लुधियाना का मोस्ट वांटेड सीरियल किलर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा ही गया. जगराओं तहसील के इस हत्यारे ने आठ लोगों की हत्या की बात मान ली है. पुलिस ने बुधवार को उसे शिमलापुरी से गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक, बलविंदर सिंह नाम के इस कथित सीरियल किलर ने लुधियाना में तीन, अमृतसर में एक, आगरा में दो और मथुरा में दो मर्डर किया है. सभी हत्याएं लूटपाट की नियत से की गई थीं.
डीसीपी नवीन सिंगला के मुताबिक, बलदेव इन दिनों हुलिया बदलकर शिमलापुरी स्थित एक साइकिल की दुकान पर काम कर रहा था. उसके खिलाफ छह हत्याओं के मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने सभी हत्याएं कबूल लीं.