scorecardresearch
 

जिया का सुसाइड नोट सही या लव लेटर्स?

आखिर वो कौन है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के खुदकुशी के मामले की तफ्तीश को उलझाना चाहता है? अब इस मामले से जुड़ा एक ऐसा सनसनीखेज सच सामने आया है, जिसने इस सवाल को लेकर पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि जिया खान के घर से और उसके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के घर से बरामद जिया के लिखे तथाकथित खतों की हैंडराइंटिग मेल नहीं खा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या जिया के घर के लोग झूठ बोल रहे हैं या फिर 'खेल' कहीं सूरज के घर में हुआ है?

Advertisement
X

Advertisement

आखिर वो कौन है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के खुदकुशी के मामले की तफ्तीश को उलझाना चाहता है? अब इस मामले से जुड़ा एक ऐसा सनसनीखेज सच सामने आया है, जिसने इस सवाल को लेकर पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि जिया खान के घर से और उसके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के घर से बरामद जिया के लिखे तथाकथित खतों की हैंडराइंटिग मेल नहीं खा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या जिया के घर के लोग झूठ बोल रहे हैं या फिर 'खेल' कहीं सूरज के घर में हुआ है?

क्या जिया के घर से बरामद आखिरी खत झूठा है? या फिर सूरज के घर से मिले लव-लेटर्स गलत हैं? आखिर क्यों नहीं मिल रही है जिया की हैंडराइटिंग? वो कौन है, जो मुकदमे को उलझाना चाहता है? ये वो नया पेंच है जो बालीवुड की हसीन अदाकारा जिया खान की खुदकुशी के मामले में अब सामने आया है. वैसे तो इस पेंच के कई मायने हो सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा और अहम मतलब यही है कि कोई ऐसा जरूर है, जो जिया खान की खुदकुशी के मामले की तफ्तीश को पटरी से उतारना चाहता है. आखिर वो है कौन?

Advertisement

दरअसल, जिया खान की खुदकुशी के तीन दिन बाद उसके घरवालों ने जिया के कमरे से मिले जिस छह पन्ने के खत को जिया का लिखा बताकर पुलिस के हवाले किया था, जिया के उस खत की हैंडराइटिंग और सूरज के घर से मिले उसके जिया के पांच लव लेटर्स की हैंडराइटिंग एक-दूसरे से मेल नहीं खा रही है. ऐसे में एक सीधा सा सवाल यही है कि आखिर किसका दावा गलत है? क्या जिया खान के घरवालों ने पुलिस को जो खत दिया हैं, वो जिया का नहीं, किसी और का लिखा है? या फिर सूरज के घर से जो लव लैटर्स बरामद हुए हैं, वो गलत हैं?

आपको याद होगा कि जिया के घरवालों ने इस खत को अपने घर से तब मिलने की बात कही थी, जब उन्होंने जिया की लास्ट प्रेयर मीटिंग के दौरान जिया की लिखी कोई कविता लोगों के सुनाने के लिए उसके पर्स की तलाशी ली. उन्होंने बताया कि तब ये छह पन्ने की चिट्ठी जिया के बहन के हाथ लगी, जो जिया ने सूरज के लिए लिखी थी और इसमें उसने सूरज की ज्यादतियों का जिक्र करने के साथ-साथ खुदकुशी करने की भी बात की थी. अलबत्ता इस चिट्ठी में ना तो ऊपर सूरज का नाम था और ना ही नीचे जिया का. ये और बात है कि तब पुलिस ने इसी खत के बिनाह पर उसके ब्वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

बाद में सूरज को लेकर जब पुलिस उसके घर पर दबिश देने पहुंची, तो वहां से पुलिस को जिया के लिखे पांच लव लेटर्स मिले, जो जिया ने कथित तौर पर सूरज के लिए लिखे थे. मामले की तफ्तीश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिया के आखिरी खत की हैंडराइटिंग की जांच जितनी जरूरी थी, उतनी ही जरूरी उसके लव-लैटर्स के हैंडराइटिंग की जांच की भी थी. लेकिन अभी जांच से पहले ही सरसरी तौर पर दोनों के हैंडराइटिंग नहीं मिलने की बात सामने आ गई है. क्योंकि जिया के घर से मिले खत में लिखावट खड़ी है, जबकि सूरज के घर से मिले लव लेटर्स में लिखावट टेढ़ी.

