scorecardresearch
 

गुरुग्राम में मॉडल की हत्या से सनसनी, BMW में शव लेकर आरोपी फरार, गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर में थी गवाह

गुरुग्राम के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर हुई है. युवती मॉडलिंग करती थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी दिव्या के शव को लेकर BMW में लेकर फरार हो गया.

Advertisement
X
दिव्या पाहुजा (फाइल फोटो)
दिव्या पाहुजा (फाइल फोटो)

गुरुग्राम के एक होटल में 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर हुई है. युवती मॉडलिंग करती थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी दिव्या के शव को लेकर BMW में लेकर फरार हो गया. दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी. पुलिस ने इस केस में होटल के मालिक अभिजीत सिंह, प्रकाश और इन्द्राज को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसने अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के 2 साथी मृतका के शव को अभिजीत की ब्ल्यू कलर की BMW DD03K240 कार की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. 

क्या है कमरा नंबर 111 की मिस्ट्री

2 जनवरी की अलसुबह 4 बजकर 18 मिनट पर अभिजीत, एक युवती और एक अन्य के साथ होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा. जहां से वे तीनों कमरा नंबर 111 में गए. फिर 2 जनवरी की रात 10:44 बजे अभिजीत और अन्य आरोपी दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर घसीटते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

अभिजीत, एक महिला और एक युवक होटल में एंट्री करते दिख रहे हैं... देखें वीडियो
 

BMW से दिव्या का शव लेकर फरार हुए आरोपी

BMW में सवार दोनों आरोपी दिव्या के शव को कहां लेकर गए हैं, इसे लेकर क्राइम ब्रांच की कई टीमें पंजाब और अन्य इलाकों में रेड कर रही हैं, हालांकि गुरुग्राम पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज हैं, उनमें हत्यारोपी अभिजीत और दो अन्य दिखाई दे रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर होटल मालिक अभिजीत सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गैंगस्टर संदीप गाडोली (फाइल फोटो)

गैंगस्टर केस की मुख्य गवाह थी दिव्या

बता दें कि दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी. लिहाजा दिव्या के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि वारदात 2 जनवरी को देर रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा नाम की युवती दिल्ली के कारोबारी और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत के साथ घूमने गई थी.

Advertisement

आरोपी एक चादर में दिव्या का शव लपेटकर घसीटते हुए ले जा रहे हैं... देखें वीडियो
 

'अभिजीत दिव्या के बारे में बताने से आनाकानी करने लगा'

मृतका की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिव्या से उसकी बात 2 जनवरी की सुबह तक हुई, लेकिन रात होते ही उसका नंबर नॉट रीचेबल आने लगा. मृतका की बहन ने शक के आधार पर जब होटल मालिक अभिजीत को फोन किया, तो उसने दिव्या के बारे में कुछ भी बताने से आनाकानी शुरू कर दी. मृतका की बहन ने बताया कि मेरी बहन गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी. उन्होंने आरोप लगाया कि गैंगस्टर की बहन और भाई ने साजिश रचकर मेरी बहन की हत्या अभिजीत और उसके अन्य साथियों से करवा दी. 

'पुलिस को बरगला रहा था अभिजीत'

एसीपी सिटी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब मामले की तफ़्तीश शुरू की तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए.. एसीपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी अभिजीत पुलिस को बरगलाने में लगा था, लेकिन जैसे ही होटल के सीसीटीवी चेक किए तो उसमें हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement