एक पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़ा होता था. झगड़े के दौरान पत्नि हमेशा यही धमकी देती कि वो अपनी जान दे देगी. दोनों में फिर एक दिन झगड़ा होता है. पर इस बार पत्नी सचमुच खुद पर मिट्टी का तेल डाल लेती है. माचिस उसके हाथ में है. पत्नी तब किचेन में थी और पति किचेन के बाहर. तभी पति अचानक बेबसी में मोबाइल उठाता है और पत्नी के घर वालों को कॉल करता है. इधर, वो फोन पर रोते हुए घर के हालात बता रहा था. उधर, ठीक उसी वक्त अचानक उसकी पत्नी माचिस की तीली जला लेती है. अब आगे सब कुछ लाइव था.
कुलदीप- ये देखो ये हाथ में माचिस रखकर बैठी है और क्या कर रही है अब. अभी दरवाज़ा खोला और ये भैय्यू गिर गया. भैय्यू भी अंदर था. और ये मिट्टी के तेल में पूरी नहाई हुई है. दिखा दूं चाहे तो. वीडियो कॉलिंग पर.
संजय- मतलब मिट्टी के तेल में नहाया है.
कुलदीप- हां.
संजय- और माचिस लिए हुए है.
कुलदीप- हां हाथ में है माचिस.
संजय- क्या हो गया इसको यार.
कुलदीप- और ये आग लगा रही हैं और लग गई है.
संजय- काहे में.
पति अभी अपनी पत्नी के मौसा को फोन कर के उसके बर्ताव की शिकायत कर ही रहा था कि अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज़ आने लगी. किचन में बंद उसकी पत्नी धू-धूकर ज़िंदा जलने लगी. उसकी चीखें उस फोन पर साफ सुनाई दे रही थी. जिसे पति कुलदीप ने पत्नी कल्पना के मौसा संजय को किया था.
संजय- हैलो
कुलदीप- हैलो.. अरे मौसा जी बोल रहे हैं.
संजय- हूं.
कुलदीप- मौसा जी बहुत पाखंड कर रही है ये अति गंध मचा दी है.. पूरी वॉशिंग मशीन बाहर फेंक दी और ये सब बाहर फेंक दिया है.
संजय- क्यों.
कुलदीप- अब पता नहीं.. अंदर से गेट लगाकर गैस की टंकी चालू कर के माचिस मांग रही है शीनू से.. चिल्ला चिल्ला कर.. पापा मम्मी तो है नहीं.. यहां अंदर है नहीं कोई.
संजय- कहां किचन में?
कुलदीप- पता नहीं अब.. मैं तो बाहर था.. गेट बाहर से लगा हुआ है अब.. ये पूरा सामान बाहर फेंक कर रखा है उन्होंने.
संजय- घर पर कोई नहीं है क्या.
कुलदीप- कोई भी नहीं है ना.. सब लोग तो दमोह गए हुए हैं.
संजय- आप अकेले ही हो.
कुलदीप- हां..
कुलदीप- यही नाटक.. हमेशा से होता रहता है.. और पहली बार थोड़ी हुआ है ये.. ये हमेशा की प्रोब्लम है.. अब क्या करें.. क्या नहीं करें हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है.
आग में ज़िंदा जलती महिला की ये दर्दनाक वारदात मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में तिवारी कॉलोनी की है. पति कुलदीप अभी घर लौटा ही था कि उसने क्या देखा कि उसकी पत्नी कल्पना किचन को अंदर से लॉक कर के खुद पर मिट्टी का तेल डाल रखा है.. और हाथों में माचिस लिए वो धमका रही है.. आग लगा लूंगी.
संजय- हैलो..
संजय- हैलो..
संजय- अरे यार इसने तो आग लगा ली है.
कल्पना की मौसी- किसने.
संजय- कल्पना ने.
कल्पना की मौसी- क्यों.
संजय- मिट्टी के तेल में नहाई है वो.. कुलदीप का फोन आया.. फोन चालू है.
कल्पना की मौसी- क्यों भईया.
संजय- बहुत भयानक आवाज़ आ रही है.
