scorecardresearch
 

धर्म के ठेकेदारों को कौन समझाएगा, इश्क़ हिंदू है या मुसलमान?

इश्क, मोहब्बत, प्रेम, दोस्ती. ये सभी आज उलझन में हैं कि इनका धर्म क्या है? ये किस मज़हब के मानने वाले हैं? या किस मज़हब के लोग इन्हें मानें? क्या करें. जब मोहब्बत से भी उसका मज़हब पूछा जाने लगेगा तो यही तो होगा. मेरठ में एक घर के अंदर कमरे में एक लड़का-लड़की अकेले थे. दोनों बालिग. तभी यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य़नाथ योगी की बनाई संस्था हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोग वहां घुस आते हैं. इसके बाद शुरू होता है इश्क के हिंदू और मुसलमान होने का खेल. एक ऐसा खेल जिसकी एक पार्टी पुलिस भी बनती है.

Advertisement
X
मेरठ की घटना ने सरकार और पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं
मेरठ की घटना ने सरकार और पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं

Advertisement

इश्क, मोहब्बत, प्रेम, दोस्ती. ये सभी आज उलझन में हैं कि इनका धर्म क्या है? ये किस मज़हब के मानने वाले हैं? या किस मज़हब के लोग इन्हें मानें? क्या करें. जब मोहब्बत से भी उसका मज़हब पूछा जाने लगेगा तो यही तो होगा. मेरठ में एक घर के अंदर कमरे में एक लड़का-लड़की अकेले थे. दोनों बालिग. तभी यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य़नाथ योगी की बनाई संस्था हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोग वहां घुस आते हैं. इसके बाद शुरू होता है इश्क के हिंदू और मुसलमान होने का खेल. एक ऐसा खेल जिसकी एक पार्टी पुलिस भी बनती है.

धर्म के ठेकेदारों की करतूत
नाम क्या है? मज़हब क्या है? रिश्ता क्या है? दो अलग-अलग धर्म के लोग एक साथ एक कमरे में कैसे बैठे हैं? कैसे बैठ सकते हैं? वाकई देश की एकता को इससे बड़ा खतरा और क्या हो सकता है? कानून-व्यवस्था के लिए इससे खतरनाक चीज और क्या हो सकती है? अनेकता में एकता और विभिन्नता में अखंड़ता वाले भारत देश के दो भारतीय नागरिक एक साथ एक कमरे में नहीं बैठ सकते. एक-दूसरे से प्यार नहीं कर सकते. क्योंकि दोनों हिंदुस्तानी होते हुए भी दो अलग-अलग धर्मों के हैं. और अपने यहां तो हर धर्म के ठेकेदार मौजूद हैं. जिनकी दुकानदारी ही धर्म से चलती है. तो फिर वो कैसे बर्दाश्त करेंगे लव को. क्योंकि दो धर्मों के बीच होने वाले लव में उन्हें हमेशा जेहाद जो दिखाई देता है.

Advertisement

पुलिस वालों को IPC याद नहीं
चलिए इनकी तो दुकानदारी है. इनकी राजनीति ही ऐसे चमकनी है. पर इनका क्या करें? कानून और कानून की धाराओं से लैस इन पुलिसवालों को अच्छी तरह पता है कि कानून क्या है और गैर-कानूनी क्या है. जुर्म किसे कहते हैं औऱ बेगुनाही क्या होती है? पर क्या करें. लखनऊ में खुद को चमकाने के मोह में फर्ज तो छोडिए आईपीसी की धाराएं तक याद नहीं रहीं.

दबाव में झूठा मुकदमा
संविधान से लेकर आईपीसी यानी भारतीय दंड संहिता तक ये कहती है कि एक बालिग लड़का और लड़की अगर किसी घर, घर के कमरे या चारदीवारी के अंदर अकेले हैं और दोनों मर्जी से साथ हैं तो वहां कानून का डंडा नहीं चल सकता. ये उनकी निजता का मामला है. मगर इतने बड़े-बड़े और पढ़े-पढ़े अपने आईपीएस अफसर लखनऊ के आदेश के आवेश में आकर ये तक भूल जाते हैं कि एक प्राइवेट और बंद कमरे में बालिग लड़के-लड़की का मर्जी से मिलना अश्लीलता फैलाने के दायरे में नहीं आता. मगर फिर भी वो इसी धारा में लड़के के खिलाफ केस बनाते हैं. उसे अदालत ले जाते हैं और फिर जेल. और दलील देते हैं कि ये सब इसलिए क्योंकि लड़की के घर वालों ने शिकायत की थी. लड़की ने नहीं, है ना कमाल.

