scorecardresearch
 

नाबालिग से रेप में फंसे आसाराम बापू

दूसरों को भक्ति और मुक्ति का पाठ पढ़ाने वाले आसाराम बापू अब खुद इस दुनिया के कानूनी झमेलों में फंस गए हैं. मुक्ति का रस्ता दिखाने वाले बापू पर खुद की गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है. बापू पर लगा इलजाम इस बार कहीं ज्यादा संगीन है और देश की सबसे स्मार्ट पुलिस भी उन्हें इस आरोप से मुक्ति देने के कतई मूड में नहीं है.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

दूसरों को भक्ति और मुक्ति का पाठ पढ़ाने वाले आसाराम बापू अब खुद इस दुनिया के कानूनी झमेलों में फंस गए हैं. मुक्ति का रस्ता दिखाने वाले बापू पर खुद की गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है. बापू पर लगा इलजाम इस बार कहीं ज्यादा संगीन है और देश की सबसे स्मार्ट पुलिस भी उन्हें इस आरोप से मुक्ति देने के कतई मूड में नहीं है.

Advertisement

आसाराम बापू पर 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने इलज़ाम लगाया है कि बापू ने ऐन स्वतंत्रता दिवस पर यानी 15 अगस्त को जोधपुर के अपने आश्रम में उसके साथ बलात्कार किया है. दिल्ली के कमला मार्केट थाने में दी गई एक शिकायत में 16 साल की इस लड़की ने ना सिर्फ बापू को अपना गुनहगार बताया है, बल्कि मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत दिए अपने बयान में भी उसने बापू पर ज़ोर-ज़बरदस्ती करने की बात कही है.

लड़की के आरोप लगाने के फौरन बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. मेडिकल में यौन शोषण की बात सही पाई गई है. इसी के बाद दिल्ली पुलिस ने आसाराम बापू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 यानी रेप, धारा 342 यानी गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाना, 506 यानी जान से मारने की कोशिश और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज़ एक्ट यानी पोस्को की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ये सारी धाराएं गैर जमानती हैं.

Advertisement

तो क्या बापू अब गिरफ्तार होंगे? तो इसका जवाब अब जोधपुर पुलिस देगी क्योंकि जुर्म जोधपुर में हुआ है. लिहाजा कार्रवाई भी अब वहीं होगी. पर इतना तय है कि बापू के लिए आने वाले दिन मुसीबत भरे हैं क्योंकि पीड़ित लड़की अब दिल्ली से जोधपुर ही जा रही है.

सत्संग कर करोड़ों में खेलनेवाले आसाराम बापू पर इल्‍जाम और तोहमत कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार उन पर जो आरोप लगे हैं, उसने अब तक दूसरे तमाम इल्‍जामों को पीछे छोड़ दिया है और ये आरोप भी कोई मामूली नहीं, बल्कि ये आरोप है एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का. उस लड़की के यौन शोषण का, जो गई तो थी उनके गुरुकुल में शिक्षा, संस्कार और दीक्षा की आस लेकर, लेकिन लड़की की मानें तो आसाराम ने ना सिर्फ़ उसे निराश किया, बल्कि अकेले में उसके साथ ज्‍यादती तक कर डाली.

छिंदवाड़ा के गुरुकुल में पढ़ाई कर चुकी लड़की के माता-पिता ने इस सिलसिले में दिल्ली के कमला मार्केट थाने में आसाराम के खिलाफ़ जो रिपोर्ट लिखवाई है, वो बेहद संगीन है. इस रिपोर्ट की माने तो आसाराम ने ना सिर्फ उनकी बेटी का यौन शोषण किया, बल्कि इसके बारे में किसी को बताने या मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी.

