भारत में पकड़े गए खूंखार आतंकी संगठन ISIS के आतंकियों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे फिलीपींस की एक महिला करेन एइशा को संपर्क में थे. वह बड़ी संख्या में भारतीय मुस्लिम युवकों शादी का झांसा देकर ISIS में भर्ती होने के लिए प्रेरित करती है. NIA ने फिलीपींस सरकार से करेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नाम- करेन एइशा
उम्र- 35 साल
पहचान- एयर होस्टेज
आरोप- ISIS के लिए भर्ती
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, भारत से पकड़े गए ज्यादातर आतंकी करेन के संपर्क में थे. वह भारत में बगदादी की ब्रिगेड में शामिल करने के लिए हुस्न के मायाजाल के जरिए लोगों को फंसा रही थी. करेन पहले एयर होस्टेज थी. इसके बाद ये ISIS के लिए काम करने लगी. इसके अलावा किम्बरले माइनर्स नामक ब्रिटिश मॉडल का नाम भी सामने आ रहा है.
नाम- किम्बरले माइनर्स
उम्र- 27 साल
पहचान- ब्रिटिश मॉडल
आरोप- ISIS का प्रचार
खूबसूरती और बोल्डनेस इस मॉडल की सबसे बड़ी ताकत है. सन मैग्जीन के लिए टॉपलेस होकर किम्बरले ने खलबली मचा दी थी. पेज थ्री मॉडल किम्बरले आज भी सोशल साइट पर हॉट टॉपिक हैं. लेकिन इस वक्त ये मॉडल विवादों में है. उन पर गंभीर आरोप है कि वो उसने फेसबुक के जरिए ISIS से संपर्क किया है.
ब्रिटेन की एंटी टेररिस्ट पुलिस अब मॉडल के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. किम्बरले अब ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के निशाने पर हैं. पुलिस के मुताबिक किम्बरले ने गुपचुप तरीके से इस्लाम अपना लिया है. फेसबुक के जरिए ISIS के कमांडर से बात की थी. वो ISIS कमांडर सीरिया में महिलाओं की भर्ती कर रहा है.
किम्बरले को एक ISIS आतंकी की दुल्हन बनने के लिए तैयार किया जा रहा है. माइनर्स के मुताबिक पिछले साल इस्लाम के प्रति वो आकर्षित हुई. इसके बाद वो 2 बार टर्की गई और शरणार्थी कैम्प में रही. उसने कई सारे बम और भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके सोशल साइट्स अकाउंट को खंगाला जा रहा है.