scorecardresearch
 

Fodder Scam: 8वीं बार जेल गए लालू यादव, RJD कैंप में मायूसी

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

Advertisement
X
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया
  • खराब स्वास्थ्य के आधार पर भेजा गया रिम्स

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है.

Advertisement

चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भी लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी के कैम्प में मायूसी छा गई. सीबीआई ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताई है. सीबीआई के पीपी ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ये मामला अपने अंजाम तक पहुंचा है. ये संदेश गया है कि दोषी कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून अपना काम करता है. मामले में कुल 36 लोगों को तीन-तीन साल की सजा हुई है. 24 आरोपी बरी भी हुए हैं. कोर्ट 21 फरवरी को सजा सुनाएगा.

हालांकि, लालू प्रसाद यादव    और उनके समर्थकों के लिए राहत की बात ये है कि दोषी सुनाए जाने के बाद स्वास्थ्य के लिहाज से उनको रिम्स में भर्ती कराने की इजाजत कोर्ट ने दे दी है. अब सभी की निगाहें 21 फरवरी पर टिकी हैं. 15 फरवरी को 36 दोषियों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई गई. लालू यादव को कितनी सजा सुनाई जाती है, ये देखना होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को कोर्ट में मौजूद रहना था. इसके लिए लालू प्रसाद यादव 13 फरवरी से ही रांची पहुंच गए थे. वे स्टेट गेस्ट हाउस में डेरा जमाए थे. आरजेडी के कई नेता भी लालू के साथ रांची पहुंचे थे. उन्हें उम्मीद थी कि कोर्ट लालू के खराब स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए थोड़ी राहत देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

8वीं बार जेल गए हैं लालू

डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी ठहराया जाने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव 8वीं बार जेल गए हैं. इसके पहले भी वे सात बार जेल जा चुके हैं. लालू यादव पहली बार 30 जुलाई 1997 को पहली दफे जेल गए थे. हालांकि, 135 दिन जेल में रहने के बाद वे बाहर आ गए थे. लालू दूसरी बार 28 अक्टूबर 1998 को 73 दिन, 5 अप्रैल 2000 को तीसरी दफे 11 दिन, 28 नवंबर 2000 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौथी दफे एक दिन, पांचवीं बार 26 नवंबर को 23 दिन के लिए, छठी बार 3 अक्टूबर 2014 को 70 दिन, सातवीं बार 23 दिसंबर 2017 को जेल गए थे. अप्रैल 2021 में सजा की आधी मियाद पूरी करने के बाद खराब स्वास्थ्य के आधार पर बेल मिली थी. लालू यादव करीब 49 महीने जेल में सजा काट चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement