यूपी में प्रयागराज के बलुआ घाट इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक घर मे रखा सिलेंडर आग लगने से अचानक फट गया. सिलेंडर फटने का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. धमाका इतना तेज था कि वहां अफरातफरी मच गई. सिलेंडर के धमाके का वीडियो देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह से आग की लपटें भड़क उठीं.
आग लगने के बाद घर के लोगों समेत आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए. इस बीच तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आग की तेज लपटें अचानक भभक उठीं.
सिलेंडर में विस्फोट की पूरी लाइव घटना मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने की सूचना पर मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी भी बाइक से पहुंच गए थे लेकिन पुलिसकर्मी भी आग के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
उसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू कर लिया लेकिन तब तक किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. गैस सिलेंडर में लगी पाइप में लीकेज की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.