scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्‍ड डॉन रवि पुजारी ने कबूली वाडिया को धमकी की बात

बीते एक हफ्ते से एक खबर सुर्खियों में छाई हुई है. वह खबर है मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की उनके सबसे अच्छे दोस्त और आईपीएल में उनके पार्टनर नेस वाडिया के साथ संबंधों को लेकर. लेकिन इस बात ने उस वक्त जबरदस्त मोड़ ले लिया, जब इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी का जिक्र होना शुरू हो गया.

Advertisement
X

बीते एक हफ्ते से एक खबर सुर्खियों में छाई हुई है. वह खबर है मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की उनके सबसे अच्छे दोस्त और आईपीएल में उनके पार्टनर नेस वाडिया के साथ संबंधों को लेकर. लेकिन इस बात ने उस वक्त जबरदस्त मोड़ ले लिया, जब इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी का जिक्र होना शुरू हो गया. रवि पुजारी के बारे में कहा जा रहा है कि उसने फोन करके वाडिया को धमकाने की कोशिश की. खुद रवि पुजारी ने आजतक को फोन करके उस सच को बेपर्दा किया है.

Advertisement

अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी ने की आजतक से बात
रवि पुजारी का जिक्र आते ही उन धमकियों का जिक्र होना लाजमी है, जो अक्सर फिल्मी सितारों को दी जाती हैं. लेकिन इस बार खुद रवि पुजारी ने आजतक के सामने कबूल किया है कि उसने ये कॉल धमकी देने के लिए नहीं की. कभी छोटा राजन के करीबी रहे अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने में माहिर है. लेकिन उसने आजतक को फोन करके खुद यह दावा किया कि यह फोन उसने किसी भी तरह की फिरौती के लिए नहीं किया था.

अंडरवर्लड डॉन रवि पुजारी ने खुद कबूल किया कि उसने उस रात वाडिया के दफ्तर पर फोन किया. उसने ये भी कहा कि वो जब चाहे, तब किसी को भी फोन कर सकता है. रवि पुजारी के कबूल करने से पहले ही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, क्योंकि मामला दर्ज करने के लिए उसके पास उस महिला मैनेजर की गवाही काफी थी, जिसने उस रात रवि पुजारी के फोन कॉल्स रिसीव किए थे.

Advertisement

बात इसी जून महीने के दूसरे हफ्ते, यानी 12 जून की रात की है, जब अचानक प्रीति जिंटा सुर्खियों में छा गईं. वो अपनी शिकायत लेकर मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन पहुंच गई थीं. मामला प्रीति और उनके कारोबारी दोस्त नेस वाडिया के साथ रिश्तों में आई तल्खी का था. लिहाजा पुलिस मामले को खंगालने में जुट गई. लेकिन अचानक दो दिन के भीतर इस मामले में जबरदस्त मोड आया और अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी का जिक्र होने लगा. नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया की मैनेजर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने धमकी भरे फोन किए. एक फिल्मी हस्ती के निजी रिश्ते को लेकर अंडरवर्ल्ड सरगना की दिलचस्पी का जिक्र होते ही चारों तरफ खलबली मच गई. सुगबुगाहटें तेज हो गईं और बहस छिड़ गई कि आखिर सच है क्या?

करीब चार दिनों की तफ्तीश के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्स्टॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रवि पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए नुस्ली वाडिया की सेक्रेटरी के बयान को आधार बनाया है. पुलिस की अभी तक की तफ्तीश यही कहती है कि नुस्ली वाडिया के दफ्तर में रवि पुजारी ने तीन बार फोन किया और धमकी दी.

Advertisement

आखिर रवि पुजारी है कौन...
दरअसल रवि पुजारी अंडरवर्ल्ड के उन डॉन में से एक है, जो हिंदुस्तान के बाहर बैठकर ऑपरेट करते हैं. मुंबई पुलिस की मानें, तो रवि पुजारी गाहे-बगाहे बॉलीवुड की हस्तियों को वसूली के लिए धमकी भरे फोन कॉल करता रहता है.

अंधेरी की अंधी गलियों से जुर्म की काली दुनिया में पहुंचने वाले रवि पुजारी ने अंडरवर्ल्ड में शुरुआत की. माफिया डॉन छोटा राजन की सरपरस्ती में उस वक्त वो छोटा राजन का शार्पशूटर था. 1990 के दौरान वो दुबई चला गया और वहां दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के इशारे पर होटल मालिकों और बिल्डरों से वसूली किया करता था. लेकिन जब 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन अलग हुए, तो रवि पुजारी छोटा राजन के साथ बैंकॉक चला गया था. गुरु साट्टम और रोहित वर्मा के साथ ही रवि पुजारी भी छोटा राजन के सबसे करीबी लोगों में शुमार था. लोकिन छोटा राजन की रोहित वर्मा से नजदीकी के चलते गुरु साट्टम और रवि पुजारी छोटा राजन से नाराज रहने लगे. फिर हुआ बैंकॉक में छोटा राजन पर जानलेवा हमला, जिसमें रोहित वर्मा मारा गया. इसके बाद इनके रास्ते कुछ इस कदर जुदा हुए कि अब साथ मिलना नामुमकिन था.

Advertisement

गुरु साट्टम के साथ रवि पुजारी ने जुर्म की अलग कंपनी खोल ली. लेकिन अंडरवर्ल्ड में दोस्ती को दुश्मनी में तब्दील होने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता. एक दिन गुरु साट्टम और रवि पुजारी के रास्ते भी अलग हो गए.

जुर्म की दुनिया के जानकार रवि पुजारी को बड़बोला मानते हैं. हर वारदात के बाद धड़ल्ले से उसकी ज़िम्मेदारी लेना पुजारी की पुरानी आदत है, इसलिए उसने 2004 में कई जानी-मानी हस्तियों पर हमले करवाए और फिर ऐलान किया कि ये सब उसकी कारस्तानी है. शुरुआत हुई 2004 से. 2004 में उसने मुंबई के दीपा बार में हमला करवाया, फिर जुलाई 2005 में वकील माजिद मेमन पर हमला करवाया.

अगस्त 2005 में रवि पुजारी ने संजय कपूर को 50 करोड़ की वसूली की एक धमकी दी. यह धमकी उसने ई-मेल के ज़रिए भेजी थी. उसके बाद 2006 में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट के दफ्तर पर हमला करवाया. इसके बाद तो वक्त-वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को धमकी भरे फोन करने का सिलसिला शुरु हो गया. सितंबर 2011 में सलमान खान के भाई सोहोल खान और प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने भी रवि पुजारी के खिलाफ उनको धमकी देने के मामले दर्ज करवाए. रवि पुजारी ने बोनी कपूर को भी धमकी भरे फोन किए थे. रवि ने मरहूम यश चोपड़ा को भी वसूली के लिए फोन किया था.

Advertisement

इतना ही नहीं, करण जौहर, विवेक ऑबरॉय, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और सलमान खान को भी रवि पुजारी खुद या फिर उसके गुर्गे पैसा वसूली के लिए फोन कर चुके हैं..

रवि पुजारी अब उन अपराधियों में शामिल है, जो विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं. भले ही रवि पुजारी मुंबई को 'डी कंपनी' से सताए जाने की बात करता हो, लेकिन उसका धंधा भी फिरौती और वसूली का ही है. यानी पुजारी का धंधा गंदा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement