scorecardresearch
 

पूजा ने मरने से पहले लिखी थी माता-पिता को चिट्ठी, दोस्त ने किया नया खुलासा

पत्रकार पूजा तिवारी के खुदकुशी केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पूजा तिवारी का एक सुसाइट नोट मिला है. दरअसल उसने जान देने से पहले अपने माता-पिता को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उसने लिखा कि उसके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

Advertisement
X
पुलिस अब नए सिरे मामले की जांच कर रही है
पुलिस अब नए सिरे मामले की जांच कर रही है

Advertisement

पत्रकार पूजा तिवारी के खुदकुशी केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पूजा तिवारी का एक सुसाइट नोट मिला है. दरअसल उसने जान देने से पहले अपने माता-पिता को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उसने लिखा कि उसके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

मिल गया पूजा का सुसाइड नोट
पूजा ने माता-पिता को भेजी गई चिठ्ठी में लिखा कि डॉक्टर अरूण और अर्चना गोयल भूण हत्या के लिए दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पूजा ने अंत में लिखा कि 'बहुत थक चुकी हूं, अब और हिम्मत नहीं'. इस सुसाइड नोट में पूजा ने हिदायत देते हुए लिखा कि 'कुछ भी बनना मगर पत्रकार मत बनना'.

भरत

भरत का चौंकाने वाला खुलासा
पत्रकार पूजा तिवारी की रहस्यमयी मौत के मामले में उस रात के गवाह, पूजा और अमित के कॉमन फ्रेंड भारत शाह ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. भारत ने कहा है कि इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ और पूजा एक दूसरे के बेहद करीब थे. लेकिन अक्सर आपस में लड़ते रहते थे. उस रात भी पूजा की मौत से पहले दोनों साथ थे और देर तक एक दूसरे से लड़ते रहे. भारत वही शख्स है, जिसके साथ पूजा और अमित फ़ोन पर बात कर रहे थे और उस बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है.

Advertisement

पूजा

खुल रहा है पूजा की मौत का राज
फरीदाबाद के सदभावना अपार्टमैंट की पांचवी मंजिल से कूदकर जाने देने वाली पत्रकार पूजा तिवारी की मौत की असली कहानी अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. यह बात साफ़ हो गई है कि मौत से पहले उस रात पूजा और उसके तथाकथित लोकल गार्जियन इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ के बीच बंकी नाम के एक लड़के को लेकर तीखी झड़प हुई थी. अमित बार-बार पूजा पर बंकी से मिलने का इल्ज़ाम लगा रहा था. लेकिन दोनों की यही लड़ाई सुबह पूजा की मौत में तब्दील हो जाएगी, ये खुद उसने भी नहीं सोचा था.

नए सिरे से जांच

पहले से शादीशुदा है इंसपेक्टर अमित
भरत ने खुलासा करते हुए बताया कि अमित पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में अमित और पूजा ने आपस में शादी की होगी, ऐसा उसे नहीं लगता है. लेकिन भरत के इस बयान से अलग बुधवार को पूजा की मुंहबोली भाभी उषा ने जो खुलासा किया था, वो भी अपने-आप में कम चौंकाने वाला नहीं है. उषा ने कहा था कि उसे खुद पूजा ने बताया था कि अमित ने उसके साथ चुपके से शादी कर ली थी और उसने एक बार अबॉर्शन भी करवाया था. मुंहबोली भाभी के मुताबिक पूजा ने उसे अपनी और अमित की शादी की तस्वीरें भी भेजी थी.

Advertisement

बंकी

कौन है बंकी
जिस बंकी नाम के लड़के को लेकर अमित और पूजा के दरम्यान उस रात लड़ाई हो रही थी, वह मर्चेंट नेवी में काम करता है. उसका असली नाम यतेंद्र है. वह चूंकि बाराबंकी का रहने वाला है, इसलिए उसे उसके दोस्त बंकी के नाम से पुकारते हैं. भरत की मानें तो उसकी और बंकी की मुलाकात पत्रकारिता के दौरान ही हुई थी. दोनों अच्छे दोस्त थे. लेकिन सिर्फ इस वजह से पूजा पर उंगली उठाना ठीक नहीं है.

अमित

शक के घेरे में इंसपेक्टर अमित
इस मामले में इंस्पेक्टर अमित की भूमिका पहले दिन से ही सवालों के घेरे में हैं. हालांकि इतना होने के बावजूद फरीदाबाद पुलिस ने केवल उस डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ़ ही खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, जिन्होंने पूजा की शिकायत पुलिस से की थी. आरोपी डॉक्टर ने कहा है कि अगर उनके साथ कोई ब्लैकमेलिंग करता है और वो पुलिस के पास जाते हैं, तो क्या उसे खुदकुशी करने का आरोपी बना दिया जाएगा, वो भी तब जब रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद उनकी पूजा से कभी कोई बात ही नहीं हुई.

नए सिरे से होगी जांच
अब इतना सब कुछ खुलासा हो जाने और पूजा, अमित और भारत का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में नए सिरे से तमाम पहलुओं को खंगालने की तैयारी कर रही है. लेकिन अभी भी इस मामले में पुलिस की जांच एक तरफ़ा और आधी-अधूरी ही कही जाएगी क्योंकि उस रात इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस ने मौके पर पूजा के साथ मौजूद भरत और अमरीन की मेडिकल जांच नहीं करवाई थी.

Advertisement
Advertisement