कई सौ करोड़ की ठगी के इल्जा़म में पिछले 7 सालों से देश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल यानी तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर के नए स्कैंडल ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. इस बार सुकेश ने जेल में बैठे-बैठे मैसेजेस के ज़रिए अपनी गर्लफ्रेंड रह चुकी बॉलीवुड एक्सट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कुछ इतना परेशान कर दिया कि जैकलीन को नए सिरे से अपनी इस परेशानी की शिकायत कोर्ट से करनी पड़ी.
और ऐसा तब है, जब जैकलीन पहले ही सुकेश की करतूतों को लेकर अदालत में अर्जी दाखिल कर चुकी है. अब अदालत ने जेल प्रशासन से खास तौर पर सुकेश की निगरानी करने की ताकीद की है.
सुकेश को अलग सेल में रखा गया
जेल में ऐशो आराम की जिंदगी जीने, अपने मेहमानों को मर्सिडीज़ जैसी कार से जेल के अंदर बुलाने, बिंदास मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, अंदर मनचाहे तरीके से पार्टीज़ करने से लेकर जेल के कर्मचारियों को करोड़ों रुपये रिश्वत के तौर पर बांटने के आरोपी रह चुके सुकेश की इन्हीं हरकतों के चलते जेल में उसे ना सिर्फ अलग सेल में रखा गया है, बल्कि जेल प्रशासन अक्सर उसके सेल की तलाशी भी लेता है. और तो और उसी की शिकायत पर जेल से सैकड़ों कर्मचारियों के खिलाफ़ रिश्वतखोरी की जांच चल रही है और खुद जेल के डीजी रैंक के एक ऑफिसर सुकेश चंद्रशेखर को लेकर लापरवाही बरतने के इल्ज़ाम में अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं.
जैकलीन से सुकेश की फरमाइश
इसके बावजूद महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने इस बार जेल से बैठे-बैठे जो कुछ किया है, उसने पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. ऐसा लगता है मानों लाखों पहरे सुकेश को रोक नहीं पा रहे. उसने जैकलीन के साथ जो चैट की हैं, अगर उन्हें देखा जाए, तो सुकेश व्हाट्स एप पर जैकलीन से कोर्ट में अगली डेट पर ब्लैक ड्रेस पहन कर आने की बात कह रहा है. और नहीं आने पर उसे धमका भी रह रहा है.
सुकेश लिखता है- 'बेबी, मुझे पता चला कि तुम नए घर में शिफ्ट कर रही हो. बहुत बधाई. कल कोर्ट में तारीख़ है और मैं तुम्हें देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. प्लीज़ कल काली ड्रेस पहन कर आना और अपना वीडियो कैमरा भी ऑन रखना, ताकि मैं तुम्हें देख सकूं. मैं भी अपना कैमरा ऑन रखूंगा. मैं कल तुम्हें वेबएक्स पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. लव यू माई बेबी.'
रंगीन कपड़े पहनने की फरमाइश
ये मैसेज तो सुकेश की करतूतों की सिर्फ एक बानगी भर है. जैकलीन की मानें तो सुकेश ने इसके बाद भी उसे दसियों ऐसे मैसेज भेजे और उसे परेशान करता रहा. लेकिन जब इतने सारे मैसेजेज के बावजूद जैकलीन ने उसे कोई जवाब नहीं दिया, तो फिर वो जैकलीन को ऑडियो मैसेज भेज कर परेशान करने लगा. इस बार सुकेश ने लिखा कि वो 18 को पेशी के दौरान कोई मल्टी कलर या सफेद रंग का कुर्ता पहन कर आए, जिससे उसे पता चले कि वो उसके मैसेजेस देख रही है.
सुकेश ने लिखा- '18 को कोर्ट में पेशी के दिन प्लीज तुम कोई मल्टी कलर का कुर्ता पहन कर आना या फिर तुम सिर्फ बगैर डिजाइन वाले एक सफेद रंग के कुर्ते में आना, जिससे मुझे पता चला कि तुमने मेरा मैसेज देखा. आई लव यू सो मच.'
जैकलीन से नाराज हुआ सुकेश
लेकिन हद तो तब हो गई, जब कोर्ट की सुनवाई में सुकेश के कहे मुताबिक जैकलीन ब्लैक कुर्ता पहन कर नहीं आई, तो सुकेश उस पर नाराज़ हो गया और उसे धमकाने लगा. इस बार सुकेश ने लिखा- 'बेबी, तुमने मेरे कहने के बावजूद कोर्ट की तारीख के दिन उस रोज़ ब्लैक ड्रेस नहीं पहनी. मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर तुम मुझसे भागने और मेरी अनदेखी करने की कोशिश क्यों कर रही हो? इससे तुम्हें कोई फायदा नहीं होगा. मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तैयार हूं, जिससे तुम्हें कोई परेशानी ना हो.'
