scorecardresearch
 

17 साल बाद फिर घाटी में दहशत बनकर लौटा ये मोस्ट वांटेड आतंकी

मुश्ताक अहमद जरगर नाम का ये कुख्यात आतंकवादी पहली बार 1992 में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल 12 अगस्त 1989 में इस आतंकी ने भारत के तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद को अगवा कर लिया था. उसे रिहा करने के बदले इस आतंकी ने पांच आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की थी. जिसे सरकार ने मान लिया था.

Advertisement
X
इस आतंकी ने एसएसबी के जवानों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है
इस आतंकी ने एसएसबी के जवानों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है

Advertisement

नाम          - मुश्ताक अहमद जरगर

पिता का नाम  - अज्ञात

माता का नाम  - अज्ञात

जन्म         - 1967

राष्ट्रीयता      - भारतीय

जन्मस्थान     - जामा मस्जिद इलाका, नौहट्टा, श्रीनगर (कश्मीर)

संगठन        - अल-उमर-मुजाहिदीन

काम          - आतंकवाद को बढ़ावा और दहशतगर्दी

Must Read: भारत के इस दुश्मन आतंकी ने दी थी अजमल कसाब को ट्रेनिंग

आरोप-

40 से ज्यादा हत्या के आरोप

कश्मीर में आतंकवाद को बढावा देना

भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन

भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचना

ज़रूर पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है ये आतंकी

काले कारनामे-
मुश्ताक अहमद जरगर नाम का ये कुख्यात आतंकवादी पहली बार 1992 में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल 12 अगस्त 1989 में इस आतंकी ने भारत के तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद को अगवा कर लिया था. उसे रिहा करने के बदले इस आतंकी ने पांच आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की थी. जिसे सरकार ने मान लिया था. मुश्ताक ने अकेले श्रीनगर में ही कई हत्या की वारदातों को अंजाम दिया. उसका शिकान बनने वालों में भारत के कई हाईरैंक अधिकारी भी शामिल थे.

Advertisement

जरगर

15 मई 1992 को जरगर सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया था. पहली बार उसे गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका संगठन अल-उमर-मुजाहिदीन खत्म हो गया. लेकिन दिसंबर 1999 में आतंकवादियों ने भारतीय विमान (फ्लाइट 814) को अगवा कर लिया. विमान का अपहरण कर उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया. विमान को छुड़ाने के लिए भारत सरकार ने 31 दिसंबर 1999 की रात मसूद अजहर के साथ मुश्ताक जरगर को भी रिहा कर दिया. रिहा होने के बाद वो पाकिस्तान चला गया. वहां रहकर वो लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचने लगा. कश्मीर में लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता रहा. बताया जाता है कि कश्मीरी पंडितों को वहां से भगाने में भी उसका हाथ था.

जरगर का आतंकी संगठन करीब 20 साल बाद एक बार फिर से हरकत में आ गया है. श्रीनगर के पास जकूरा इलाके में शुक्रवार की रात सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जरगर के आतंकी संगठन अल-उमर-मुजाहिदीन ने ही ली है. इस हमले में राजस्थान का रहने वाला एक जवान शहीद हो गया जबकि 8 जवान जख्मी हो गए.

Advertisement
Advertisement