बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि जिया ने अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपने संबंध खराब होने के कारण 3 जून, 2013 को खुदकुशी कर ली थी. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा कि फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों का मानना है कि मौत की प्रकृति आत्महत्या जैसी है. पोस्टमार्टम विशेषज्ञों ने भी इससे सहमति जताई है.
सीबीआई के मुताबिक, जिया खान द्वारा लिखे गए तीन पेज के सुसाइड नोट के फॉरेंसिक विश्लेषण से उनकी मानसिक स्थिति के साथ ही खुदकुशी की वजहों के बारे में स्पष्ट पता चलता है. अभिनेता सूरज पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था. उस पर हत्या का केस दर्ज करने से इंकार कर दिया गया था.
खुदकुशी से पहले जिया ने कराया था गर्भपात
जांच एजेंसी ने कहा, 'जिया के सुसाइड नोट में सूरज के व्यवहार और अंतरंग संबंधों के बारे में लिखा गया है. सूरज द्वारा जिया के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का भी जिक्र है. बताया जा रहा है कि जिया गर्भवती थी. खुदकुशी से पहले उसने गर्भपात कराया था. उसकी ब्लीडिंग रोकने के लिए सूरज ने खुद भ्रूण को निकालकर टॉयलेट में फ्लश चलाकर बहाया था. उसके बाद जिया से दूरी बना ली थी.
सूरज ने मोबाइल से डिलीट किए थे मैसेज
इस संबंध में सूरज ने अपने मोबाइल से जिया के बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) मैसेज डिलीट कर दिए थे. उसके बाद जिया ने आधी रात को सूरज को फोन किया. उनके बीच काफी कहासुनी हुई थी. सूरज ने अपने फोन से जिया को कई अपमानजनक और आरोपात्मक मैसेज भेजे थे. अगले दिन जब जिया की मां राबिया घर पहुंचीं तो उन्होंने बेटी को कमरे में पंखे से लटकते पाया और पुलिस को सूचना दी.
MUST READ: बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की जिंदगी की अनकही दास्तां