सुकेश ने वेबएक्स पर भेजे धमकी भरे मैसेज
मगर इससे भी अजीब बात ये हो गई कि कोर्ट में पेशी के दौरान वेबएक्स चैट बॉक्स पर ही सुकेश जैकलीन को ताबड़तोड़ मैसेज भेजने लगा. कभी उसकी तारीफ करते हुए तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से उसे धमकाते हुए.
जैकलीन ने जेल प्रशासन और पुलिस से की शिकायत
जैकलीन ने सुकेश की इन करतूतों के खिलाफ पहले ही अदालत में याचिका दाखिल कर रखी है. जैकलीन ने बताया है कि उसने दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को सुकेश की शिकायत की है, यहां तक कि तिहाड़ की शाखा यानी मंडोली के जेल प्रशासन को भी उसने सुकेश की करतूतों की जानकारी दी है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. अब कोर्ट ने जैकलीन की इन शिकायतों पर पुलिस और जेल प्रशासन से जवाब मांगा है.
अभी जेल में मोबाइल इस्तेमाल करता है सुकेश!
सूत्रों की मानें तो जैकलीन को व्हाट्स एप पर ये मैसेज एक विदेशी नंबर से भेजे गए. अब सवाल ये उठता है कि एक ऐसा कैदी, जिसकी सख्त निगरानी के लिए पहले ही अदालत ने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखा हो, आखिर वो जेल से बैठे-बैठे इतने आराम से किसी को कैसे सैकड़ों मैसेजेस कर सकता है? उसे धमका सकता है? ज़ाहिर है सुकेश की ये करतूत इस बात का सबूत है कि वो अब भी जेल में पूरी आरामतलबी की जिंदगी जी रहा है और उसे किसी बात की कमी नहीं है. खास कर सुकेश के पास मोबाइल फोन से लेकर ऐशो आराम की दूसरी सारी चीज़ें अब भी मौजूद हैं.
जैकलीन ने अलग किए अपने रास्ते
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और मकोका समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर ईडी तक उसके खिलाफ जांच कर रही है. उसके खिलाफ कई मामले कोर्ट में लंबित हैं. जबकि सुकेश की दोस्त रहीं जैकलीन फर्नांडीज अब इन मामलों में सुकेश के खिलाफ सरकारी गवाह बन चुकी हैं. यानी जैकलीन ने सुकेश से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और तो और स्पेशल सेल में दर्ज एक मामले में जैकलीन ने सुकेश के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज कराया है. यानी गवाही दी है.
अदालत में एक दूसरे के सामने हैं जैकलीन और सुकेश
ऐसे में अदालत में दोनों अब एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं. जिनमें एक कानून के साथ है और दूसरा कानून के खिलाफ. लेकिन इसके बावजूद जो कानून के खिलाफ है, वो कानून के साथ खड़ी जैकलीन को पर्सनल मैसेजेस भेज रहा है. कभी उसे प्यार का इज़हार कर रहा है, तो कभी उसे धमका रहा है. और तरह सुकेश ने मानों एक बार फिर से पूरे सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है.
होली पर भी लिखा था खत
आपको बता दें कि इसी साल होली के मौके पर सुकेश ने जेल से जैकलीन को खत लिख कर अजीबोगरीब बातें दोहराई थीं. उसने लिखा था कि उसकी जिंदगी में जो रंग उड़ गए हैं, वो उन रंगों को वापस करेगा और उसे सौ गुना ज्यादा खुशी देगा. जबकि मनी लॉड्रिंग के केस में जैकलीन सुकेश के खिलाफ गवाह है.
जैकलीन ने दिया था ये बयान
7 मार्च 2023 को पुलिस और ईडी की पूछताछ में भी जैकलीन ने ये साफ किया है कि सुकेश ने उसे अपनी झूठी पहचान बता कर धोखे से अपनी बातों में फंसाया और गिफ्ट्स की पेशकश करता रहा. सुकेश की असलियत का पता उसे बाद में चला. लेकिन इतना होने के बावजूद जैकलीन के लिए उसका प्यार कम नहीं हो रहा है. उसने जैकलीन के नाम लिखे एक और खत में खुद ही अपनी ओर से कह दिया था कि उसे पता है कि जैकलीन ये सब कुछ दवाब में कर रही है और जैकलीन को ये हक है कि वो उसके साथ कुछ भी करे, वो उसकी किसी बात का बुरा नहीं मानेगा.
सुकेश के खिलाफ ऐसे दर्ज होते गए मामले
दिल्ली पुलिस ने सुकेश के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट 1999 के तहत केस दायर किया था. मकोका के तहत ही दायर दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में सुकेश और लीना के अलावा अरुण मुत्थू, बी मोहनराज समेत और भी कई लोगों के नाम हैं. पुलिस की मानें तो सुकेश ये साथी असल में उसके साथ मनी लॉडिंग के काम में जुटे थे. सुकेश और उसकी इस चौकड़ी ने 2020 और 2021 के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये लीना के पांच बैंक खातों में जमा करवाए थे.