scorecardresearch
 

एक ऐसा गांव जहां बिकता है बचपन, बच्चों की दी जाती है चोरी की ट्रेनिंग

आज से करीब 2 महीने पहले दिल्ली में बच्चों से चोरी कराने की कई वारदातें सामने आई थीं. वो अधूरी थी. क्योंकि इस मामले की तफ्तीश अभी भी जारी है. मगर आज हम आपको इस कहानी का पूरा सच बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसा सच है जो देश को सोचने पर मजबूर कर देगा. क्योंकि मामला सिर्फ चोरी भर या मुट्ठी भर चोरों का नहीं है. बल्कि हिंदुस्तान के बचपन और उस बचपन के भविष्य की चोरी का है. दिल्ली से महज 700 किलोमीटर की दूरी पर एक इलाका ऐसा है, जहां बाकायदा बचपन चोरी के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं.

Advertisement
X
गुलखेड़ी गांव में खुलेआम जुए के अड्डे चलते हैं
गुलखेड़ी गांव में खुलेआम जुए के अड्डे चलते हैं

Advertisement

आज से करीब 2 महीने पहले दिल्ली में बच्चों से चोरी कराने की कई वारदाते सामने आई थीं. वो अधूरी थी. क्योंकि इस मामले की तफ्तीश अभी भी जारी है. मगर आज हम आपको इस कहानी का पूरा सच बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसा सच है जो देश को सोचने पर मजबूर कर देगा. क्योंकि मामला सिर्फ चोरी भर या मुट्ठी भर चोरों का नहीं है. बल्कि हिंदुस्तान के बचपन और उस बचपन के भविष्य की चोरी का है. दिल्ली से महज 700 किलोमीटर की दूरी पर एक इलाका ऐसा है, जहां बाकायदा बचपन चोरी के ट्रेनिंग कैंप चलाए जाते हैं.

मासूमों के हाथ, शातिरों का दिमाग
सबको पता है कि देश के बड़े शहरों में जब-जब शहनाई के बीच सन्नाटा पसरे तो समझ लीजिए चोरी हो चुकी है. शादी में होने वाली चोरी से बचने के लिए सिक्युरिटी गार्ड भी लगा लीजिए लेकिन हाथ कुछ नहीं लगेगा. और जब तक सीसीटीवी खंगालेंगे तब तक देर हो चुकी होगी. नन्हें हाथों से साफ किया गया वो कीमती सामान देश के बीहड़ों से होता हुआ. एमपी के राजगढ़ के गुलखेड़ी गांव में पहुंच चुका होता है. हम इसी बात पर अफसोस करते रह जाते हैं कि ज़माना बड़ा खराब है. अब तो बच्चे भी चोरी करने लगे हैं. अब तक भी अगर आंखें नहीं खुली हैं तो खोल लीजिए. क्योंकि इन वारदातों को अंजाम देने वाले हाथ भले ही मासूमों के हों मगर इसके पीछे दिमाग शातिरों का है. नैट

Advertisement

लाखों में बच्चों को सौदा करता है गैंग
शायद ही कोई ऐसी स्टेट बची होगी जहां इन्होने चोरी नहीं की होगी. देखिए ये छोटे बच्चे रहते है. बच्चे जिनके होते हैं वही उन बच्चों को बेच देते हैं या फिर ठेके पर देते हैं. बच्चों का सौदा लाखों रुपये में होता है या फिर चोरी के माल मे आधा हिस्सा इनकी कीमत होती है. फिर वे इनसे कुछ भी काम करवाते हैं. जहां भी बच्चे पकड़े जाते हैं तो खरीदार या ठेकेदात बताते हैं कि बच्चे उसी के हैं. इनके साथ बड़े बच्चे जाते हैं, जो सर्च करते हैं कि कहां-कहां शदियां हो रही है. कहां क्या हो रहा है. उसी तरह के गैटप में बच्चों को तैयार करके वहां भेज दिया जाता है. एक-एक करके बात करेंगे तो शायद आपको ज़्यादा आसान तरीके से इस सिंडीकेट की करतूतें समझ आएंगीं.

दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं कई मामले
दो महीने पहले दिल्ली पुलिस के हाथ पांच आरोपी लगे थे. इन्हीं से पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि एमपी के राजगढ़ के गुलखेड़ी गांव से ऑपरेट होने वाला ये गैंग दरअसल ऑल इंडिया लेवल का है. और इनकी एक्टीविटी इतनी तेज़ है कि सिर्फ़ कुछ महीनों में ही एनसीआर में इस गैंग ने कई दर्जन वारदातों को अंजाम दे डाला. 15 वारदातें तो ऐसी हैं जिनकी एफआईआर दर्ज हैं. ज़हन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि गैंग कितना भी शातिर क्यों न हो. मगर बच्चों पर ऐतबार कैसे किया जा सकता है. कैसे कोई गैंग सिर्फ इस बिना पर फलफूल सकता है. यकीनन हैरानी होती है. लेकिन ये गैंग जिस तरह से काम करता है. वो उससे भी अजीब है. गैंग में किसी भी बच्चे को यूं ही शामिल नहीं कर लिया जाता है. बल्कि भर्ती का यहां बाकायदा एक सिस्टम है.

Advertisement

लिखित में होता है बच्चों का कॉन्ट्रैक्ट
गैंग के लोग सिर्फ तेज़ तर्रार बच्चों का सेलेक्शन करते हैं. इनके मां-बाप से इन्हें बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट पर लिया जाता है या फिर खरीद लिया जाता है. इसके बाद इन बच्चों को गुलखेड़ी गांव में ट्रेनिंग दी जाती है. फिर ट्रेनिंग पूरी होने पर बड़े शहरों में पार्टियों-शादियों में इनसे चोरी कराई जाती है. हमने आपको उस लिखित कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बताया हैं. जो इस गैंग के लोग बच्चों के मां-बाप से करते हैं. एक सरसरी निगाह इस कॉन्ट्रैक्ट पर डाले तो उसमें लिखा है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष को अपने 12 साल के छोटे से बेटे को बतौर एडवांस एक साल के लिए सिर्फ़ इसलिए ठेके पर दे रहा है. ताकि उसका बेटा शादी-विवाह की पार्टियों में भीड़ के बीच से कीमती चीज़ें उड़ा सकें और चोरी के इन सामानों का बराबर-बराबर बंटवारा होगा.

बच्चों के असली मां बाप तक नहीं पहुंच पाती पुलिस
इनके मां बाप खुद इनके पकड़े जाने का डर रहता है.उन्हें लगता है कि वे फंस जाएगें. बच्चे को ठेके पर देने के बाद गैंग की जिम्मदेरी हो जाती है. पकड़े जाने पर पुलिस असली मां बाप का पता नहीं लगा पाती या वेरिफाई नहीं कर पाती. पुलिस को पता नहीं चलता कि वास्तव में ये बच्चे किसके हैं. जब पुलिस गांव में जाती है तो वहां कोई भी गावं की वोटर लिस्ट लेकर खड़ा हो जाता है कि यहां का बच्चा है या वहां का. लेकिन ये लोग फंसते है लॉ की टैक्निकैलिटी में. इस काम को अंजाम तो बड़े भी दे सकते हैं लेकिन बच्चे के लिए राहत ये है कि वह जल्दी ही छूट जाते हैं. जल्दी जमानत भी हो जाती है.

Advertisement

बच्चों से चोरी कराने के फायदे
इन शातिरों को बच्चों से चोरी कराने में कई फायदे होते हैं. तो बस गिनते जाइये उन फायदों को जो इस गैंग को नन्हें बच्चे करा सकते हैं. बच्चों के लिए किसी भी पार्टी में घुसना आसान होता है. ये महिलाओं में आसानी से शामिल हो जाते हैं. बच्चों के लिए चोरी करना भी आसान होता है. किसी को बच्चों पर शक भी नहीं होता. पकड़े जाने पर बच्चे पिटने से बच जाते हैं. बाल अपराधियों का क़ानून भी बेहद उदार है. बच्चे जेल के बजाए रिमांड होम में भेजे जाते हैं.

वारदात करके निकले तो पकड़ना मुश्किल
अब चूंकी ये काम बेहद बड़े पैमाने पर और सिस्टेमैटिक तरीके से होता है. लिहाज़ा गैंग भी फुलप्रूफ़ तरीके से काम करता है. चोरी के लिए शादी या पार्टी में भेजने से पहले बच्चों को तैयार किया जाता है. उन्हें बाकायदा महंगे कपड़े पहनाए जाते हैं. ताकि शक़ की गुंजाइश कोई न हो. मौके पर गैंग की कार रेडी कंडीशन में रहती हैं ताकि वारदात होते ही रफूचक्कर हुआ जा सके और बच्चे अगर पकड़ में आ भी जाते हैं तो उन्हें छुड़वाने के लिए हर शहर में इनके वकील भी होते हैं. मगर एक बार ये वारदात करके निकल गए तो फिर इन्हें पकड़ पाना वाकई में मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है.

Advertisement

गुलखेड़ी गांव में नाकाम हो जाता है कानून
पुलिस सब जानती है कि ये बच्चे कहां से आए हैं. इन्हें किसने ट्रेनिंग दी है. और गैंग कौन चला रहा है. मगर फिर भी पुलिस गुलखेड़ी जाकर बेबस हो जाती है. दरअसल, थाने के आंकड़े बताते हैं कि करीब 5 दर्जन वॉरेंट यहां महीनों से पड़े हुए हैं, जिनकी तामील तक नहीं हुई और देश की शायद ही किसी सूबे की पुलिस हो जो यहां आरोपियों को पकड़ने के लिए न आई हो मगर जितनी गर्मजोशी से वो यहां आती है. उतनी ही मायूस होकर खाली हाथ लौट जाती है. पता नहीं ऐसा क्या हो जाता है कि गुलखेड़ी की चौखट पर कदम रखने के बाद अदालती फरमान नाकाम और कानून बेबस होकर रह जाता है.

गांव में खुलेआम होता है लाखों का जुआ
जहां पुलिस नहीं घुस पाती वहां हमारे लिए घुस पाना तो ज़ाहिर है बेहद मुश्किल था. खुफिया कैमरे के साथ ही सही मगर आज तक ने ये कोशिश की. हमारी टीम जानना चाह रही थी कि आखिर क्या है इस गांव में कि पुलिस यहां आकर बेबस हो जाती है.. लोगों से बात करके वजह जानने के अलावा हमारे पास चारा भी कोई था नहीं. मगर हमारे खुफिया कैमरे में हम किसी की बातचीत रिकार्ड कर पाते. उससे पहले ही उसमें अजीबो-गरीब तस्वीरें रिकॉर्ड होनी शुरू हो गईं. गली-गली में जुए के अड्डे चल रहे थे. जिधर देखो उधर ताश की गड्डियां पीस जा रही थीं. जीत के लिए हज़ारों लाखों के नए नोटों से बाज़ी लग रही थी. पूरे गांव को खुल्लमखुल्ला कसीनों बना दिया गया था. सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े होकर नियम-कानून को बेअसर करने वाला खुल्ला खेल रहे थे.

Advertisement

पुलिस को मार के भगा देते हैं ग्रामीण
वजह जानने की कोशिश की गई तो सच पूछिए हालात जानकर बुरा लगा. गांव के देव नारायण नाम के एक शख्स ने बताया 'पुलिस क्या कर लेगी. पुलिस कुछ नहीं कहती है. पुलिस के लट्ट पड़ेगें. पुलिस क्या कर लेगी. पुलिस को कई बार मार कर भगाया है. यहां पुलिस नहीं आती है, यहां पुलिस-वुलिस की धमकी नहीं चलती. काई बार लट्ट पड़े है काई बार ठोके हैं. यहां डरता वरता कोई नही है.' जब उनसे पूछा गया कि ये गैरकानूनी काम है तो उनका जवाब था कि गैरकानूनी है तो कौन देख रहा है. क्या कर लेगा कोई. अजीब गांव है ये. जो है तो हिंदुस्तान में मगर उसका कानून यहां चलता नहीं. अगर कानून की यहां जगह नहीं तो फिर यहां चलती किसकी है.

