यूपी की राजधानी लखनऊ में पकड़ाए अलकायदा मॉड्यूल की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA को सौंप दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब इस पूरे मामले की जांच NIA ही करेगी.
बीती 11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा और मड़ियांव इलाके से अलकायदा (Al-Qaeda) समर्थित अंसार गजवातुल से जुड़े मिनहाज और मसीरुद्दीन को यूपी एटीएस (UP ATS) ने गिरफ्तार किया था. इनके पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला था.
अब तक इस मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही थी. लेकिन ATS की जांच पर राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इस केस की जांच केंद्र की एजेंसी NIA को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें-- लखनऊः अलकायदा के आतंकियों ने ऐसे बनाया था 'प्रेशर कुकर बम', 15 अगस्त पर थी ब्लास्ट की साजिश
गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास प्रेशर कुकर बम मिला था, जिससे वो 15 अगस्त को धमाका करने की फिराक में थे. अब तक हुई जांच में सामने आया है कि दोनों ही आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन अलकायदा के मानव बम मॉड्यूल थे. इन आतंकियों को पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए निर्देश मिल रहे थे.
अब तक हुई पूछताछ में साफ हो गया है कि प्रेशर कुकर बम को आतंकी मिनहाज बनाता था और इसके लिए प्रेशर कुकर मसीरुद्दीन लेकर आता था. मसीरुद्दीन ई-रिक्शा चलाता था और बम बन जाने के बाद इसी ई-रिक्शा में बम रख देता था.