scorecardresearch
 

गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

अखिलेश यादव की सरकार के दौरान लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट से जुड़े घोटाले में पहली गिरफ्तारी हुई है. गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने सिंचाईं विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव सरकार में बना था गोमती रिवर फ्रंट
  • सीबीआई कर रही गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच
  • करीब 1500 करोड़ रुपयों का है ये रिवर फ्रंट घोटाल

अखिलेश यादव की सरकार के दौरान लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बने रिवर फ्रंट से जुड़े घोटाले में पहली गिरफ्तारी हुई है. गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने सिंचाईं विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि करीब 1500 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम इस मामले की जांच कर रही थी. राज्य सरकार ने तीन साल पहले घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी.

गौरतलब है कि अप्रैल 2017 में प्रदेश सरकार ने रिवर फ्रंट घोटाले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. जांच के बाद गोमती नगर थाने में कई अधिकारियों के खिलाफ कमेटी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उसी एफआईआर को आधार बनाकर सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की थी. अब रूप सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले के अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की हो सकती है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में लखनऊ में गोमती नदी के तट पर बने रिवर फ्रंट को समाजवादी पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया था. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद से ही इसमें बड़े घोटाले के आरोप लगते रहे थे. यूपी में योगी सरकार आने के बाद इसकी प्रारंभिक जांच के बाद केस सीबीआई के हवाले कर दी गई थी. अब सीबीआई इस घोटाले के बड़े जिम्मेदारों पर अपना शिकंजा कस रही है.

 

Advertisement
Advertisement