लोकल पुलिस लेती है पैसा
आज तक के कैमरे में जो रिकार्ड हुआ वो बोल तो नहीं सकते मगर आपको सुना सकते हैं. तो सुनिए पूरे देश की पुलिस के लिए सिरदर्द बनी एमपी के इस गांव में चलती किसकी है. थाने का एसएचओ कहता है 'हां क्या करना है क्या नही करना है ज्यादात्तर मामलों में पुलिस पैसा लेती है पैसा लिया और चली गई. मुझे आये हुए आठ नौ महीने हो गए हैं मैंने तो देखा नहीं पुलिस ने किसी की घेराबंदी की हो और किसी को पकड़ कर ले गई हो.'

Advertisement

बाहर के लोग आकर खेलते हैं जुआ और पीते हैं शराब
सिर्फ जुए के अड्डे चल रहे हों तो फिर भी गनीमत है. मगर यहां तो दुनिया के हर बुरे काम कानून की किताबों को चिढ़ा रहे हैं. एक तरफ ये गांव जुआरियों का अड्डा है तो दूसरी तरफ शराबियों की सबसे पसंदीदा जगह भी. अवैध शराब की दुकानों पर यहां महंगी से महंगी शराब भी आधे दाम पर मिल जाती है. और तो और जाम से जाम टकराने के भी यहां तमाम इंतज़ाम है. गांव में आपको कतई ऐसा लगेगा नहीं कि आप एक ऐसे देश में घूम रहे हैं जहां खुले में शराब और जुआ प्रतिबंधित है. गांव के पूर्व सरंपच से हमने इस मसले पर बात करने की कोशिश की. तो उनकी दलील तो और ही अजीब थी. उसने बताया 'ये खुद नहीं खेलते है. आधिकतर लोग खुजनेर, बोड़ और पचोर के आते हैं. ये बाहरी लोग है सब बाहरी शहरों से आते हैं. यहां कोई जुआ सट्टा नहीं खेलता है. यहां ये लोग खुद नहीं खेलते है खिलाते है. खुद पैसा नही खर्चते ये खुद दारु नहीं पीते. यहां दारु भी बिकती है तो दारु कोई पीता नहीं है.'

अपराधियों का लिए जन्नत है ये गांव
जुर्म यहां खुले में पसरता है. आरोपी बेफिक्र हैं. कहते हैं कि किसी की मजाल नहीं है, जो इन पर नकेल कस सके. पुलिस का हाल तो आप देख ही चुके हैं. मगर फिर भी मजबूरी हो तो गांव में घुसने के लिए पूरे दल-बल की तैयारी करती है. लेकिन जब यहां के एसएचओ का हाल बुरा है तो आप समझ सकते हैं कि दूसरे राज्यों से आने वाली पुलिस के हाथ यहां कुछ क्यों नहीं लगता. हालत ये है कि अदालतों से जारी करीब 5 दर्जन वॉरेंट यहां थानों में पड़े हैं जो तमील नहीं हुए हैं. यही वजह है कि यहां से ऑपरेट होने वाले गैंग वारदात को अंजाम देकर वापस यहीं घुस जाते हैं. और पुलिस गांव की चौखट से ही वापस लौट जाती है. हिंदुस्तान के बीचोबीच इस गांव में अपराधी फल-फूल रहे हैं और कानून यहां बेबस है. अदालती फरमानों को सुनने वाला यहां कोई है नहीं तो फिर उम्मीद हम किससे करें.

Advertisement
Advertisement