scorecardresearch
 

जिया खान केस: अभिनेता सूरज पंचोली को बड़ी राहत

बम्बई हाईकोर्ट ने जिया खान सुसाइड केस में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली को राहत देते हुए उनके खिलाफ सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. जिया की मां राबिया खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया.

Advertisement
X
सूरज पंचोली और जिया खान
सूरज पंचोली और जिया खान

बम्बई हाईकोर्ट ने जिया खान सुसाइड केस में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली को राहत देते हुए उनके खिलाफ सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है. जिया की मां राबिया खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया.

राबिया ने अदालत में सीबीआई की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की थी. सीबीआई ने जिया की मौत को अपनी रिपोर्ट में खुदकुशी बताया है, जबकि राबिया इसे हत्या मानती हैं. फिल्म अभिनेत्री जिया खान ने तीन जून 2013 को आत्महत्या कर ली थी.

जस्टिस आरवी मोरे और वीएल अचीलिया की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई को दो सप्ताह के भीतर याचिका का जवाब देने के लिए कहा है. राबिया ने अपनी याचिका में एसआईटी बनाने और हाई कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है.

बताते चलें कि इस केस में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें कहा गया है कि सूरज पंचोली के साथ अपने संबंध खराब होने के कारण जिया ने तीन जून, 2013 को खुदकुशी कर ली. फॉरेंसिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि मौत की की प्रकृति 'आत्महत्या' जैसी है.

Advertisement
Advertisement