scorecardresearch
 

कानपुर ज्योति मर्डर केसः 700 एसएमएस में पीयूष और प्रेमिका का सच

तफ्तीश के दौरान पुलिस के सामने जो सच पीयूष और उसकी प्रेमिका के मोबाइल फोन ने उगला, तो पुलिस भी बुरी तरह चौंक उठी.

Advertisement
X
पीयूष और ज्योति
पीयूष और ज्योति

ये खुलासा कानपुर पुलिस का है. अपनी पत्नी ज्योति की हत्या के इल्जाम में कानपुर का करोड़पति कारोबारी पीयूष श्यामदसानी इस वक्त बेशक कानून की सलाखों के पीछे है. लेकिन तफ्तीश के दौरान पुलिस के सामने जो सच पीयूष और उसकी प्रेमिका के मोबाइल फोन ने उगला, तो पुलिस भी बुरी तरह चौंक उठी.

Advertisement

जी हां आपने ठीक सुना. एक दो नहीं...दस बीस भी नहीं...सौ और दो सौ.. भी नहीं...पूरे सात सौ पेज का एसएमएस रिकॉर्ड देखकर पुलिस का सिर चकरा गया. क्योंकि ये सारे एसएमएस अकेले दो लोगों के बीच महज तीन महीने के बीच हुए. वो दो लोग थे पीयूष श्यामदसानी और उसकी प्रेमिका.

जिन तीन महीनों में ये एसएमएस एक दूसरे को भेजे गए वो ज्योति के कत्ल की वारदात से ठीक पहले वाले तीन महीने हैं और इन्हीं एसएमएस में ज्योति के कत्ल का वो सारा प्लान छुपा है. जिसे पीयूष ने अपने पुराने ड्राइवर और उसके साथियों के साथ मिलकर बड़ी सफाई से अंजाम दिया और फिर अपनी साफ सफाई करके पुलिस के पास जा पहुंचा था अपनी झूठी कहानी लेकर.

कानपुर के नौजवान कारोबारी पीयूष श्यामदसानी और उसकी पत्नी ज्योति की ये कहानी अफ़सोसनाक ज़रूर सही, लेकिन यहां तक बिल्कुल सीधी है. लेकिन जब पति से पत्नी के अपहरण की कहानी पता चलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू करती है, तो पहले ही क़दम पर उसे ज़ोर का झटका लगा.

Advertisement

दरअसल, रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में एक बात बेहद अजीब थी. डिनर के दौरान पीयूष ना सिर्फ़ परेशान था, बल्कि अपनी पत्नी को रेस्टोरेंट में छोड़ कर मोबाइल पर बात करता हुआ वो सड़क पर आ गया.

पीयूष ने कपड़ों ने कर दी चुगली
पुलिस के लिए इस सीसीटीवी फुटेज में काफी कुछ बाकी था. इस बार पुलिस की निगाह पीयूष के कपड़ों पर पड़ी, क्योंकि पीयूष जिन कपड़ों में रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचा था, रिपोर्ट लिखवाने से पहले वो उन कपड़ों में नहीं था. आख़िर एक पति, जिसकी पत्नी का अपहरण हो गया है. पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाने से पहले उसे कपड़े क्यों बदलने पड़े?.

पुलिस को शक हो गया, तो पीयूष से पूछताछ लाज़िमी था. लिहाज़ा पुलिस ने पीयूष से कपड़े बदलने और कॉल अटेंड करने के लिए रेस्टोरेंट से नीचे आने की वजह पूछी, लेकिन उसकी ज़ुबान लड़खड़ा गई.

रिपोर्ट लिखवाने की टाइमिंग भी पुलिस के लिए शक की एक वजह बनी. क्योंकि पत्नी के कार समेत अगवा हो जाने के बाद पीयूष ने जब तक घरवालों के साथ पहुंच कर पुलिस में इसकी शिकायत की, तब तक एक घंटे का वक़्त गुज़र चुका था.

