बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन मियां को सीबीआई ने तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. कुछ दिन पहले ही लड्डन मियां ने कोर्ट में सरेंडर किया था. वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में था.
सीवान के एसपी सौरभ शाह ने बताया था कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार सारे आरोपियों के तार लड्डन मियां से जुड़ रहे हैं. पूछताछ में लड्डन मियां से कई बड़े राज पता चल सकते हैं. लड्डन मियां से पहले इस मामले में वांछित शूटर मौहम्मद कैफ और सोनू कुमार सहित कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
स्टेट्स रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश
बताते चलें कि राजदेव रंजन हत्याकांड में सु्प्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 17 अक्टूबर से पहले स्टेट्स रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप सिंह को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच एजेंसी सीबीआई और राज्य पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी.
सुरक्षा मुहैया कराने का सख्त निर्देश
कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि उसे इस केस की जांच जल्द से जल्द पूरा करके इसकी स्टेट्स रिपोर्ट सबमिट करनी है. कोर्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार अभी भी डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है. सीवान जिले के एसपी और संबंधित थाने के एचएचओ को मृतक पत्रकार की पत्नी, बच्चे सहित पूरे परिवार का पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.