यूपी के कानपुर जिले के बिकरू गांव में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी अभी तमाम पुलिसिया कार्रवाई चल रही हैं. शुक्रवार को इसी मामले में विकास दुबे के पैसों का हिसाब-किताब रखने वाले जय वाजपेयी के तीन भाइयों ने भी आखिरकार सरेंडर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक जय वाजपेयी के तीन भाइयों ने कानपुर की एडीजे-5 कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि पुलिस ने तीनों भाइयों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था. इसके साथ ही पुलिस ने घर की कुर्की के भी आदेश दिए थे. पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से ही लंबी फरारी के बाद शुक्रवार को इन तीनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
जय वाजपेयी के मकान में रह रहे थे तीन पुलिसकर्मी
इससे कुछ दिन पहले भी जय वाजपेयी से जुड़ी एक जानकारी सामने आई थी. पिछले महीने जय वाजपेयी के कानपुर के ब्रह्म नगर इलाके में स्थित विवादित मकान में रह रहे तीन पुलिसकर्मियों को आईजी ने निलंबित कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग के तीन उप निरीक्षक राजकुमार (थाना कर्नलगंज), उपनिरीक्षक उस्मान अली (थाना अनवरगंज) और उपनिरीक्षक खालिद (थाना रायपुरवा) जय वाजपेयी के ब्रह्म नगर स्थित मकान में रह रहे थे. यह खुलासा सीओ नजीराबाद की छापेमारी में हुआ. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.