scorecardresearch
 

ठाणे: अंबरनाथ में बैलगाड़ी दौड़ को लेकर दो गुट भिड़े, ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के ठाणे में हर साल की तरह अंबरनाथ में बैलगाड़ी दौड़ी प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर रविवार को एक बैठक बुलाई गई. इस दौरान किसी बात को लेकर बैठक में मौजूद दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
अंधाधुंध फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (फोटो-सोशल मीडिया)
अंधाधुंध फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (फोटो-सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ में रविवार को बैलगाड़ी की दौड़ को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के दौरान गोलियां चल गईं. पुलिस के मुताबिक अंबरनाथ MIDC  इलाके में शाम को हुई इस घटना के दौरान दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायर हुए. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, अंबरनाथ के एक प्रसिद्ध होटल के सामने बैलगाड़ी दौड़ को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दो प्रतिद्वंद्वी गुट आपस में भिड़ गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्ष गोली चलाता नजर आ रहा है. वहीं कुछ लोग गोलीबारी से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पंढरी और राहुल में पहले भी हो चुका है विवाद

पनवेल से पंढरी फड़के और कल्याण से राहुल पाटिल बैलगाड़ी दौड़ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बैलगाड़ी की दौड़ पहले भी इन्हीं दो लोगों के कारण बदनाम रही है. इन दोनों गुटों को पिछले साल बैलगाड़ी दौड़ में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. इस साल जब फिर से बैलगाड़ी दौड़ शुरू हुई तो दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए.

Advertisement

बैलगाड़ी दौड़ के सिलसिले में बुलाई गई बैठक में फड़के और राहुल पाटिल गुट के बीच बड़ी बहस शुरू हो गई, जिसके बाद फड़के गुट ने पाटिल गुट पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की घटना अंबरनाथ के एमआईडीसी में सुदामा होटल के पास हुई. मामले की जानकारी होते ही शिवाजीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement