scorecardresearch
 

शीना मर्डर केसः जानें फोन पर कैसे इंद्राणी और पीटर ने की थी राहुल को गुमराह करने की कोशिश

शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी और पीटर ने राहुल को गुमराह करने की कोशि‍श की थी. इस बात का खुलासा राहुल मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग्स से हुआ है. इन फोन रिकॉर्डिंग्स में शीना की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से राहुल की बातचीत शामिल है. 'आज तक' के हाथ ऐसी 20 कॉल रिकॉर्डिंग्स लगी हैं, जिसमें से सात को सीबीआई ने सबूत मानकर कोर्ट में दाखिल कराया है.

Advertisement
X
राहुल के ये ऑडियो सीबीआई ने अदालत में भी पेश किए हैं
राहुल के ये ऑडियो सीबीआई ने अदालत में भी पेश किए हैं

Advertisement

शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी और पीटर ने राहुल को गुमराह करने की कोशि‍श की थी. इस बात का खुलासा राहुल मुखर्जी की कॉल रिकॉर्डिंग्स से हुआ है. इन फोन रिकॉर्डिंग्स में शीना की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से राहुल की बातचीत शामिल है. 'आज तक' के हाथ ऐसी 20 कॉल रिकॉर्डिंग्स लगी हैं, जिसमें से सात को सीबीआई ने सबूत मानकर कोर्ट में दाखिल कराया है. जानें यहां एक क्लिप में क्या हुई थी बातचीत-

राहुल- शीना ने मुझे ताज लैंड्स एंड से निकलने से पहले एक मैसेज किया था. 24 तारीख को करीब 8 बजे, उस समय वह रॉयल चाइना जा रही थी. मैंने रॉयल चाइना में फोन किया था. उन्होंने बताया कि उस दिन होटल बंद नहीं था, खुला था. ताज लैंड से जाने के बाद और रॉयल चाइना पहुंचने से पहले प्लान में कुछ चेंज हुआ था जो कि शीना ने बताया था. शायद वह 9:30 बजे अमर संस पर उतर गई थी. पापा, कुछ ऐसा हो रहा है जो सही नहीं है.

Advertisement

पीटर- इंद्राणी ने कहा था कि हम रॉयल चाइना गए थे लेकिन वह बंद था और अगर तुम जाकर चेक करना चाहते हो तो कर सकते हो कि वह लोग वहां गए थे कि नहीं.

राहुल- रॉयल चाइना में बुकिंग होती है और उन लोगों ने बताया कि शीना, इंद्राणी, पीटर या फिर किसी भी बोरा नाम के शख्स की उस दिन कोई बुकिंग नहीं थी. हां, लेकिन उस दिन वह खुला हुआ था.

इंद्राणी- कोई कन्फ्यूज ना हो, मैं पूरी बात बताती हूं. शीना 6:30 बजे अमर संस आई थी, हमने वहां से एक साड़ी भी खरीदी थी. उसने 6-7 साड़ियां देखी थी. उसने एक साड़ी ब्लाउज पीस के साथ खरीदी थी. उसके बाद हम ज्वैलर की दुकान पर गए. उसके बाद हम ताज लैंड से रॉयल चाइना गए. शीना ने मुझसे कहा कि 9:15 तक उसे अमर संस वापस जाना है. तो हम वहां से चलने लगे. मैंने कहा कि अगर हमारे पास समय बचेगा तो कुछ खा भी लेंगे क्योंकि हम दोनों को भूख लगी हुई थी और रॉयल चाइना बंद था. मैंने रॉयल चाइना में फोन भी किया था लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया. जाहिर सी बात है वह बंद था तभी किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद हम ताज लैंड्स गए. जब हम वहां से निकले तब शायद 9:15 हो रहे थे. मुझे पूरी तरह श्योर नहीं है लेकिन मैं 9:45 तक घर वापस आ गई थी. अमर संस से लेकर जितना भी समय लगा, मैं वापस आ गई थी. उस समय घर में मेरा एक मेहमान मिखाइल आया हुआ था, वह हमारा बहुत अच्छा दोस्त है. वह घर के बाहर इसीलिए इंतजार कर रहा था क्योंकि हम लोग बाहर थे. मैं उसे घर पर लेकर आई और वह रातभर वहीं था. यही पूरी कहानी है रॉयल चाइना की.

Advertisement

राहुल- तो क्या रॉयल चाइना खुला था या बंद? मुझे कुछ भी नहीं समझ में आया कि आपने क्या कहा.

इंद्राणी- सॉरी... जब हम वहां पहुंचे, तब तक शायद वह बंद हो चुका था. उस समय 9 बज रहे थे, इसीलिए उसने कहा कि उसे जाना है. तुम चाहो तो रॉयल चाइना जाकर कंफर्म कर सकते हो कि वह कब तक खुला था.

राहुल- वह शायद 6 या साढ़े 6 बजे तक खुलता है.

इंद्राणी- तो उनसे पूछो ना...हम 6 से पहले नहीं पहुंच पाएंगे. हमें वहां पहुंचने में साढ़े सात बज जाएंगे. इसीलिए वहां कॉल करो, पूछो और मुझे बताओ.