ठीक इसी तरह पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों खतों में अंग्रेजी का लेटर 'आई' भी अलग-अलग तरीके से लिखा गया है. जबकि 'लव' शब्द की बनावट में भी काफी फर्क है.

वैसे पुलिस को शक इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि खुदकुशी के बाद उसे जिया के घर से ऐसा कोई खत नहीं मिला था. जबकि मौका ए वारदात पर पहुंचनेवाले पुलिस वालों का दावा है कि उन्होंने जिया के घर की अच्छी तरह तलाशी थी. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि जिया के घर के लोग गलत हैं. लेकिन इतना जरूर है कि जब तक जिया की लिखी कोई और चीज के साथ दोनों घरों से मिले अलग-अलग खतों के हैंडराइटिंग का मिलान ना हो जाए, तब तक मामले पर धुंध की चादर जरूर रहेगी. और इस मामले की तफ्तीश दोनों में किसी भी खत के गलत पता चलने पर नए तरीके से आगे बढ़ेगी.

Advertisement

उधर, एक अखबार की मानें तो जिया की खुदकुशी के बाद जिया की मां राबिया खान और सूरज की मां जरीना वहाब की मुलाकात कोई बहुत अच्छी नहीं रही. बदलते हालात के बीच जरीना, जब राबिया से मिलने गई थीं तो वहां राबिया के जरीना से कहा कि उनका बेटा सूरज जिया के लायक नहीं था, तो फिर जरीना ने भी पलट कर जवाब दिया कि उनका कहना बिल्कुल सही है, क्योंकि जिया को कोई और ज्यादा मैच्योर और तर्जुबेकार इंसान की जरूर थी. जरीना का कहना था कि जिया सूरज से बहुत प्यार करती थी और सूरज भी अपने तरीके से उसका ख्याल रखता था.

जिया खान ने खुदकुशी इसलिए की, क्योंकि उसका ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. ये खुलासा किया है, जिया की मां राबिया खान ने अपने उस बयान में, जो उन्होंने जिया की मौत के बाद पुलिस को दिया. आजतक के पास मौजूद राबिया ख़ान के इसी बयान की एक्सक्लूसिव कॉपी में जिया की जिंदगी से जुड़ी और भी कई ऐसी बातें दर्ज हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.

क्या जिया से पीछा छुड़ाना चाहता था सूरज? क्या है जिया और सूरज के रिश्ते का सच? जिया की खुदकुशी से पहले सूरज ने क्या कहा था जिया की मां से? राबिया खान के बयान का एक-एक सच...

Advertisement

'जिया तो सूरज को बेइंतहा चाहती थी, लेकिन सूरज था कि लगातार जिया के साथ बदसलूकी कर रहा था और अब तो उसका सारा ध्यान जिया से हट कर अपने करियर पर ठहर गया था, जबकि जिया पहले की तरह सूरज के लिए ही जी रही थी... और बस, इसी बात ने जिया को अंदर से कुछ इस कदर तोड़ दिया कि जिया ने खुदकुशी कर ली.'
कुछ ऐसा ही है जिया खान की मां राबिया खान का वो बयान, जिसकी बिनाह पर पुलिस ने जिया के खुदकुशी के बाद उसके ब्वॉयफ्रैंड सूरज पंचोली के खिलाफ उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है. आजतक के पास मौजूद इस बयान में राबिया खान ने पुलिस को बताया है कि किस तरह जिया खान और सूरज पिछले एक साल से एक-दूसरे के बेहद करीब थे, लेकिन हाल के दिनों में सूरज उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर था.

राबिया की मानें तो वैसे सूरज जिया से पीछा छुड़ाने की पहले से ही कोशिश कर रहा था. लेकिन 18 मई को जब जिया सूरज के घर गई और सूरज चुपके से जिया की मां राबिया खान से मिलने पहुंच गया, तभी उन्हें इस बात का पक्के तौर पर एहसास हो गया. राबिया खान के बयान के मुताबिक इसके बाद उन्हें इस बात का यकीन हो गया कि सूरज जिया के साथ अब सीरियस नहीं है. इस वाकये का जिक्र करते हुए राबिया खान ने अपने बयान में बताया है, '18 मई की सुबह साढ़े आठ बजे जिया बैग लेकर कहीं जाने के लिए निकल पड़ी. साढ़े दस बजे सूरज का मेरे पास फोन आया कि क्या मैं आपसे मिलने आ सकता हूं? मेरे हां कहने पर वो मेरे घर लाल रंग की जॉगिंग सूट में आया और पूछा, क्या आपको पता है, जिया कहां है? मैंने कहा कि वो एक इवेंट पर गई है और मंडे को वापस आ जाएगी. लेकिन तब सूरज ने बताया कि जिया की फ्लाइट मिस हो गई है और वो उसके (सूरज के) घर पर है. इस पर मैंने कहा कि तो क्या हुआ? तुम तो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हो? लेकिन इसके बाद सूरज रोने लगा और उसने कहा कि बचपन से उसने अपने मां-बाप को लड़ते झगड़ते देखा है. उसने अपने पिताजी को काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में जाते देखा है. वो अपने पिताजी से बहुत नफरत करता है, क्योंकि उसके पिता ने उसकी मां से बहुत बुरा बर्ताव किया. इस पर मैंने पूछा कि वो कहना क्या चाहता है? तो फिर सूरज ने कहा कि जब उसका काम शुरू हो जाएगा तो वो जिया को वक्त नहीं दे सकेगा.'

Advertisement

राबिया खान के मुताबिक उस रोज उन्होंने सूरज को अपनी तरफ से समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब उन्हें सूरज के इरादों का अहसास हो गया तो उन्होंने सूरज से कहा कि उन्हें ये लगता है कि उसका फोकस अब जिया से हट कर अपने करियर की तरफ हो गया है, जबकि जिया का फोकस उसी की तरफ है. लेकिन सूरज की जिया खान की मां से बातचीत अभी खत्म नहीं हुई थी और उसके बाद उसने जो कुछ बताया उसे सुन कर राबिया बुरी तरह चौंक गई.

इधर, जिया की मां ने सूरज को एसएमएस किया कि वो उनकी जिंदगी से खेलना छोड़ दे और उधर, जिया की लाश के सामने सूरज के पिता ने अपने बेटे को गालियां दीं. आखिर क्या चल रहा था खान और पंचोली परिवार के दरम्यान. जिया की मां राबिया खान के बयान में हर सवाल का जवाब है.

राबिया खान ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि उनकी बेटी जिया ने एक बार पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी और इस बात का पता उन्हें किसी और नहीं बल्कि जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज से ही चला. राबिया ने कहा है कि जिस रोज जिया को अपने घर में छोड़ कर सूरज उनसे मिलने पहुंचा था, उसी रोज सूरज ने उन्हें बताया कि जिया ने एक रोज अपना हाथ काट लिया था.

Advertisement

राबिया का कहना है कि तब उसने सूरज से इसकी वजह पूछी थी और सूरज ने खुद बताया था कि जिया अपने काम से ज्यादा उससे प्यार करती है. राबिया के मुताबिक उन्होंने तब सूरज को बताया कि इस हालात के लिए पचास फीसदी जिम्मेदारी उसकी भी है. राबिया ने बताया है कि इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से भी बात की और उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि सूरज जिया से किनाराकशी कर रहा है. लिहाजा, 28 मई को उन्होंने खुद सूरज को एक एसएमएस लिखा,
'तुम हम लोगों के साथ खेल खेलना छोड़ दो...'
इस पर उसने जवाब दिया,
'आप हम दोनों को कनफ्यूज कर रही हैं...'

राबिया का कहना है कि उस रोज उसने सूरज को पलट कर एक और एसएमएस किया,
'मेरी बेटी को अपने बारे में खुल कर सोचने दो. इसके बाद उसके साथ होने पर तुम फिर अपने फोकस से हटोगे और अपने माता-पिता को परेशान करोगे. अब शांति रहने दो... मैंने पिछले एक साल में इस बारे में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन अब मैं सबकुछ समझ गई हूं. अगर तुम उसके ध्यान में रहे, तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी...'
राबिया के मुताबिक सूरज ने तब इस एसएमएस का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उसने जिया को एसएमएस करके उसे एक बार फिर प्यार, शादी और घर बसाने की बात ज़रूर कही थी. और जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने जिया को सावधान रहने की सलाह दी.

फिर तीन मई यानि जिया की खुदकुशी वाले दिन वो जिया के साथ ही अपने घर से बाहर निकली थीं. जिया अपने भाई फैजान के घर गईं, जबकि राबिया अपनी सहेली अंजू महेंद्रू के घर. जहां रात को सूरज का पिता आदित्य पंचोली भी अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ आया और ये बात राबिया को अच्छी नहीं लगी और वो वापस अपने घर के लिए रवाना हो गईं. लेकिन घर आकर उन्होंने देखा कि जिया ने खुदकुशी कर ली है.

खबर मिलने पर अंजू और आदित्य दोनों उनके घर पहुंचे. लेकिन आदित्य पंचोली ने वहीं पर कहा, 'मेरे बेटे ने अपने करियर की वाट लगा दी. अब जाए बनाए अपना करियर...'

राबिया के मुताबिक बाद में उन्हें जिया की एक दोस्त से पता चला कि जिया सूरज से प्रेगनेंट भी थी और उसने अबॉर्शन भी करवाया था. वैसे अपने इस बयान में राबिया ने दोनों के बीच गुजरे अच्छे दिनों का भी जिक्र किया है और बताया है कि किस तरह सूरज उन्हें दो बार डिनर पर ले गया था और जिया से अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन बाद में हालात बदल गए.

आखिर वो क्या बात थी, जिसने सूरज को जिया से दूर कर दिया. और जब जिया का दिल टूटा तो उसने सूरज के लिए क्या लिखा? जिया के कमरे से मिले उसके आखिरी खत में, दोनों के रिश्ते की पूरी हकीकत दर्ज है. इस खत की मानें, तो जिया खान को करियर की नाकामी ने नहीं, बल्कि मुहब्बत की नाकामी ने मार डाला.

'मैं नहीं जानती कि ये बात तुमसे कैसे कहूं लेकिन मैं कह सकती हूं कि अब मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं. मैं पहले ही सब कुछ गंवा चुकी हूं. जब तक तुम ये पढ़ रहे होगे, हो सकता है मैं उससे पहले ही दुनिया से विदा हो चुकी होऊंगी... मैं अंदर से टूट चुकी हूं. मैंने तुमसे प्यार किया और बदले में मुझे रुसवाई मिली. तुमने हर रोज मुझे सताया. मेरे सारे ख्वाब तोड़ दिए. अब मैं और जीना नहीं चाहती...'

ये मजमून है, बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जिया ख़ान के उस आख़िरी ख़त का, जिसकी बदौलत मुंबई पुलिस ने सोमवार को जिया के ब्वॉयफ्रैंड और एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया. इस खत में जिया ने अपने ब्वॉयफ्रैंड से शिकायत करते हुए ना सिर्फ़ उस पर बेवफ़ाई का इल्ज़ाम लगाया है, बल्कि ये भी बताया है कि किस तरह उसके ब्वॉयफ्रैंड ने उसे धोखा दिया और उसके साथ मारपीट की.

जिया ने इस खत में आगे लिखा है किस तरह उसने अपने ब्वॉयफ्रैंड को अपना सबकुछ सौंप दिया और ब्वॉयफ्रैंड उसकी भावनाओं से खेलता रहा.

'गोवा का दौरा मेरे जन्मदिन का तोहफा था फिर भी तुमने बेईमानी की. मैंने गर्भपात कराया. तुमने मेरा क्रिसमस और मेरे जन्म दिन का डिनर बर्बाद कर दिया जबकि मैंने तुम्हारे जन्म दिन को खास बनाने की भरपूर कोशिश की थी. तुम्हारी तरफ से मैं अपने लिए प्यार और समर्पण नहीं देखती हूं. मुझे डर है कि तुम मुझे मानसिक और शारीरिक रुप से चोट पहुंचाओगे. तुम्हारी जिंदगी सिर्फ पार्टी और लड़कियों तक सीमित है जबकि मेरी जिंदगी तुम और मेरा काम थे. अगर मैं यहां रहती हूं तो तुम्हें मिस करुंगी इसलिए मैं 10 साल के फिल्मी करियर और सपनों को अलविदा कह रही हूं...'

फिलहाल, पुलिस ने इस खत की बिनाह पर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस बात की भी जांच कर रही है कि ये हैंडराइटिंग जिया की ही है या नहीं.

Advertisement
Advertisement