करना शुरू किया था.

Advertisement

खुफिया जानकारी के मुताबिक अभी भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के केल और ताजियान में लश्कर आतंकियों का दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक में है. पीओके के लीपा में 6 लश्कर आतंकी, पीओके के जाबरी में अल बदर के 4 आतंकी, पीओके के बत्तल में 5 अल बदर आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं. भारतीय सेना आतंकियों को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब सेना की नजर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के नए कमांडर गाजी हैदर पर है.

Advertisement
Advertisement