राहुल- इंद्राणी, मेरे पास करीब साढ़े आठ बजे शीना का मैसेज आया था कि वह ताज से निकल चुकी है और रॉयल चाइना डिनर के लिए जा रही है. यही चीज मुझे पता है.

इंद्राणी- हो सकता है तुम्हे कई मैसेजेस मिले हों और मैं इससे इंकार भी नहीं कर रही लेकिन केवल उस एक मैसेज के दम पर तुम विश्वास नहीं कर सकते... तुम कुछ भी नहीं कर सकते.

राहुल- मैं सारे मैसेज को एक-एक करके पढ़ूंगा और शीना की इंफॉर्मेशन निकालने की कोशिश करूंगा.

इंद्राणी- राहुल, मैं तुमसे दो काम करवाना चाहती हूं, रॉयल चाइना कब तक खुला रहता है, इस बात की जांच करो. जब हम वहां गए, उस समय तकरीबन 7:15 हो रहे थे. जब हम ताज पहुंचे. वह मुझसे 6:30 बजे मिली. चलो 07:15 मान लेते हैं... अब उन्हें पूछो कि वह कब तक खुला रहता है. बस उन्हें फोन करो और पूछो कि उनके शटर कब खुलते हैं. अगर वे कहते हैं कि हम 6 पर खोलते हैं तो यह एक अलग बात है. और अगर यह 7:30 या 8 बजे खुलता है, तो तुम्हे पता चल जाएगा कि मैं जो भी कह रही हूं वह सच है. तो क्या तुम मेरे लिए उन्हें फोन करोगे?

Advertisement

राहुल- हां, बिल्कुल

इंद्राणी- बस एक बार चेक करो.... उन्हें फोन करो... और खुद पता करो कि क्या दो महिलाएं आई थीं. वे तुम्हें पूरी बात बताएंगे... उनके पास रसीद भी होगी. अगर हम वहां गए होंगे तो यार वहां कैमरे भी तो हैं.

राहुल- वेल.. वहां कैमरे नहीं लगे हैं लेकिन उनके पास बुकिंग इंफॉर्मेशन रहती है.

इंद्राणी- हां बिल्कुल, मैं भी यही कहना चाहती थी, ऐसा हो ही नहीं सकता कि हम दोनों वहां गए हों और किसी ने हमें देखा ही ना हो.

राहुल- हां हां, बिल्कुल

इंद्राणी- तो मैं चाहती हूं कि तुम रॉयल चाइना में फोन करके पता करो और मुझे भी बताओ.

राहुल- आप लोग रॉयल चाइना कितने बजे गए थे.

इंद्राणी- नहीं मालूम...तुमने साढ़े 6 के बाद उसे छोड़ा फिर उसने अमर संस से कुछ साडियां खरीदी और फिर हम रॉयल चाइना गए.

राहुल- उसने 6 साड़ियां चेक की.

इंद्राणी- हां. उसने एक खरीदी.

राहुल- उसने 5-6 चेक की और केवल एक ही खरीदी.

इंद्राणी- एक काम करो ना..तुम्हारे पास वह मैसेज है जो उसने ताज से निकलते हुए किया था.

राहुल- हां

इंद्राणी- तो तुम ताज पर फोन करके भी तो पूछ सकते हो.

राहुल- इंद्राणी, सुनो इस तरह की उल्टी-सीधी बातें ना बताओ. मैं कुछ पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं.

Advertisement

इंद्राणी- राहुल, अगर तुम यह कहने की कोशिश कर रहे हो कि मैं इसके बारे में जानती हूं. मैं शीना के लापता होने के बारे में कुछ नहीं जानती. तुम्हें मुझ पर विश्वास करना होगा जो कुछ भी मैं कह रही हूं. तुम्हारे पास मुझ पर विश्वास या विश्वास नहीं करने का विकल्प है. मैं केवल वही बता सकती हूं जो सच है, वह नहीं जो तुम सुनना चाहते हो. ठीक है... मैं तुम्हें घटनाओं का सही सीक्वेंस दे रही हूं. ठीक है मुझे उसका एक मैसेज मिला है.

राहुल- ओके

पीटर- हैलो...सुनो...तुम्हें दो चीजों के बारे में जानकारी जुटानी है. इंद्राणी जो कुछ भी जानती थी उसने तुम्हें बता दिया है और साथ में यह भी कि उसने शीना को कहां छोड़ा था... तुम्हारे पास उसका मैसेज भी आया था.

राहुल- हां

पीटर- तो अब जाओ और उसे ढूंढो, वो कहां है या कुछ भी. और प्लीज इस काम को करो.

राहुल- हां

पीटर- ना तो मैं और ना ही इंद्राणी तुम्हें अब कुछ भी बता सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह ठीक हो.

राहुल- ओके

पीटर- अब तुम तुम्हारी मर्जी से चल सकते हो... यही बिल्कुल ठीक भी है.

राहुल- हां बिल्कुल और मुझे यही करना चाहिए.

Advertisement

पीटर- रॉयल चाइना जाओ, ताज जाओ, साड़ी की दुकान पर जाओ...और पता लगाओ कि जो कुछ भी तुम्हें बताया गया है कि वह सही है या नहीं... खुद को संतुष्ट कर लो.

राहुल- ठीक है..बाय

पीटर- बाय बाय

Advertisement
Advertisement