Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ मर्डर केस में पुलिस की तफ्तीश के बीच मुस्कान के उस कमरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सौरभ कुमार राजपूत का कत्ल हुआ. उस कमरे में सामान बिखरा हुआ है और बेड पर मिक्सर पड़ा है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या सौरभ की लाश के टुकड़े करने के बाद उन दोनों ने उसे ठिकाने लगाने के लिए और भी खौफनाक प्लान बना रखा था.
कमरे में छिपे हैं सौरभ राजपूत की हत्या के सबूत
मेरठ में मौजूद है वो कमरा, जहां 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात बेहद खौफनाक वारदात हुई. जहां पत्नी ही अपने पति की कातिल बन गई. वो कमरा, जहां सौरभ राजपूत की हत्या के प्लान को अंजाम दिया गया. बड़ी बेरहमी से अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने सौरभ राजपूत का कत्ल कर दिया. कमरे की तस्वीरें भले ही धुंधली हों. लेकिन उनमें एक कत्ल के कई राज हैं. उस कमरे में सौरभ राजपूत की हत्या के सबूत छिपे हैं.
बिस्तर पर एक मिक्सी का जार
हत्या वाली रात जिस बिस्तर पर सौरभ सो रहा था, उस पर ढेरों सामान बिखरा है. वो बिखरा सामान उस रात की वारदात की कई कहानियां बयां करा रहा है. बिस्तर पर एक मिक्सी का जार है. एक गोल्डेन कलर की प्लास्टिक थैली है. मुस्कान का हैंड बैग है और कपड़े हैं. साथ में कुछ कागज भी हैं. उस कमरे में हत्या की साजिश के तहत पहले सौरभ को बेहोश किया गया था और फिर चाकू से उस पर कई वार किए गए थे.
15 साल के प्यार के 15 टुकडे़
मुस्कान और साहिल ने सौरभ की गर्दन को धड़ से अलग किया था. फिर दोनों हाथ काटे गए और बॉडी के कई टुक़ड़े किए गए. सौरभ के कमरे में मिक्सी का जार इस साजिश के एक और खौफनाक पहलू की ओर इशारा कर रहा है. शक पैदा हो रहा है कि कहीं 15 साल के प्यार के 15 टुकडे़ करने के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की लाश के हिस्सों के साथ और बेरहमी की कोशिश तो नहीं की?
शातिर कातिल और खुल रहे नए-नए राज
सौरभ के कमरे से बाथरूम भी अटैच था. वहां देखा जा सकता है कि कमरे से अटैच बाथरूम का दरवाजा खुला है. ये वही वो जगह है, जहां हत्याकांड के बाद सौरभ की लाश के कई टुकड़े किए गए और फिर यहीं से टुकड़े-टुकड़े लाश को ड्रम में रखा गया. पुलिस इस केस में सारे सबूतों की पड़ताल में लगी है. सौरभ राजपूत केस में लगातार नई तस्वीरें और नए वीडियो सामने आ रहे हैं. हत्याकांड के खुलासे के बाद मुस्कान और साहिल को जानने वाले उनके शातिर स्वभाव की जानकारी दे रहे हैं और इन सबके बीच केस से जुड़े कई राज खुल रहे हैं.
झूठी कहानी सुनाती रही मुस्कान
मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की कत्ल को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. खुद को बचाने के लिए मुस्कान ने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की. और तो और पकड़े जाने के बाद भी वो झूठी कहानियां गढ़ती रही. जिस बेरहमी से सौरभ राजपूत का कत्ल हुआ, जिस खौफनाक तरीके से मुस्कान और साहिल ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसे सुनकर हर कोई सन्न है. हैरान लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर हत्या का इतना खौफनाक प्लान किसने बनाया? किसने हत्या की पूरी साजिश रची? किसकी प्लानिंग के हिसाब से ये पूरी वारदात अंजाम दी गई?
मां को लेकर भी झूठ बोल रही थी मुस्कान
अब तक जांच में जो बात सामने आई है, उससे पता चलता है कि पति की हत्या की आरोपी मुस्कान बेहद शातिर थी. सौरभ की हत्या के बाद उसने लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया. यहां तक की अपने परिवार वालों को भी लगातार झांसा दिया. हत्या के बाद नई कहानी गढ़ते हुए उसने अपनी मां को सौतेली मां बता दिया था. तो ऐसे में सवाल ये है कि आखिर मुस्कान ने अपनी मां को लेकर झूठ क्यों बोला? क्या ये भी उसके किसी प्लान का हिस्सा तो नहीं?
