scorecardresearch
 

मौत से पहले वीडियो बनाकर दी गवाही, लेकिन अब तक नहीं मिला इंसाफ

एक लड़की ने मौत से पहले आखिरी गवाही दी . गवाही उन गुनाहगारों के खिलाफ जिनकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया. इसके बाद उसने मौत से हाथ मिला लिया और मरने से पहले वो अपनी मौत का सच खुद कैमरे में कैद कर गई.

Advertisement
X

एक लड़की ने मौत से पहले आखिरी गवाही दी . गवाही उन गुनाहगारों के खिलाफ जिनकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया. इसके बाद उसने मौत से हाथ मिला लिया और मरने से पहले वो अपनी मौत का सच खुद कैमरे में कैद कर गई.

Advertisement

मौत से पहले बनाया अपना वीडियो
'प्लीज उन्हें बचने मत देना' अपनी मौत के गुनहगारों के लिए इस आखिरी इच्छा के साथ रोहिणी की रहने वाली 23 साल की नेहा ने मौत को गले लगा लिया. सेक्टर-16 की रहने वाली नेहा ने जिंदगी के बहुत सपने देखे थे और उनको पूरा करने के लिए वो मेहनत भी कर रही थी. लेकिन एक झटके में सबकुछ बदल गया. हालांकि जाते-जाते नेहा उन गुनहगारों का नाम भी एक वीडियो में दर्ज कर गई.

आखिर क्या थी वजह?
उसकी मौत को डेढ़ महीने का वक्त गुजर चुका है लेकिन नेहा की आखिरी इच्छा अब तक पूरी नहीं हुई है. नेहा के गुनाहगार अब भी जेल की सलाखों से दूर हैं. परिवार हर रोज नेहा के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा है. ऐसा क्या हुआ था जो नेहा ने मौत को गले लगा लिया, हंसने खेलने वाली नेहा के लिए जिंदगी क्यों बोझ बन गई थी और वो कौन है जिन्हें सजा दिलाने की बात नेहा ने अपने सुसाइड वीडियो में कही थी?

Advertisement

मौत को गले लगाने से पहले नेहा अपनों पर प्यार लुटाना नहीं भूली. उसने कहा था, 'पापा आई लव यू, मम्मी आई लव यू, भैया आई लव यू.'

उसने वीडियो में कहा
'मां. मैं बहुत परेशान हूं. मां मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता. मैं ऐसे नहीं मरूंगी. अपनी मौत का ज़िंदा सबूत छोड़ जाऊंगी. मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ उमर और शिखा है. दोनों ने मुझे बहुत टॉर्चर किया है बहुत मेंटली प्रेशर दिया. मरने के लिए बोला उमर ने मुझे सुसाइड अटेंप्ट के लिए बोला. उसने मुझे बोला मर जा तू और उसने मुझे बहुत उलटा-पुल्टा बोला. बहुत यूज किया मुझे बहुत बहुत बहुत ज्यादा टॉर्चर किया. इसलिए से मैं सुसाइड अटेंप्ट कर रही हूं.'

दोस्तों को उधार दिए थे पैसे
29 मई 2014 को रात के करीब 11 बजे नेहा ने हमेशा के लिए अपने बेरहम दोस्तों से और इस दुनिया से बहुत दूर जाने का फैसला कर लिया. नेहा ने बाथरूम के शावर से लटककर अपनी जान दे दी. परिवार वालों का कहना है कि नेहा बेहद तनाव में थी.

दोस्तों की बात को दिल से लगाकर मौत को गले लगाने वाली नेहा की मौत की वजह थी, 1,10,000 रुपये. परिवार के मुताबिक नेहा ने अपने दोस्त को यह रकम उधार दी थी. परिवार वालों का कहना है कि आत्महत्या से कुछ दिनों पहले नेहा ने अपने पैसे मांगे तो उसके दोस्तों ने भला-बुरा कहते हुए उससे कह दिया कि वह अपनी जान भी दे दे, तो भी पैसे वापस नहीं मिलेंगे.

Advertisement

LLB की पढ़ाई करने वाली नेहा ने अपनी मां से परेशानी का ज़िक्र भी किया. मां ने समझाया कि पैसे वापस मिल जाएंगे फिक्र की कोई बात नहीं. लेकिन नेहा के दोस्त उसे मौत को गले लगाने के लिए कहते रहे.

वकालत करना चाहती थी नेहा
नेहा की आंखों में हजारों सपने थे. वह जूडो की माहिर खिलाड़ी थी. इवेंट मैनेजमैंट का कोर्स कर चुकी थी और एलएलबी की पढ़ाई पूरी करके वकालत करना चाहती थी. लेकिन उसकी ज़िंदगी एक ऐसे मोड़ पर आकर अचानक ख़त्म हो गई, जहां सिर्फ आंसू बचे हैं.

नेहा की मौत को डेढ़ महीने का वक्त बीच चुका है लेकिन कानूनी पेचीदगियों के चलते नेहा के गुनाहगारों के खिलाफ अभी तक कोई कारवाई नहीं हो पाई है . नेहा की मौत के बाद अब नेहा के परिवार का एक ही मकसद रह गया है और वो है नेहा के गुनहगारों को सजा दिलाना. नेहा की मौत को डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिला है. पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कारवाई को आगे नहीं बढ़ाया है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
कानून के जानकार मानते हैं कि ऐसे मामलों में जब तक सुसाइड नोट या फिर किसी वीडियो की जांच नहीं हो जाती और उसके सही होने की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने से बचती है . नेहा की मौत के बाद बाहरी दिल्ली के डीसीपी भी यही कह रहे हैं कि वो मामले की जांच कर रहे है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामला आगे बढ़ पाएगा . हालांकि पुलिस के इस रवैये से नेहा के परिवार वाले खुश नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement