कहते हैं कि बच्चे कच्ची मिट्टी के बने होते हैं. उन्हें जैसे सांचे में
ढाला जाए, वैसे ही बन जाते हैं. लेकिन दिल्ली में एक ऐसा किस्सा सामने
आया है, जिसे देख और सुनकर आप भी बुरी तरह चौंक जाएंगे. पुलिस ने एक ऐसे
नाबालिग लड़के को पकड़ा है, जिसने महज तीन दिन में दो हत्याएं की हैं.
पुलिस को शक था कि दो कत्ल में कहीं न कहीं इसी का हाथ है. उसे पकड़कर उसका मुंह खुलवाया तो जो हकीकत सामने आई. उसने सभी को चौंका दिया. उस बच्चे के मन में अमीर बनने की सनक पैदा करके उसको गुनाह का रास्ता दिखाने वाला एक बाबा निकला, जो उसके सपनों में आता था.
पुलिस भी रह गई दंग
जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज घटना पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार की है. तीन दिन के भीतर दो लोगों के मर्डर में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा. उनसे जब पूछताछ की गई तो ऐसा सच सामने आया, जिससे दिल्ली पुलिस भी दंग रह गई.
सपने में आता था बाबा
नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बड़ा आदमी बनने की चाह में उसने इन कत्लों को अंजाम दिया. उसके सपने में एक बाबा ने आकर उसे कहा कि यदि उसे बड़ा आदमी बनना है, तो वह कत्ल करे. 8-10 कत्ल के बाद उसके पास पैसा बरसने लगेगा.
तीन दिन में किया दो मर्डर
पुलिस के मुताबिक नाबालिग के सिर पर कत्ल का ऐसा भूत सवार था कि उसने 22 अक्टूबर को प्रदीप के साथ मिलकर हरिराम का कत्ल किया, लेकिन 24 अक्टूबर को अकेले ही कन्हैया का कत्ल कर दिया. वह मानसिक रूप से बीमार है. ऐसे में चिकित्सों से भी सलाह ली जा रही है.