scorecardresearch
 

शौक ने चालबाज लीना को बनाया 'जालसाज'

दक्षिण भारत की फिल्मों से होते हुए जॉन अब्राहम की फिल्म के जरिए हिंदी फिल्मों में एंट्री मारने वाली हीरोइने लीना मारिया हाल के वक्त की सबसे बड़ी चालबाज़ निकली. अगर चेन्नई पुलिस की मानें, तो लीना मारिया ने अपने बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर कई सौ करोड़ की ठगी की है.

Advertisement
X
Leena Maria
Leena Maria

दक्षिण भारत की फिल्मों से होते हुए जॉन अब्राहम की फिल्म के जरिए हिंदी फिल्मों में एंट्री मारने वाली हीरोइने लीना मारिया हाल के वक्त की सबसे बड़ी चालबाज़ निकली. अगर चेन्नई पुलिस की मानें, तो लीना मारिया ने अपने बॉयफ्रैंड के साथ मिलकर कई सौ करोड़ की ठगी की है. लीना ने यह तमाम ठगी सिर्फ अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए की. जानिए वह कैसे बनी लेडी नटवरलाल और किसती आसानी से वह लोगों को लाखों-करोड़ों का चूना लगाती थी...

Advertisement

खूबसूरत चेहरे को अगर खतरनाक दिमाग का साथ मिल जाए, तो फिर अस्तबल में सिर्फ अरबी घोड़े ही नजर आएंगे. दिलकश मगर चालबाज़ हीरोइन की बस इसी ताकत ने उसके अस्तबल में ला कर खड़ी कर दी दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी कारों का पूरा काफिला.

ज़रा सोचिए, जब एक से चार करोड़ तक की इन कारों में बैठकर वो निकलती होगी दुनिया को चूना लगाने, तो भला उसकी भौकाल औऱ खूबसूरती के जाल में कौन खुद को ना फंसा देता होगा? ट़ॉलीवुड यानी दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हीरोइन लीना मारिय़ा की जो कहानी सामने आ रही है, उसे देखते हुए खुद पुलिसवाले उसे 'लेडी नटवरलाल' से कम खिताब देने को तैयार नहीं हैं.

दिल्ली और चेन्नई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार की गई लीना पर इल्‍जाम है कि वो पिछले एक साल में ही देश भर में लोगों को कई सौ करोड़ का चूना लगा चुकी है, जिनमें कुछ राष्ट्रीय़ बैंक तक शामिल हैं. ये सारा काम वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर करती थी. जानते हैं क्यों? ताकि वो अपने महंगे और अय्याश शौक को पूरी कर सके.

Advertisement

दुबई में नौकरी करने वाले एक मामूली इंजीनियर की बेटी के शौक बहुत हैं, जिसे मॉडलिंग और फिल्मी पर्दे पर आए सिर्फ दो साल ही हुए हैं.

बॉयफ्रैंड पहले से ठगी के धंधे में था. चालबाज़ हीरोइन साथ आ गई, तो धंधा और चल निकला. दोनों मिलकर लाल बत्ती की कारों या फिर महंगी कारों में आम बिजनेसमैन से लेकर सरकारी बैंक के सीनियर अफसरों से मिलते. इन मुलाकातों में मारिया का इस्तेमाल बेबी डॉल के तौर पर होता. बॉयफ्रैंड डील करता और हीरोइन अपनी दिलकश अदाओं से उन डील को अंजाम तक ले जाने में मदद करती.

2011 में मारिया दुबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आज़माने मुंबई पहुंची. वहीं उसकी मुलाकात शेखर रेड्डी उर्फ बालाजी से हुई. महंगी गाड़ियों में घूमने, महंगे कपड़े पहनने और फाइव स्टार रहन-सहन जल्दी ही मारिया को बालाजी के करीब ले आई. दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद बालाजी ने मारिया को मॉडलिंग के कुछ असाइनमेंट दिलाए और फिर अपने साथ चेन्नई ले गया.

चेन्नई में मारिया को बालाजी की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई. साथ वक्त गुजारने के दौरान ही मारिया को पता चला कि बालाजी की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला बालाजी खुद को आईएएस अफसर बताकर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर आम बिजनेसमैन से पैसे लेता या फिर बैंक से लोन. इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो खिसक लेता. बाद में इस काम के लिए उसने मारिया को अपना पार्टनर बना लिया.

Advertisement

कहते हैं कि चेन्नई में बालाजी और मारिया ने सैकड़ों लोगों को इसी तरह लूटा. आईएएस अफसर के अलावा बालाजी खुद को कभी तमि‍लनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री करुणानि‍धि का पोता बताता था, तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे नि‍खि‍ल गौड़ा का जिगरी दोस्त. लोगों के काम करवा देने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता. चेन्नई पुलिस के मुताबिक बालाजी और मारिया के खिलाफ चेन्नई में अलग-अलग हिस्सो में धोखाधडी़ के सौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

पर इन दोनों के कारनामे सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए, जब बालाजी ने मारिया की मदद से चेन्नई के कैनरा बैंक से 19 करोड़ 75 लाख के लोन लिए और फिर लोन की रकम मिलते ही गायब हो गए. बालाजी ने बैंक में खुद को आईएएस अफसर बताया और एक प्रोजेक्ट के नाम पर ये लोन लिया था. बाद में बैंक की शिकाय़त पर ही चेन्नई पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस से बचने के लिए मारिया बालाजी के साथ इसी महीने चेन्नई से भागकर दिल्ली आ गई और फार्महाउस किराए पर ले कर रहने लगी.

फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि दिल्ली में रहने के दौरान इन लोगों ने किस-किस को चूना लगाया और नौ महंगी गाड़ियां इनके पास कहां से आईं? चूंकि अभी तक मारिय़ा के खिलाफ दिल्ली में कोई मामला दर्ज नहीं है, लिहाज़ा चेन्नई क्राइम ब्रांच लीना मारिया की गिरफ्तारी के बाद ट्रांज़िट रिमांड पर उसे चेन्नई ले गई है, जबकि दिल्ली पुलिस बालाजी की अभी भी तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement