scorecardresearch
 

KIIT सुसाइड केस: ओडिशा सरकार का बड़ा एक्शन, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, अब तक 5 गिरफ्तार

ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के हस्तक्षेप के बाद दूतावस, सरकार से लेकर स्थानीय पुलिस तक सक्रिय हो गई है.

Advertisement
X
नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हस्तक्षेप के बाद नेपाली दूतावास, ओडिशा सरकार से लेकर पुलिस तक सक्रिय हो गई है. पुलिस ने कहा कि छात्रों से बदसलूकी के आरोप में यूनिवर्सिटी के तीन डायरेक्टरों और दो सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

ओडिशा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है. इस कमेटी में होम डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को सदस्य बनाया गया है. ये कमेटी छात्रा की मौत और उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच करेगी. इस मामले में पहले ही जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं.

मृतिका के चचेरे भाई की तहरीर पर एक छात्र गिरफ्तार

इस मामले में मृतक प्रकृति लमसाल के चचेरे भाई सिद्धांत सिग्दल की तहरीर पर भुवनेश्वर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में एक आरोपी आदविक श्रीवास्तव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, केआईआईटी के दो सिक्योरिटी गार्डों रमाकांत नायक (45) और जोगेंद्र बेहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2)/296/115(2)/3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

केआईआईटी हॉस्टल के एक अधिकारी ने मांगी माफी

केआईआईटी हॉस्टल के एक अधिकारी ने छात्र विरोध प्रदर्शन को संभालने के दौरान नेपाल के बारे में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "मेरा इरादा कभी किसी को अपमानित करने का नहीं था. यदि मेरे शब्दों से किसी को अनजाने में ठेस पहुंची है तो मुझे गहरा खेद है." वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक संगठन बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि वो एक स्वतंत्र संगठन चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर उनकी रक्षा कर सके.

यह भी पढ़ें: 'बेटी ने कहा कि वो फेस्ट में जा रही है...', नेपाली छात्रा के पिता ने KIIT पर लगाए गंभीर आरोप, AIIMS में होगा पोस्टमार्टम

KIIT

परिजनों की इंसाफ की मांग, बोले- वो फेस्ट में जा रही थी

इस घटना की सूचना पाकर नेपाल से भुवनेश्वर पहुंचे मृतक छात्रा के परिजनों ने इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा, ''हमें नहीं पता कि ये घटना कैसे घटी है. हमें सिर्फ कहा गया कि जल्दी आ जाओ और हम आ गए. हमें यहां आकर पता चला कि बेटी नहीं रही. इस घटना से पहले हमारी बात हुई थी, लेकिन वो उस वक्त बिल्कुल नॉर्मल थी. उसने कहा कि वो फेस्ट में जा रही है. इसके बाद आकर हमसे बात करेगी. लेकिन हमारी बच्ची चली गई.''

Advertisement

मृतक छात्रा के पिता ने कहा- सरकार-पुलिस पर भरोसा है

मृतक छात्रा के पिता सुनील लामसाल ने कहा, ''मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. यहां कई अन्य बच्चे पढ़ रहे हैं. पता चला है कि कुछ छात्रों को उनके छात्रावास से निकाल दिया गया. यह सही नहीं है. इस घटना को दोहराया नहीं जाना चाहिए. ये लोग नेपाल जाते हैं और छात्रों को यहां पढ़ने के लिए बुलाते हैं. संस्थान ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है." उन्होंने अपनी बेटी की मौत पर न्याय पाने के लिए सरकार और पुलिस पर भरोसा जताया.

 केआईआईटी का दावा, प्रेम संबंध की वजह से खुदकुशी

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए यहां भेजा था. हमें उम्मीद है कि सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी. हमें सरकार और यहां के पुलिस प्रशासन पर भरोसा है. हमें न्याय मिलने की उम्मीद है." वहीं, केआईआईटी ने अपने बयान में कहा था, "संदेह है कि लड़की का किसी अन्य छात्र के साथ प्रेम संबंध था और उसने किसी कारण से आत्महत्या कर ली होगी." मृतिका के चचेरे भाई का दावा था कि एक छात्र ब्लैकमेल कर रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement