साल की सबसे बड़ी मिस्ट्री शीना मर्डर केस पूरी दुनिया में चर्चित हो चुकी है. अब इस पर फिल्म भी बनेगी. फिल्म डायरेक्टर कांति शाह ने इस केस पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसका नाम 'शीना मर्डर केस' रखा गया है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
इस फिल्म में शीना की मां इंद्राणी का भूमिका भोजपुरी एक्ट्रेस सपना सप्पू निभाएंगी. सपना इससे पहले 'एमएमएस कांड' जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों कर चुकी हैं. कोरियोग्राफर शिरीष कुंदर ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है.
Lo kar lo baat. pic.twitter.com/fMIbxF1WWo
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) September 11, 2015
मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का भी मानना है कि इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाईप्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट बन सकती है. वह कहते हैं, 'एक फिल्मकार के तौर पर यह मामला मेरे मन को छूता है. यह किसी फिल्म स्क्रिप्ट बन सकती है.'