Advertisement

शिकायत के मुताबिक छिंदवाड़ा के गुरुकुल में पढ़नेवाली इस लड़की के घरवालों को आश्रम की वार्डन ने 8 अगस्त को फोन कर बताया था कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है और फिलहाल बापू ने दूर से ही मंत्र फूंक कर उनकी बेटी को फिलहाल ठीक कर दिया है लेकिन चूंकि उस पर भूत-प्रेत का साया है, उसे पूरी तरह ठीक होने के लिए बापू को अनुष्ठान करना होगा. ये सुन कर लड़की के घरवाले अपनी बेटी को घर लेकर आ गए.

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वे अनुष्ठान के लिए बाबा से मिलना चाहते थे और तब उन्हें बताया गया कि बाबा 14 अगस्त को जोधपुर के आश्रम में मिलेंगे. अब लड़की के माता-पिता अनुष्ठान के लिए अपनी बेटी को जोधपुर लेकर गए. वहां बापू ने उनके ठहरने का इंतजाम करवा दिया और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अनुष्ठान के बहाने उनकी बेटी के साथ उसी आश्रम में ही यौन शोषण किया. लड़की ने जब विरोध किया, तो बाबा ने उसका मुंह बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी.

शिकायत के मुताबिक लड़की डर गई थी. इसके बाद जब पूरा परिवार घर वापस लौटा, तो 17 अगस्त को लड़की ने अपने घऱवालों को सारी बात बताई. उन पर आसमान टूट पड़ा. इसी बीच उन्हें पता चला कि बापू 18 से 20 अगस्त तक दिल्ली के रामलीला मैदान में शिविर कर रहे हैं. इस पर परिवार दिल्ली पहुंचा और उन्होंने रामलीला मैदान के पास कमला मार्केट पुलिस से जाकर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच भी करवाई.
हालांकि आसाराम बापू की प्रवक्ता नीलम दुबे के मुताबिक ये सारे के सारे इल्जाम हवा-हवाई हैं और जल्द ही जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement

बहरहाल, इस संगीन मामले के बाद अब फिलहाल बापू पर गिरफ्तारी का ख़तरा जरूर पैदा हो गया है. हालांकि अब आगे मामले की जांच जोधपुर पुलिस करेगी. क्योंकि लड़की के इलजाम के मुताबिक उसके साथ बलात्कार जोधपुर में हुआ था.

हिंदू परंपरा में संत होना समाज की अच्छाईयों से भी उपर होना माना जाता है लेकिन जब एक संत पर ही बार बार विवादों के बादल घिर कर आने लगें तो संत की शुचिता पर सवाल खड़े होना लाजमी हैं. आसाराम बापू पर यौन शोषण का आरोप असल में उन पर जड़ चुके सिलसिलेवार आरोपों की नई कड़ी है.

सबसे सनसनी खेज मामला सामने आया था जुलाई 2008 में जब आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में पढ़ने वाले दो मासूम बच्चों की लाश आश्रम के साथ से ही बहने वाली साबरमती नदी में मिली. 11 साल के दिनेश वाघेला और दस साल के अभिषेक वाघेला की रहस्यमयी मौत के बाद घरवालों ने इसका जिम्मेदार आश्रम को ठहराया. यहां तक की पुलिस ने भी अपने हलफनामे में आश्रम में चलने वाले काले जादू और दूसरी रहस्यमयी कारस्तानियों का खुलासा किया था.

दो बच्चों की मौत पर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम स्कूल में साढ़े चार साल के बच्चे रामकृष्ण यादव की लाश मिली. इस ख़बर के मिलते ही हडकंप मच गया जो अगले ही दिन बवाल में तब्दील हो गया क्योंकि आश्रम के बाथरुम में एक और बच्चे की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले इस स्कूल के ही नौवीं क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे को पकड़ा, जिसका कहना था कि वो किसी भी हाल आश्रम की कैद से आजा़द होना चाहता था. कई पुलिसवालों के मुताबिक ये बच्चे का ये हाल आश्रम की नारकीय स्थितियों की वजह से हुआ था.

Advertisement

साल 2009 के दिसंबर के महीने आसाराम बापू पर उन्हीं के एक पूर्व भक्त राजू चंडोक ने अपनी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी. वारदात तब हुई थी जब राजू एक रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे और अंधेरे में दो लोगों ने हत्या के इरादे से उन पर गोली चला दी थी. गुजरात पुलिस ने आसाराम को इस मामले में भी नामजद किया था.

इतना ही नहीं संसार को मोह माया से मुक्त होने का भाषण पिलाने वाले आसाराम पर ज़मीन हड़पने का आरोप भी जड़ा गया है. जनवरी 2009 में गुजरात के लैंड डिपार्टमेंट के सर्वे में पता चला था कि आसाराम के आश्रम के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर की करीब 65000 स्कवायर मीटर की जमीन पर अवैध कर लिया गया है. दिसंबर 2009 में ही इस अवैध कब्जे को खाली करने का आदेश भी सुना दिया गया था.

आसाराम आश्रम की दिल्ली ईकाई पर दिल्ली की एक बुजुर्ग महिला सुदर्शन कुमारी ने आरोप लगाया था कि फर्जी दस्तावेजों के जरिये उसका राजौरी गार्डन स्थित घर की एक मंजिल आश्रम की प्रापर्टी बना दिया गया है.

अब एक बार फिर आसाराम बापू सवालों के घेरे में हैं. बड़ी बात ये है कि इस बार उनका आश्रम नहीं बल्कि वो खुद यौन शोषण जैसे संगीन आरोप के निशाने पर हैं. यानी इस बार उनके लिए अपना बचाव करना आसान नहीं होगा.

Advertisement

कभी संत आसाराम के दामन पर दाग लगा तो कभी उनकी जुबान ने उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया. बाबा कई बार कुछ ऐसा बोल गए कि विवाद खड़ा हो गया. दिल्ली निर्भया बलात्कार कांड में जब दिल्ली समेत पूरा देश गैंगरेप की घटना से बेजार था तो 7 जनवरी 2013 को आसाराम ने ऐसा ऊटपटांग बयान दिया कि पूरा देश सन्न रह गया.

बयान पर कोहराम लगा तो बाबा मीडिया पर तोहमत जड़ने लगे कि उनकी बात को गलत तरीके से रखा गया है. बाबा के कारनामे सिर्फ यहीं तक नहीं हैं. आरोपों की पूरी फेहरिस्त है.

कुछ दिनों पहले आसाराम के खिलाफ एक भक्त ने आरोप लगाया कि प्रवचन के दौरान जब उसने बाबा का आशीर्वाद लेने की कोशिश की तो आसाराम ने उसे लात मार दी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

10 अप्रैल 2012 को इंदौर में एक प्रवचन के दौरान आसारान ने अपना आपा खोकर अपने ही एक सेवादार को अपशब्द कहे. उसे पागल सेवागदार कहा और कपड़े उतार उसे शिविर से बाहर भगाने का आदेश दिया.

9 अक्टूबर 2011 को दिल्ली में एक ध्यान शिविर के दौरान बड़बोले बाबा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा कि राहुल गांधी कम बुद्धि वाले बबलू हैं. 27 जून 2011 को आसाराम ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था कि गांधी को देश छोड़कर चले जाना चाहिए था.

Advertisement

पिछली होली के दौरान जब महाराष्ट्र का एक बड़ा इलाका भीषण सूखे की चपेट में था उस वक्त सूरत में भक्तों के साथ होली खेली और हजारों लीटर पानी बर्बाद किया. इसपर आसाराम ने कहा कि हम किसी सरकार या सरकार के बाप से पानी नहीं लेते. वो तो जरूर होली खेलेंगे और महाराष्ट्र में भी उन्होंने होली खेली.

आसाराम और विवाद साथ-साथ चलते हैं. कई बार आसाराम सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादों को हवा देते हैं लेकिन इस बार जो आरोप उन पर लगा है, वो बेहद संगीन है. देखना ये है कि आसाराम इससे कैसे उबरते हैं.

Advertisement
Advertisement