scorecardresearch
 

एक्टर अर्जुन रामपाल का ड्रग्स कनेक्शन! NCB की छानबीन में हो सकता है बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बाहर निकला ड्रग्स का जिन्न अब बोतल में बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से शुरू हुई इस मामले की जांच अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी अर्जुन रामपाल तक जा पहुंची है.

Advertisement
X
एनसीबी की टीम इस मामले में अर्जुन रामपाल से लंबी पूछताछ कर चुकी है
एनसीबी की टीम इस मामले में अर्जुन रामपाल से लंबी पूछताछ कर चुकी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCB के रडार पर हैं कई बॉलीवुड हस्तियां
  • अर्जुन की गर्लफ्रेंड पहले ही अरेस्ट
  • ड्रग्स कनेक्शन में हो सकता है बड़ा खुलासा


एक लंबी खामोशी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम फिर से हरकत में आ गई है. जाने-माने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया. उनसे लंबी पूछताछ की गई. इससे पहले एनसीबी की टीम अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी कर चुकी थी. अब देखना है कि एनसीबी रामपाल के सहारे किन-किन बॉलीवुड हस्तियों तक पहुंच पाएगी.  

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बाहर निकला ड्रग्स का जिन्न अब बोतल में बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती से शुरू हुई इस मामले की जांच अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी अर्जुन रामपाल तक जा पहुंची है. और उनसे पूछताछ का सिलसिला फिलहाल पूरे शबाब पर है. इस मामले की नए सिरे से शुरुआत तब हुई, जब एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के घर में सुबह छापेमारी की. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे, जहां एनसीबी को ड्रग्स होने की खबर मिली थी.

फिलहाल एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स केस में एक्टर अर्जुन रामपाल से पूछताछ कर रही है. रामपाल शुक्रवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर में हाज़िर हुए, जहां उनसे लंबी पूछताछ हुई. एनसीबी ने उन्हें 9 नवंबर को इसके लिए समन भेजा था. बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने 9 नवंबर को ही अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली थी. और इसके बाद उन्हें पूछताछ लिए समन भेजा था. एनसीबी अफसरों की मानें तो अर्जुन रामपाल से बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

इससे पहले ड्रग्स मामले में ही अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि ड्रग्स केस में उनकी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस से लगातार दो दिन बुधवार और गुरुवार को पूछताछ हो चुकी है. अर्जुन रामपाल पूरी तरह से एजेंसी के रडार पर हैं. इस बात अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स जब्त कर लिए थे. अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

उधर, रामपाल के घर पर दबिश डाले जाने से पहले अफ़सरों ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी से पूछताछ की थी. उनकी पत्नी के घर तलाशी के दौरान गांजा बरामद होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद उनसे भी पूछताछ हुई.

इस मामले में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला का भाई अगिसियालोस पहले ही दबोचा जा चुका है. अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया. एनसीबी ने उसे पहले भी ड्रग्स मामले में लोनावाला के एक रिजॉर्ट से ड्रग्स समेत दबोचा था. जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू की थी. 

Advertisement

दरअसल, छानबीन में कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट सामने आए थे, जिसमें सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके कर्मचारी ड्रग्स को लेकर बात करते हुए पकड़े गए थे. जिसके बाद पुलिस ने रिया के अलावा उसके भाई शौविक और उनके कई कर्मचारियों को धर दबोचा. तभी से शुरू हुई इस मामले की जांच अब भी जारी है. ये और बात है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से पूछताछ अब भी जारी है और इसी के साथ इस बात की आशंका भी बनी हुई है कि इस मामले में आगे कुछ बड़ा हो सकता है. बॉलीवुड की कोई बड़ी हस्ती भी गिरफ्तार हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement