scorecardresearch
 

सनकी तानाशाह के सौतेले भाई का रहस्यमयी कत्ल

लाशों की ढेर पर चढ़ कर नार्थ कोरिया की गद्दी तक पहुंचने वाले तानाशाह किम जोंग उन पर एक और संगीन इल्ज़ाम लग गया है. इल्ज़ाम, अपने ही सौतेले भाई के कत्ल का. वो भी विदेशी जमीन पर और बेहद रहस्यमयी तरीके से. मलेशिया के बिजी एयरपोर्ट के अंदर तानाशाह के सौतेले भाई पर जिस तरह दो लड़कियों ने जहरीले स्प्रे और सुई से हमला किया वैसा सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही देखने सुनने को मिलता है.

Advertisement
X
तानाशाह किम जोंग उन
तानाशाह किम जोंग उन

Advertisement

लाशों की ढेर पर चढ़ कर नार्थ कोरिया की गद्दी तक पहुंचने वाले तानाशाह किम जोंग उन पर एक और संगीन इल्ज़ाम लग गया है. इल्ज़ाम, अपने ही सौतेले भाई के कत्ल का. वो भी विदेशी जमीन पर और बेहद रहस्यमयी तरीके से. मलेशिया के बिजी एयरपोर्ट के अंदर तानाशाह के सौतेले भाई पर जिस तरह दो लड़कियों ने जहरीले स्प्रे और सुई से हमला किया वैसा सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही देखने सुनने को मिलता है.

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट. एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज पर अपनी फ्लाइट का इंतज़ार करते तमाम लोगों के साथ मौजूद दरम्यानी उम्र का एक शख्स. इसी बीच अचानक दो महिलाएं नज़र आती है. पलक झपकते इन महिलाओं का इस एक शख्स के ऊपर हमला और अगले ही पल दोनों का भीड़ में गायब हो जाना. सीसीटीवी की तस्वीरें जितनी रहस्यमयी हैं, इसके पीछे की कहानी उतनी ही पेचीदा.

Advertisement

क्या कोई सैकड़ों लोगों के बीच यूं किसी के चेहरे पर ज़हरीला स्प्रे छिड़क कर या फिर उसे सुई घोंप कर मौत के घाट उतार सकता है? और वो भी इतनी जल्दी और आसानी से? इन सवालों पर आपका जवाब चाहे जो भी हो, लेकिन हक़ीक़त यही है कि इस हमले के चंद मिनटों के अंदर ही ये शख्स अपनी जान से गया. इसके साथ दुनिया भर में हाल के दिनों के इस सबसे चर्चित सियासी क़त्ल को लेकर एक बड़ी बहस की शुरुआत हो गई.

कई मुल्कों के बीच तनाव के हालात पैदा हो गए. जानते हैं क्यों? क्योंकि, ये क़त्ल किसी मामूली इंसान का नहीं, बल्कि उत्तर कोरिया के सिरफिरे तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम का हुआ था. जी हां, किम जोंग उन यानी उत्तर कोरिया का सनकी और सिरफिरा तानाशाह, जिसने अब तक अपने कई रिश्तेदारों समेत नामालूम कितनों को मौत के घाट उतरवा दिया और कितनों को अब भी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है.

उसके इस सौतेले भाई किम जोंग नाम का जिस तरीक़े से क़त्ल हुआ है, वो अपने-आप में बेहद उलझानेवाली है. दरअसल, किम जोंग उन का सौतेला भाई किम जोंग नाम पिछले कई सालों से अपने मुल्क से दूर चीन के मकाऊ में एक निर्वासित जीवन जी रहा है. मंगलवार को क़ातिलों ने उसका ये जीवन भी छीन लिया. इस रोज़ वो क्वालालंपुर से मकाऊ के लिए अपने फ्लाइट का इंतज़ार ही कर रहा था कि तभी उसके चेहरे पर स्प्रे अटैक कर दिया.

Advertisement

इसी दौरान उसे ज़हरीली सुई भी चुभोई गई, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों महिलाएं भीड़ में गुम हो गईं. इस हमले से बदहवास किम जोंग नाम ने वहां मौजूद पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ़ से शिकायत कर हमले की जानकारी दी और फ़ौरन ही उन्हें मेडिकल एड यानी चिकित्सकीय मदद भी दिलाई गई. मगर, अफ़सोस अगले चंद मिनटों के अंदर ही उनकी जान चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

उसके बिनाह पर ही पुलिस ने ना सिर्फ़ दोनों महिलाओं की पहचान कर ली, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने दो और लोगों को भी पकड़ा, जबकि इस साज़िश में शामिल चार और नॉर्थ कोरियन लोग क्वालालंपुर से फ्लाइट पकड़ कर भागने में कामयाब रहे. लेकिन जिस तरह से नॉर्थ कोरिया के राज परिवार से ताल्लुक रखनेवाले एक शख्स का क़त्ल हुआ इसके पीछे नॉर्थ कोरिया के ही लोगों का हाथ होने की बात सामने आई.

दुनिया ये मान कर चल रही है कि इस क़त्ल के पीछे कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का ही हाथ है. वैसे दुनिया के इस शक की कई वजहें भी हैं. एक तो किम जोंग उन पहले भी अपने कई रिश्तेदारों व दुश्मनों की जान ले चुका है, दूसरा किम से उसके रिश्ते भी अच्छे नहीं रहे हैं. यही वजह है कि नाम अपने ही देश से दूर मकाऊ में निर्वसित जीवन जीने को भी मजबूर था. इसके बाद भी उसकी जान ली गई.

Advertisement
Advertisement