कोलकाता के चर्चित पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी कादेर खान और अली खान को कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस को कई वर्षों से उसकी तलाश थी.
इससे पहले कोर्ट ने तीन साल दस माह बाद इस केस के तीन दोषियों को 10 साल के जेल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. कोर्ट ने कादेर खान और नमेद अली को जल्द गिरफ्तार करने का भी सख्त निर्देश दिया था.
कोलकाता की इस कोर्ट ने रुमान खान, नासेर खान और सुमित बजाज को गैंगरेप, आपराधिक षडयंत्र, मारपीट, आपराधिक धमकी और धारा 34 के तहत दोषी माना था. इस मामले में आरोपियों को IPC की धारा 376 (2G), 120B, 323, 506 और 34 के तहत दोषी पाया गया था.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चिरंजीब भट्टाचार्य ने सभी दोषियों को सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही कोलकाता पुलिस मुख्य आरोपी कादेर खान की पिछले चार साल से तलाश कर रही थी.
बताते चलें कि कोलकाला के पार्क स्ट्रीट इलाके में 6 फरवरी, 2012 की रात एक नाइट क्लब के पास सुजैट जोर्डन को कार में बैठे आरोपियों ने लिफ्ट दी. इसके बाद पांचों ने मिलकर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया था.
इस केस के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में काफी हलचल मच गई थी. पीड़िता सुजैट जोर्डन ने खुद अपनी पहचान सार्वजनिक की और रेप केस में न्याय के लंबी लड़ाई लड़ी. देश में रेप पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत कर दी.