scorecardresearch
 

कंझावला कांडः निधि के दावे पर अंजलि के दोस्त ने उठाए सवाल, कहा- कॉल डिटेल्स निकलवाए पुलिस

कंझावला कांड में अंजलि की मौत का मामला जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है. इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हादसे के 72 घंटे बाद सामने आई अंजलि की दोस्त निधि ने कई दावे किए तो अब अंजलि के दोस्तों ने उसके दावों को लेकर सवाल उठाए हैं. 

Advertisement
X
अंजलि की मौत के मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासे
अंजलि की मौत के मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासे

दिल्ली के कंझावला में हुई दिल दहला देने वाली वारदात को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हर रोज नए खुलासे, नए दावे और पुलिस की बदलती थ्योरी से अंजलि की मौत के मामले का सच सामने आने की बजाय तस्वीर और उलझती जा रही है. एक सीसीटीवी फुटेज में अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार होकर होटल से निकलती नजर आई उसकी कथित दोस्त निधि के बयानों ने मामले को सुलझाने की बजाय और उलझा दिया.

Advertisement

अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयानों पर घमासान मचा है. अब अंजलि का एक दोस्त नवीन भी मीडिया के सामने आया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक नवीन ने निधि के बयान, खुलासे पर सवाल उठाते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए कॉल डिटेल्स निकलवाने की मांग की है. नवीन ने निधि के दावों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उसने कहा कि अंजलि ने शराब पी रखी थी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं निकला.

निधि ने बोला होटल में हमने बस एक रूम बुक किया था और वह भी अंजलि की ID से. अब नवीन ने इस दावे को भी खारिज कर दिया है. मीडिया के सामने आए नवीन ने अब खुलासा किया है कि होटल में दो कमरे बुक हुए थे और वो भी अंजलि नहीं बल्कि निधि की ID से. नवीन ने अब तक सामने आए दावों और खुलासों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement

नवीन ने ये मांग की है कि पुलिस पूरी कॉल डिटेल्स निकाले. पूरी डिटेल निकाली जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसके पास लइसेंस नहीं था और नाम किसी और का आया. नवीन ने अंजलि के घर पहुंचकर उसकी मां से मिले मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है. अब आगे देखते हैं कि हमें कितनी मदद मिलती है.

निधि के दावे को एक और दोस्त ने किया था खारिज

इससे पहले निधि के दावों पर पार्टी के दौरान होटल में मौजूद रहे अंजलि के एक अन्य दोस्त ने भी खारिज कर दिया था. अंजलि के दोस्त ने निधि के उस दावे को खारिज कर दिया था जिसमें उसने कहा था कि दोनों के बीच स्कूटी चलाने को लेकर विवाद हुआ था. निधि ने कहा था कि अंजलि में नशे में थी इसलिए उसने उसे स्कूटी चलाने से मना किया था जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

अंजलि के दोस्त ने कहा था कि निधि और अंजलि के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी और उसने इसी बात को लेकर बवाल काटा था. अंजलि ने उसे नीचे जाकर शांत कराने की भी कोशिश की थी लेकिन दोनों के बीच नीचे भी जमकर लड़ाई हुई जिसके बाद करीब डेढ़ बजे अंजलि वहां से निकल गई थी.

Advertisement

शक के घेरे में आई निधि

अंजलि की मौत के 72 घंटे बाद ये तथ्य सामने आया था कि उस वक्त अंजलि के साथ एक और लड़की स्कूटी पर थी और इसके बाद निधि सामने आई थी. हादसे के समय अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार रही निधि हादसे के बाद चुपचाप मौके से निकल ली और न पुलिस, ना ही किसी दोस्त को इस संबंध में कोई जानकारी दी. सीसीटीवी फुटेज से जब उसके अंजलि के साथ होने का खुलासा हुआ, तब वह सामने आई और एक के बाद एक कई खुलासे किए.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली के कंझावला रोड पर एक कार के नीचे शव फंसा था और गाड़ी करीब 12 किलोमीटर तक शव के साथ सड़कों पर दौड़ती रही. 31 दिसंबर की देर रात हुए हादसे में कार के नीचे फंसा शव अंजलि का था. इस घटना को लेकर हंगामा मचा तो दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस अब तक इस मामले में सात आरोपियों को पकड़ लिया है.

 

Advertisement
Advertisement