पूरे देश को सन्न कर देने वाले कानपुर के बिकरू शूटआउट के दौरान गद्दार पुलिसवालों की भूमिका उजागर हो चुकी है. उनकी करतूतों की गवाही वो मोबाइल ऑडियो भी दे रहे हैं, जो शूटआउट के बाद वायरल हुए थे. ऐसा ही एक ऑडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें शहीद सीओ मिश्रा और तत्कालीन एसएसपी की बातचीत दर्ज है.
जिस दिन कानपुर का बिकरू गांव गोलियों की आवाज से गूंज रहा था, ठीक उसी वक्त कई पुलिस वालों के फोन चल रहे थे. इसी दौरान जब सीओ देवेंद्र मिश्रा और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी.
उसका भी ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें शहीद सीओ मिश्रा कानपुर के नवागत पुलिस कप्तान को बता रहे हैं कि बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के ठिकाने पर दबिश डालने के लिए उन्हें थानेदार विनय तिवारी ने बुलाया था. वो उनसे कह रहा था कि उनके ये दबिश नहीं हो पाएगी.
आपको बता दें कि जिस तत्कालीन एसओ विनय तिवारी की उस ऑडियो में बात हो रही है, वह बिकरू शूटआउट के दौरान मौके से जान बचाकर भाग निकला था. क्योंकि वो जानता था कि विकास दुबे का गैंग पुलिसवालों पर कहर बनकर टूट रहा है.
हर तरफ से गोलियों की बौछार हो रही थी. वो काफी डरा हुआ था. तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी से फोन पर बाचतीत करते वक्त उसकी आवाज में खौफ झलक रहा था. ये ऑडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था.