scorecardresearch
 

मोस्ट वॉन्टेडः इस गैंगस्टर ने कराई थी बिहार में इंजीनियरों की हत्या

बिहार का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मुकेश पाठक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. उसी के इशारे पर दरभंगा जिले में उगाही की रकम नहीं देने पर एक सड़क निर्माण कम्पनी के दो इंजीनियरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले से कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक का नाम सुर्खियों में आ गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने गैंगस्टर मुकेश पाठक को झारखंड से गिरफ्तार किया है
पुलिस ने गैंगस्टर मुकेश पाठक को झारखंड से गिरफ्तार किया है

Advertisement

नाम- मुकेश पाठक

जन्म स्थान- बिहार

राष्ट्रीयता- भारतीय

पत्नी- पूजा पाठक

काम- उगाही, अपहरण, ठेकेदारी, अवैध वसूली, सुपारी लेकर हत्या करना

आरोप-

बिहार में आपराधिक गतिविधियों का संचालन.

इंजीनियरों की गोली मार कर हत्या करना.

जबरन उगाही, हत्या और अपहरण का कारोबार.

काले कारनामें-
बिहार का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मुकेश पाठक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. उसी के इशारे पर दरभंगा जिले में उगाही की रकम नहीं देने पर एक सड़क निर्माण कम्पनी के दो इंजीनियरों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले से कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक का नाम सुर्खियों में आ गया था. गौरतलब है कि मुकेश पाठक जुलाई 2015 में शिवहर में पुलिस हिरासत से भाग निकला था. उसके बाद 7 दिसंबर 2015 को मुकेश पाठक ने निजी बिजली कंपनी के सुपरवाइजर उमा शंकर सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच करने के लिए SP शिवदीप लांडे के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था.

Advertisement

मुकेश पाठक

2015 में फरार होने से पहले जेल में मुकेश की मुलाकात लेडी गैंगस्टर पूजा से हुई थी. दोनों बिहार की शिवहर मंडलकारा जेल में थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी का इरादा कर लिया और 14 अक्टूबर 2013 को जेल में ही मुकेश ने पूजा से विधि-विधान के साथ शादी कर ली थी.

मुकेश पत्नी पूजा के साथ

मुकेश पाठक और उसकी पत्नी पूजा अक्सर जेल में मिलने की कोशिश करते रहते थे. इसी दौरान 13 जून 2015 को जेलकर्मियो के सहयोग से मुकेश पाठक और पूजा को असिस्टेंट जेलर के ऑफिस में मिलने का मौका मिल गया. दोनों के बीच संबंध भी बने. इसके बाद मुकेश 20 जुलाई 2015 को शिवहर सदर अस्पताल में पुलिसवालों को नशीला पदार्थ खिलाकर भाग निकला था. उसी के बाद उसकी पत्नी पूजा अचानक बीमार हो गई थी. जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों को पता चला कि वह 12 हफ्ते की गर्भवती थी. उसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया था.

Advertisement
Advertisement