Advertisement

कपड़े नहीं सोच बदलने की ज़रूरत
बदल रहे इस दौर में सिर्फ़ कपड़े बदल लेने से काम नहीं चलेगा. हमें अपनी सोच भी बदलनी होगी. आने वाला वक़्त उनका होगा जो बदलाव से प्यार करते हैं. ये हंगामा, ये विरोध हमेशा से होता आया है. लेकिन इनसे प्यार और दोस्ती को नहीं कुचला जा सकता. करीब ढ़ाई मिनट के इस मोबाइल वीडियो को हमने आपको दिखाने से पहले सैकड़ों बार सुना. हमें तो नहीं सुनाई दिया कि इस लड़के ने कहा हो कि वो लड़की का धर्म परिवर्तन कराने लाया था. जबकि वीडियो इसी संगठन के लोगों ने बनाया है. जो जबरन गुंडई पर उतारू हैं. क्या पता शायद ये अंतरयामि हैं.

अपने नेता योगी की भी नहीं सुनते ये धर्म के ठेकेदार
मेरठ में हिंदू युवा वाहिनी के इन ठेकेदारों ने मोरल पुलिसिंग का ठेका उठाया. न पुलिस को इत्तेला दी. न प्रशासन का कोई बंदा साथ था. बस झुंड बनाकर निकल पड़े और शास्त्रीनगर इलाके में इनके हत्थे चढ़ गया ये प्रेमी जोड़ा. आगे बताने की ज़रूरत नहीं कि क्या हुआ. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती. ये कहते हैं कि इन्हें इत्तेला मिली थी कि दो लोग एक कमरे में साथ हैं. एक लड़का है, एक लड़की है. एक इस धर्म का है और एक उस धर्म की है. बस इतना काफी था. फिर क्या था घर में घुसकर प्रेमी जोड़े को घसीटते हुए पुलिस थाने तक ले जाया गया. अब आपकी जानकारी में इज़ाफा कर दें कि ये वही हिंदू वाहिनी संगठन है, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में की थी. आलम ये है कि अब ये पूरे सूबे में समाज सुधार का ठेका लिए फिरते हैं. सबसे हैरत की बात ये है कि पुलिस तो दूर की बात ये खुद अपने नेता की नहीं सुनते.

Advertisement

तालिबान और हिंदुस्तान में क्या फर्क रह जाएगा?
ये भी सही है कि जिस संगठन के पीछे मुख्यमंत्री का नाम हो. उसके खिलाफ तो पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती. लिहाज़ा जब आईजी साहेब से इस बारे में पूछा गया तो वो भी जवाब को गोल-मोल कर गए. सरकार पर सवाल उठना लाज़िमी है. और सवालों के घेरे में अब मुख्यमंत्री हैं. अगर कानून और सरकार ये तय नहीं कर सकती कि लोग अपनी मर्ज़ी से एक दूसरे से मिल सकते हैं या नहीं. तो फिर कौन तय करेगा. क्या अब लोगों से उनका धर्म पूछ कर दोस्ती की जाएगी. नाम पूछकर उनके साथ उठा-बैठा जाएगा. और किस हैसियत से ये लोग तय करेंगे कि किससे मिलना है. किससे नहीं मिलना. अगर ऐसा ही चलेगा तो फिर तालिबान और हिंदुस्तान में फर्क क्या रह जाएगा.

समाज का कुंठित वर्ग बना धर्म का ठेकेदार
प्यार कब होता है. क्यों होता है. कैसे होता है. कहां होता है. किसी को नहीं मालूम. तो इस पर पाबंदी कैसे लगाई जाए. प्यार को बेकार मानने वालों की ये उलझन काफ़ी जायज़ भी है. इनसे लड़के लड़कियों का सड़क, बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, पब, पार्क में हाथ में हाथ डालकर घूमना बर्दाश्त नहीं होता. तो ये सीधे घर में घुस गए. ज़ाहिर है कि ये अपने माहौल के शिकार लोग हैं. ऐसे लोगों का माहौल उन्हें दकियानूसी बनाता है. जो ख़ुद आज़ाद नहीं हैं. उन्हें दूसरों की आज़ादी काटने को दौड़ती है. अक्सर बसों और टैक्सियों में जो लड़कियां बलात्कार की शिकार होती हैं, उनके पीछे भी समाज का यही कुंठित वर्ग अख़बारों की सुर्ख़ियां बनता है.

Advertisement
Advertisement