scorecardresearch
 

पूर्व PM राजीव गांधी के हत्यारे को मिली 30 दिनों की पैरोल, 29 सालों से काट रहा सजा

राज्य सरकार ने पेरारिवलन की मां, अरूपथमल द्वारा दी गई याचिका को खारिज कर दिया था. उसकी मां ने कोरोनो वायरस जोखिम के कारण अपने बेटे के लिए 90 दिनों के लिए पैरोल की मांग की थी. अब कोर्ट ने इस मामले में 30 दिनों का पैरोल देने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
 एजी पेरारिवलन
एजी पेरारिवलन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव गांधी के हत्यारे को मिली पैरोल
  • तमिलनाडु सरकार ने पैरोल का किया था विरोध

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारिवलन को गुरुवार को मद्रास हाई कोर्ट ने 30 दिनों की पैरोल दे दी है. वो जेल में अपनी सजा काट रहा है.

Advertisement

जस्टिस एन किरुबाकरन और पी वेलमुरुगन ने तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि दोषी को पैरोल देने के लिए जेल नियमों में उपलब्ध छूट के तहत पेरारिवलन को छुट्टी देने से सरकार इनकार कर रही है.

बता दें कि राज्य सरकार ने पेरारिवलन की मां, अरूपथमल द्वारा दी गई याचिका को खारिज कर दिया था. उसकी मां ने कोरोनो वायरस जोखिम के कारण अपने बेटे के लिए 90 दिनों के लिए पैरोल की मांग की थी. अब कोर्ट ने इस मामले में 30 दिनों का पैरोल देने का आदेश दिया है.

पेरारिवलन और छह अन्य लोग राजीव गांधी हत्या मामले में 29 सालों से सजा काट रहे हैं. इस मामले में छह अन्य दोषी वी श्रीहरन उर्फ ​​मुरुगन, वी श्रीहरन की पत्नी, टी सुतेन्द्रराज अलैह संथान, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और नलिनी श्रीहरन हैं. इनमें भारतीय और श्रीलंकाई लोग शामिल हैं.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने 21 मई 1991 को तमिलनाडु गए थे. वहां मानव बम के जरिए उनकी हत्या को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement