scorecardresearch
 

कानपुर शूटआउट: विकास दुबे को तीन दिन बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस, लगाए गए पोस्टर

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. उन्नाव के टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में विकास दुबे पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

Advertisement
X
टोल प्लाजा पर लगाए गए पोस्टर
टोल प्लाजा पर लगाए गए पोस्टर

Advertisement

  • विकास दुबे पर एक लाख रुपये का इनाम
  • तलाश के लिए छापेमारी जारी, लगाए गए पोस्टर

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है. तीन दिन बाद भी पुलिस विकास दुबे को ढूंढ नहीं पाई है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इस बीच उन्नाव टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में विकास पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

दरअसल, कानपुर की घटना के बाद उन्नाव को हाईअलर्ट किया गया है. कानपुर से उन्नाव के सभी प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद है. जाजमऊ, गंगाघाट, गंगाबैराज, परियर, बांगरमऊ में चेकिंग की जा रही है. सभी आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. कानपुर से जुड़े उन्नाव जिले की सभी सीमा सील कर दी गई है.

कानपुर शूटआउट: विकास दुबे के संपर्क में थे दारोगा समेत 3 पुलिसवाले, सस्पेंड

Advertisement

उन्नाव की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं आज लखनऊ-कानपुर हाईवे के नवाबगंज टोल प्लाजा पर एक लाख रुपये के इनामी विकास दुबे की तस्वीर चस्पा की गई है. इसे स्थानीय पुलिस ने चस्पा किया है. विकास दुबे के बारे में सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.

अवैध शराब का धंधा, राशन कोटे पर कब्जा, ऐसे चलता था विकास दुबे का साम्राज्य

इस बीच खुलासा हुआ है कि कुख्यात बदमाश विकास दुबे के संपर्क में चौबेपुर पुलिस थाने के दो दारोगा और एक सिपाही थे. इनकी कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है. इसके बाद दारोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा समेत सिपाही राजीव को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

यूपी के पूर्व DGP ने कहा- खाकी, खादी और अपराध के मिश्रण की मिसाल है विकास दुबे

सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसवालों की जान लेने वाले विकास दुबे की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विकास दुबे की संपत्ति और बैंक खातों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. इस बीच तीन दिन बाद भी विकास का कोई सुराग नहीं मिला है. मोस्ट वांडेट विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Advertisement
Advertisement