scorecardresearch
 

घर में सो रही महिला दोस्त पर डाला एसिड, 4 महीने से ICU में लड़ रही जंग

तुर्की में महिला पर उसके दोस्‍त ने ही एसिड से अटैक कर दिया. महिला ने उस दोस्त के प्रपोजल को ठुकरा दिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 महीने बाद भी मौत से जूझ रही महिला
  • ICU में चल रहा महिला का इलाज

तुर्की के रहने वाला एक शख्‍स ने अपनी महिला दोस्‍त पर एसिड से हमला कर दिया. महिला का कसूर बस इतना था कि वह शख्‍स के साथ रोमांस करने की इच्‍छुक नहीं थी. वह रिलेशनशिप भी आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. एसिड अटैक के बाद अब महिला दृष्टिहीन हो गई है. 

Advertisement

महिला इस्‍तांबुल के एवसिलर की रहने वाली है. आरोपी को इस मामले में अब 13 से लेकर 20 साल के बीच की सजा हो सकती है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि महिला जब आरोपी शख्‍स से रिलेशनशिप बढ़ाने को इच्छुक नहीं हुई तो उसने घटना को अंजाम दिया. 

यह घटना 5 अक्टूबर 2021 की है. लेकिन 4 महीने से अधिक गुजर जाने के बावजूद महिला आईसीयू में ही है. डेली मेल की खबर के मुताबिक, 30 साल के मेहमत यिल्दिज ने 42 साल की यासमीन उज़ुनसेलेब पर पिछले साल अक्‍टूबर को हमला किया था. आरोपी मेहमत ने यासमीन के ऊपर एसिड डाल दिया. यासमिन पर जब ये एसिड डाला गया तो वह सो रही थीं. मेहमत चुपके से घर में घुसा था.

महिला आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही हैं. दोनों लोगों में इससे पहले काफी गहरी दोस्‍ती थी लेकिन यासमीन उज़ुनसेलेब ने जैसे ही मेहमत यिल्दिज को रोमांस के लिए मना किया, वह गुस्‍से में आ गया. यासमीन उसके साथ रिलेशनशिप नहीं चाहती थी.  

Advertisement

पीड़िता को घर में नहीं मिला पानी

तुर्की के कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आया कि यिल्दिज ने इसके लिए युवती के पूरे घर का पानी भी खाली कर दिया था, यहां तक कि जग में भी पानी नही था. ताकि उसे एसिड अटैक के बाद मुंह धोने का मौका भी न मिले.

आरोपी यिल्दिज चुपके से घर में घुसा, उसे मेहमत ने चाबी दे रखी थी. जिसके बाद उसने वारदात को देर रात अंजाम दिया. वहीं इस मामले में महिला के वकील ने कहा कि आरोपी ने हत्‍या करने की कोशिश की. वह चाहते हैं कि उसे कम से कम 13 से 20 साल की सजा मिले. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement