scorecardresearch
 

दिल्ली में दिन दहाड़े नाबालिग की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली...चाक चौबंद इंतजाम, सबसे ज्यादा सुविधाओं वाली पुलिस और इसी दिल्ली में पांच नाबालिग कत्ल की साजिश रचते हैं और दिन दहाड़े उसे अंजाम भी देते हैं. कत्ल बाजार के बीच हुआ, इसलिए सीसीटीवी में तस्वीरें कैद हो गई.

Advertisement
X
वारदात का सीसीटीवी फुटेज
वारदात का सीसीटीवी फुटेज

देश की राजधानी दिल्ली...चाक चौबंद इंतजाम, सबसे ज्यादा सुविधाओं वाली पुलिस और इसी दिल्ली में पांच नाबालिग कत्ल की साजिश रचते हैं और दिन दहाड़े उसे अंजाम भी देते हैं. कत्ल बाजार के बीच हुआ, इसलिए सीसीटीवी में तस्वीरें कैद हो गई.

Advertisement

सड़क पर चहल पहल है. दुकानें खुली हैं. सड़क पर गाड़ियों के साथ पैदल लोगों का आना जाना है. ये मदनगीर का सेन्ट्रल मार्केट है. जहां बाइक पर सवार सचिन जाता हुआ दिख रहा है.

अचानक मार्केट में सामने की तरफ से 5-6 लड़के हाथों में चाकू और तमंचे लेकर भागकर आते हुए दिखे और दूसरी तरफ से बाइक पर जा रहे सचिन पर हमला बोल दिया. बाइक पर पीछे बैठा सचिन का साथी भागने में कामयाब रहा और सचिन पांच छह बदमाशों से घिर गया.

बाइक वहीं गिर गई और बदमाशों ने तड़ातड़ चाकुओं से वार करना शुरु कर दिया. सचिन के भाग निकलने की कोशिश बेकार रही. जब ये सब कुछ हो रहा था, तब भी सड़क पर लोग थे, लेकिन बदमाश बड़ी तसल्ली से वारदात को अंजाम दे रहे थे. क्योंकि उन्हें दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का खूब अंदाजा है.

Advertisement

40 सेकेंड में सरेआम सड़क एक कत्ल हो जाता है दिल्ली में. बदमाश आराम से तमंचे और खून से सना चाकू लहराते हुए फरार हो जाते हैं. यहां तक कि रास्ते में जो भी मिला, उसे भी धमकी देते हुए निकल गए.

सचिन की मौत हो गई घरवाले सदमे में हैं. सचिन की 6 बहनों का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई. हत्या बाजार में हुई इसलिए सीसीटीवी में ये तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं. और पुलिस के लिए तलाशी का काम आसान हो गया. पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक और हैरत अंगेज सच्चाई सामने आई. 18 साल के सचिन का सरेआम कत्ल करने वाले ये पांचों बदमाश नाबालिग हैं.

हत्या क्यों हुई और किसने की. इसका पता जांच के बाद लगेगा लेकिन दिल्ली पुलिस इन तस्वीरों के आईने में अपना असलियत जरूर देख सकती है.

Advertisement
Advertisement