पुलिस को ये बात हैरान कर रही थी कि आखिर पत्नी के अगवा किए जाने की बात पीयूष ने पुलिस को बताने से पहले अपने घरवालों को क्यों बताई और उसकी इसी हरकत ने उसे पुलिस के सामने गुनहगार की शक्ल में सबसे पहले लाकर खड़ा किया था.

Advertisement

SMS में ज्योति को मारने का ब्लूप्रिंट
साफ है कि पुलिस अब एक एक करके उन तमाम सुराग को इकट्ठा करने में जुट गई जिनमें कत्ल की गहरी साजिश के छुपे होने का अंदेशा था. इसके बाद सामने आए एसएमएस के इस बड़े जखीरे को खंगालकर पुलिस साजिश की उस कड़ी को पकड़ना चाहती है. जिसके तहत ज्योति को मारने का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ. पुलिस जानना चाहती है कि उन तीन महीनों के एसएमएस में आखिर दोनों ने ऐसी कौन कौन सी बातें की हैं, जिसका कोई भी हिस्सा कत्ल के इस किस्से से जाकर जुड़ता है और फिर दोनों कैसे कत्ल के इस सबसे संगीन फैसले तक जा पहुंचे. आईजी की मानें तो इस मैसेजों के रिकार्ड से दोनों का पूरा डायग्राम बनाने में पुलिस को बहुत मदद मिलेगी. पहले जरूर ये एसएमएस प्रेमी प्रेमिका के दिलों को राहत देते होंगे, लेकिन आज एसएमएस का वो जखीरा पुलिस के लिए बड़े काम की चीज है.

कानपुर में ज्योति मर्डर जितना हाई प्रोफाइल है उतना ही दर्दनाक भी, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है ये सनसनीखेज हत्याकांड. जिस पति ने सात फेरों में जिंदगी भर साथ निभाने और सारे जमाने की खुशियां देने का वादा किया उसी ने खून कर दिया ज्योति के सपनों का.

Advertisement

ज्योति ने डायरी में लिखी दर्दभरी दास्तां
पीयूष ने ज्योति से शादी तो कर ली थी लेकिन ये सिर्फ समाज के लिए किया गया दिखावा था...दरअसल पीयूष को ज्योति में कोई दिलचस्पी नहीं थी, और ये खुलासा हुआ है ज्योति की डायरी से. पुलिस को ज्योति के कमरे से जो डायरी मिली है उसमें ज्योति ने अपनी दर्द भरी दास्तां लिखी है.

ज्योति ने लिखा है कि कैसे शादी के पहले दिन से पीयूष उससे सही बर्ताव नहीं कर रहा था. जो हनीमून किसी शादीशुदा जोड़े के लिए सबसे खास दिनों में से होता है उस दौरान पीयूष और ज्योति अजनबियों की तरह रहे. ज्योति के मुताबिक हनीमून पीरियड उसकी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों में शामिल रहा.

दरअसल ज्योति को हनीमून के दौरान ही ये अहसास हो गया था कि पीयूष के कई महिलाओं से संबंध हैं. क्योंकि हनीमून के दौरान पीयूष ज्योति को छोड़ कर दो-दो घंटे तक कॉल और एसएमएस में बिजी रहता था. ज्योति ने डायरी में लिखा है कि पीयूष उसे कहीं से भी पति नहीं लगा. वो मेरे खिलाफ दुश्मनी का भाव रखता था.

पुलिस के मुताबिक पीयूष शादी के बाद से ही ज्योति को अपने रास्ते से हटाना चाहता था और मौका मिलते ही उसने अपनी पत्नी का कत्ल करवा दिया. हालांकि इसके बाद भी वो पुलिस से बचने के लिए छलावा करता रहा. जरा इन तस्वीरों को देखिए कैसे बीवी के कत्ल के बाद बिलख-बिलख कर रो रहा है पीयूष.

Advertisement
Advertisement