सरकारी वकील मांग रहे हैं साहिल-मुस्कान
पति को बेरहमी से मारने वाली मुस्कान की गिरफ्तारी से पहले की हर तस्वीर, हर वीडियो उसके स्वभाव की गवाही दे रहे हैं. साहिल के साथ मस्ती करते हुए उसके चेहरे पर ना कोई शिकन है. ना तनाव और ना हत्या जैसी संगीन वारदात के बाद का कोई अफसोस. इस बीच मेरठ जेल के अधीक्षक ने जानकारी दी है कि मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी अपने लिए सरकारी वकील की मांग की है.
मुस्कान के लिए फांसी मांग रहे हैं मां-बाप
उधर, मुस्कान के परिवार वाले हत्या के खुलासे के बाद से ही बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. मुस्कान के पिता ने साफ शब्दों में अपनी बेटी की कोई भी मदद करने से इनकार कर दिया है. सौरभ मर्डर केस के हर एक खुलासे चौंकाने वाले हैं. इस खौफनाक वारदात के बाद से सामाजिक तानेबाने पर भी सवाल उठ रहे हैं.
हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान
सौरभ मर्डर केस की तफ्तीश के दौरान पता चला है कि कातिल पत्नी मुस्कान की चाहत हीरोइन बनने की थी. इसके लिए वो एक बार घर से भाग भी चुकी थी लेकिन सौरभ को शायद ये पसंद नहीं था. इस बात को लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था. वो हीरोइन बनना चाहती थी. वो मायानगरी में ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहती थी. वो पैसे और शोहरत को पाना चाहती थी और शायद इसी मंसूबे की चाहत ने उसे कातिल बना दिया.
सौरभ से इतनी नफरत क्यों करती थी मुस्कान
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोजाना मुस्कान और साहिल के एक से एक कारनामे सामने आ रहे हैं. कत्ल की आरोपी जोड़ी मुस्कान और साहिल का सच अब दुनिया के सामने आता जा रहा है. क्या मुस्कान ऐसी थी जो अपने पति को हत्या कर दे? क्या वो वाकई सौरभ राजपूत से इतना नफरत करने लगी थी? और सवाल ये भी है क्या वाकई वो साहिल को इतनी मुहब्बत करने लगी थी कि जीने मरने की कसम खाने वाला ये प्रेमी जोड़ा मरने मारने तक उतर गया?
सौरभ के पैसे पर थी मुस्कान की नजर
कत्ल की इस कहानी के पीछे मुस्कान की हीरोइन बनने की चाहत भी है. सौरभ के भाई बबलू का दावा है कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था और मुस्कान की नजर सौरभ के इसी पैसे पर थी. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी जिसके लिए वो घर से भाग चुकी थी और इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. घर में पहले भी विवाद हो चुका था.
मुस्कान के पड़ोसी भी हैरान
इल्जाम तो ये भी है कि मुस्कान सौरभ के परिवार से हमेशा लड़ती रहती थी. वो सौरभ के परिवार को पूरे मुहल्ले में बदनाम करना चाहती थी. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. मुस्कान की वजह से सौरभ आर्थिक रूप से काफी परेशान था. आजतक की टीम ने मुस्कान के पड़ोसी से भी मुलाकात की. जब कत्ल का खुलासा हुआ तो वो भी हैरान थे. जिस मुस्कान पर उन्हें बेहद भरोसा था, अब उन्हीं पड़ोसियों को यकीन नहीं हो रहा कि उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा.
अलग-अलग रास्तों से मुस्कान के घर आता था साहिल
मुस्कान के पड़ोसी बता रहे हैं कि पहले मुस्कान का व्यवहार सामान्य था, लेकिन उसकी जिंदगी में साहिल के आते ही हालात बदलने लगे. साहिल अलग-अलग रास्तों से मुस्कान के घर आने लगा. कभी दीवार कूदकर, तो कभी आधी रात को. उनकी पड़ोसन कुसुम बता रही हैं कि साहिल का इस तरह आना-जाना उसे अजीब लगता था.
खूनी मोहब्बत का अंजाम
वो साल 2019 था, जब साहिल मुस्कान के संपर्क में आया था. पहले दोनों स्कूल में साथ में पढ़े थे. लेकिन बीच में दूरियां बन गई थीं. फिर 2019 में दोनों की बातचीत शुरू हुई. मेरठ में सौरभ की गैरमौजूदगी में मुस्कान-साहिल एक दूसरे के बेहद करीब आ गए. और फिर वही से उनके दिमाग में पनपी हत्या की खूनी साजिश. अब उस साजिश का अंजाम सबके सामने है.
(साथ में आजतक ब्यूरो)