अगले 5 मिनट तक फोन पर चीखने चिल्लाने की भयानक आवाज़ यूं ही फोन पर आती रही. फिर ना कल्पना का पति कुलदीप फोन पर आया. और ना फिर उससे बात हो पाई. बस फोन के दूसरी तरफ से चीखने चिल्लाने की आवाज़ ही आती रही.
9 फरवरी 2019, रात के 10:30 बजे
होशंगाबाद की तिवारी कॉलोनी में रहने वाला कुलदीप खाने का कुछ सामान लेकर घर में घुसा ही था कि उसे अपने 2 साल के बेटे शीनू की आवाज़ सुनाई दी. उसने उसे ढूंढने की कोशिश की तो देखा कि वो कल्पना के साथ किचन में बंद है. और कल्पना मिट्टी के तेल में नहाई हुई हाथों में माचिस लिए खड़ी है.
कुलदीप- क्या करूं मेरे को समझ नहीं आ रहा है.
संजय- घर पर कोई नहीं है क्या.
कुलदीप- कोई भी नहीं है ना.. वो सब लोग तो दमोह गए हुए हैं.
संजय- आप अकेले ही हो.
कुलदीप- ये देखो ये हाथ में माचिस रखकर बैठी है. और क्या कर रही है अब. अभी दरवाज़ा खोला और ये भैय्यू गिर गया.. भैय्यू भी अंदर था. और ये मिट्टी के तेल में पूरी नहाई हुई है. दिखा दूं चाहे तो वीडियो कॉलिंग पर.
बकौल पुलिस उस रात 26 साल की कल्पना का पति कुलदीप गढ़ेवाल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.. ये झगड़े अक्सर हुआ करते थे. लिहाज़ा चीख चिल्लाहट के बावजूद पड़ोसियों ने भी ध्यान नहीं दिया. मगर जिस वक्त कल्पना बुरी तरह से जल रही थी और चीख रही थी. उस वक्त कुलदीप मोबाइल फोन पर उसके मौसा से बात कर रहा था. वो बार बार मौसा से उसके बर्ताव की शिकायत कर रहा था. तभी अचानक ये वारदात हो गई.
कुलदीप- ये देखो ये हाथ में माचिस रखकर बैठी है. और क्या कर रही है अब. अभी दरवाज़ा खोला और ये भैय्यू गिर गया. भैय्यू भी अंदर था. और ये मिट्टी के तेल में पूरी नहाई हुई है. दिखा दूं चाहे तो वीडियो कॉलिंग पर.
संजय- मतलब मिट्टी के तेल में नहाया है.
कुलदीप- हां.
संजय- और माचिस लिए हुए है.
कुलदीप- हां हाथ में है माचिस.
संजय- क्या हो गया इसको यार.
कुलदीप- और ये आग लगा रही हैं और लग गई है.
संजय- काहे में.
फिर अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज़ें आने लगती हैं. जब तक लोग मौके पर पहुंचते. और कल्पना को अस्पताल ले जाया जाता तब तक वो बुरी तरह से जल चुकी थी. और अगले दिन सुबह यानी रविवार 10 फरवरी को कल्पना ने ज़िला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने कुलदीप और कल्पना के मौसा संजय के बीच हुई बाचतीच की रिकॉर्डिंग अपने कब्ज़े में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है. साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि कल्पना ने क्या वाकई आत्महत्या की या फिर उसे मारा गया. एक सवाल ये था कि जिस वक्त कल्पना धूं-धूकर जल रही थी. उस वक्त कुलदीप क्या कर रहा था. क्या उसने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. बकौल कुलदीप ना सिर्फ उसने कल्पना को बचाने की कोशिश की बल्कि इस कोशिश में वो भी जल गया और मृतका का पति कुलदीप भी अस्पताल में इलाज करा रहा है.
हालांकि कल्पना के घरवाले कुलदीप पर कल्पना की हत्या करने के आरोप लगा रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं किसी प्लानिंग के तहत कुलदीप ने कल्पना के मौसा संजय को फोन कर उसकी चीखें तो नहीं सुनवाई. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.