बॉलीवुड की रंगीन दुनिया के पीछे का स्याह काला चेहरा एक बार फिर हम सबके सामने है. एक बार फिर ये सवाल कचोटने लगा है कि क्या रुपहले पर्दे के पीछे की दुनिया सचमुच काली है? कहते हैं कि बॉलीवुड की चमकती दुनिया की चकाचौंध ने जितनों को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचाया है. उससे कहीं ज्यादा लोगों को गुमनामी और बदनामी के अंधे कुएं में भी धकेला है. क्या करें, ख्वाबों की इस दुनिया का दस्तूर ही ऐसा है.
दस साल पहले नाना पाटेकर एक आइटम नंबर शूट कर रहे थे, साथ में तनुश्री दत्ता थीं. शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर की अदाकारी में तनुश्री दत्ता को कुछ अजीब लगता है. अब वही अजीब अदाकारी आज दस साल बाद बॉलीवुड को सुलगा बैठा है.
साल 2008, फिल्मिस्तान स्टूडियो
फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग चल रही थी. मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिल्म का सेट लगा हुआ था. ज़्यादातर हिस्सों को शूट किया जा चुका था. अब चूंकि फिल्म को अगले साल रिलीज़ होना था, लिहाज़ा प्रमोशन के लिए फिल्म में एक आइटम सॉन्ग डाला गया. अब चूंकि नाना पाटेकर इस फिल्म के लीड रोल में थे और उस गाने का हिस्सा भी. लिहाज़ा फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें सेट पर बुलाया. गाने के लिए खास सेट तैयार किया गया और दर्जनों साइड डांसरों को बुलाया गया.
डांस डॉयरेक्टर गणेश आचार्या तनुश्री को स्टेप समझा रहे थे. और पीछे डेज़ी शाह नाना को समझा रहीं थीं. यहां तक सब ठीक था. बल्कि सेट पर तनुश्री और नाना एक दूसरे को देखकर हंस भी रहे थे. मगर फिर अचानक ना जाने क्या हुआ कि तुनश्री सेट को छोड़कर अपनी वैनिटी वैन की तरफ जाने लगीं और उसे अंदर से लॉक कर लिया. तब किसी के सामने कोई वजह साफ नहीं थी. 3 घंटे के इंतजार के बाद भी तनुश्री जब वैनिटी वैन से नहीं निकली. तो उस दिन का शूट पैक अप कर दिया गया. लेकिन शाम को तनुश्री के वैन से निकलते ही नया बवाल खड़ा हो गया.
मीडिया की टीम जानना चाहती थी कि आखिर सेट पर क्या हुआ, जो तनुश्री नाराज हो गईं? लेकिन अपने पर्सनल स्टाफ के साथ बाहर निकली तनुश्री ने कोई जवाब नहीं दिया. इसे लेकर तनुश्री के स्टाफ और कुछ मीडियाकर्मियों के बीच झड़प भी हो गई.
अपने स्टाफ के साथ कार के अंदर बैठी तनुश्री लगातार फोन कर पुलिस से मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन भीड़ बेकाबू थी. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस की मौजूदगी भी काम नहीं आ रही थी. मगर इस मुसीबत से बाहर आते ही तुनश्री ने ये कहकर इंडस्ट्री पर बम फोड़ दिया कि आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की.
कौन सच्चा है कौन झूठा. इसे परखने की नौबत ही नहीं आई. क्योंकि तनुश्री ने नाना के खिलाफ कोई पुलिस कम्पलेन दर्ज ही नहीं कराई. हालांकि उन्होंने उस वक्त सिनटा यानी फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से मदद की गुहार ज़रूर लगाई थी.