scorecardresearch
 

पटनाः महज एक ताने पर कथित प्रेमी ने की विवाहिता की हत्या

बिहार की राजधानी पटना में एक विवाहिता को गैरमर्द के साथ इश्क लड़ाने का खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. उसके प्रेमी ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में एक विवाहिता को गैरमर्द के साथ इश्क लड़ाने का खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. उसके प्रेमी ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात पटना के गर्दनीबाग इलाके की है. जहां विभा नामक एक महिला विष्णुपुरी में अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी. इसी दौरान विभा के संबंध एक गैरमर्द प्रेम कुमार उर्फ विक्की के साथ हो गए. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा.

एक रात दोनों साथ में सो रहे थे. विभा ने विक्की को उसके शरीर से गंध आने की बात कही. उसने अनसुना कर दिया. विभा एक नहीं कई बार उसके शरीर से गंध आने की बात कही. इस पर विक्की को गुस्सा आ गया. और उसने गुस्से में आकर विभा की गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. विक्की खुद भी दो बच्चों का बाप है. दो साल पहले उसकी मुलाकात विभा से हुई थी. फिर विक्की ने झूठे प्यार का दिलासा देकर उसे अपने जाल फंसा लिया. विभा अपना घर छोड़कर विक्की के साथ किराये के कमरे में रहने लगी थी.

शुक्रवार को इस खूनी खेल का खुलासा तब हुआ, जब बंद कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में सड़ी-गली अवस्था में एक महिला की लाश मिली. जिसकी शिनाख्त विभा के रूप में की गई.

मकान मालिक सौरभ कुमार के अनुसार विक्की ने विभा को उसकी पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे बाद आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया. विक्की पटना के पास नौबतपुर के चेचौल गांव का रहने वाला है. पुलिस विक्की से गहन पूछताछ कर रही है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका विभा के साथ अक्सर झगड़ा होता था. विक्की का आरोप है कि विभा एक लालची किस्म की औरत थी, जो हमेशा कुछ न कुछ मांग करती रहती थी. आरोपी विक्की ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार चैनपुर नेउरा की रहने वाली विभा की शादी साल 2006 में सोनपुर के कल्याणपुर बिगहा निवासी शुभलाल यादव से हुई थी. शुभलाल की भी ये दूसरी शादी थी. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के कारण दोनों अलग-अलग रहते थे. निभा का एक सात साल का बेटा भी है. जो ननिहाल में रहता है.

Advertisement
Advertisement