scorecardresearch
 

अलमारी से वाटर ड्रम तक लाश के टुकड़े... तीन महीने छुपाया राज, खौफजदा कर देगी कातिल बेटी की कहानी

मुंबई में एक लड़की ने पहले अपनी मां का कत्ल किया और फिर लाश के टुकड़े करके घर की अलमारी और पानी के ड्रम में छुपा कर रख दिए. वो लड़की उसी घर में अपनी मां की लाश के टुकड़ों के साथ करीब तीन महीने तक रहती रही. मगर किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी.

Advertisement
X
रिंपल ने अपनी मां वीणा की लाश के टुकड़े घर की अलमारी और पानी के ड्रम में छुपा रखे थे
रिंपल ने अपनी मां वीणा की लाश के टुकड़े घर की अलमारी और पानी के ड्रम में छुपा रखे थे

मुंबई से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई. एक बेटी ने पहले अपनी मां का कत्ल किया. कत्ल करने के बाद उसने अपनी मां की लाश के टुकड़े कर दिए. इसके बाद लाश के कुछ टुकड़ों को उसने अपने घर की पानी के ड्रम में छुपा दिया. जबकि बाकी के टुकड़े पैक करके घर की अलमारी में छुपा कर रख दिए. वो लड़की उसी घर में अपनी मां की लाश के टुकड़ों के साथ करीब तीन महीने तक रहती रही. मगर किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. इस खूनी वारदात की कहानी किसी भी इंसान को खौफजदा कर सकती है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement

फ्रिज से अलमारी तक
पहले फ्रिज, फिर बक्सा और अब अलमारी. अलग-अलग जगहों पर रखी और छुपाई जाती लाशों की कहानी में मंगलवार को एक कहानी और जुड़ गई, जब मुंबई के एक रिहायशी इलाके में पुलिस ने अलमारी में ठूंसी हुई एक लाश बरामद की, वो भी टुकड़ों में. लाश के टुकड़े प्लास्टिक के पैकेट में बंद थे. मंगलवार की रात को जब लालबाग के एक मकान से टुकड़ों में एक लाश के बाहर निकलने की खबर सामने आई तो आस-पास के लोग सकते में आ गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर ऐसा कैसे हो गया? 

हैरान करनेवाला मामला
किसी रिहायशी इलाके में भरी आबादी के बीच पहले कत्ल और फिर किसी इंसान की लाश के यूं टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएं और ऊपर से लाश को बाहर निकालने के लिए लोगों को पुलिस की मदद लेनी पड़े. यकीनन मामला हैरान करनेवाला था. 

Advertisement

कत्ल को लेकर कई सवाल
पहली बार में ये खबर सुनते ही हर किसी के जेहन में दिल्ली के खौफनाक श्रद्धा मर्डर केस की याद ताजा हो गई. तो क्या ये मामला भी कुछ वैसा ही था? आखिर लाश किसकी थी? मरनेवाले शख्स की जान किसने ली? किसने लाश के टुकड़े किए? कैसे लाश छुपाई गई? और कैसे पुलिस ने इस लाश को ढूंढ निकाला? जाहिर है एक दहलानेवाली मर्डर मिस्ट्री की ये तो बस शुरुआत भर थी और शुरुआत में ही इस कत्ल को लेकर बेशुमार सवाल थे.

भाई ने दर्ज कराई थी बहन की गुमशुदगी
असल में मंगलवार की रात मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने अपनी गुमशुदा बहन को ढूंढने की शिकायत दी. शिकायत करनेवाले शख्स ने बताया कि अपनी 55 साल की बहन वीणा जैन से पिछले करीब तीन महीनों से उनकी एक बार भी बात नहीं हो सकी है, जबकि इससे पहले वो लगातार अपनी बहन के संपर्क में थे. उनसे बात करते थे.

शिकायत में बताया गया था कि वीणा कालाचौकी थाना इलाके के ही पेरू कंपाउंड की इब्राहिम कासम बिल्डिंग में अपनी 23 साल की बेटी रिंपल के साथ रहती हैं. लेकिन ना तो वो फोन पर मिल रही हैं और ना ही घर जाने पर उनसे बात हो पाती है. बल्कि जितनी बार भी परिवार के लोग वीणा से मिलने जाते हैं, उनके साथ रहनेवाली उनकी बेटी रिंपल अलग-अलग वजहें बता कर उन्हें वापस लौटा देती है. कभी उनके घर से बाहर होने की बात कही जाती है, तो कभी ये बताया जाता है वो सो रही हैं और ये सिलसिला करीब तीन महीनों से चल रहा है.

Advertisement

महिला के घर पहुंची पुलिस
शिकायत करनेवाले ने बताया था कि उनका बेटा अपनी बुआ से मिलने के इरादे से मंगलवार को भी उनके घर पहुंचा था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनकी बेटी ने उनके बेटे के दरवाजे से ही वापस लौटा दिया और बताया कि उसकी बुआ अभी घर में नहीं है. चूंकि ये शिकायत अपने-आप में काफी उलझाने वाली थी. कालाचौकी पुलिस ने फौरन ही महिला की तलाश में निकलने का फैसला किया. पुलिस की एक टीम रात को ही वीणा जैन की तलाश में उनके मकान में पहुंची, लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजे पर दस्तक दी, वीणा की बेटी रिंपल ने दरवाजे पर ही उन्हें रोक लिया और अपनी मां के आराम करने की बात कही.

तलाशी के दौरान पुलिस हैरान
पुलिस को शक तो तभी हो गया था, जब थाने में गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, ऐसे में पुलिसकर्मियों ने लड़की से घर के अंदर आने देने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को घर का दरवाजा खुलते ही तेज़ बदबू महसूस हुई और पुलिस का शक और बढ़ गया. इसके बाद पुलिसकर्मी तलाशी लेने के लिए घर के अंदर घुस गए और फिर तो घर के अंदर उन्हें जो कुछ दिखा, उसे देख कर पहले तो पुलिसवाले भी सकते में आ गए.

Advertisement

अलमारी में मिले लाश के टुकड़े
घर की अलमारी में उन्हें एक प्लास्टिक का पैकेट नजर आया, जिससे तेज बदबू आ रही थी. जब उन्होंने ये पैकेट खोला तो देखा कि प्लास्टिक के पैकेट में एक इंसानी सिर और धड़ रखा है. जी हां, इंसानी सिर और धड़. लाश के इन टुकड़ों की हालत इतनी बुरी थी कि उनकी तरफ देखना भी मुश्किल हो रहा था. 

स्टील के ड्रम में मिले कटे हाथ-पांव
अब ये बात तकरीबन साफ हो चुकी थी कि ये लाश किसी और की नहीं बल्कि वहां रहनेवाली लड़की रिंपल की मां वीणा की ही थी. लेकिन सवाल ये था कि लाश का बाकी हिस्सा कहां है? तो जब तलाशी आगे बढ़ी तो पुलिस को एक स्टील के ड्रम से लाश के बाकी हिस्से यानी कटे हुए हाथ-पांव भी मिल गए. यानी टुकड़ों में बंटी वीणा जैन की लाश घर पर ही मौजूद थी और उनकी बेटी रिंपल करीब तीन महीने से अपनी मां की लाश के साथ यूं ही उस मकान में रह रही थी.

बेटी ने क्यों किया मां का कत्ल?
पुलिस ने अब परिवार के बाकी रिश्तेदारों को ये लाश दिखाई, जिन्होंने उसे वीणा जैन की लाश के तौर पर पहचान लिया. इसके बाद लाश के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए केईएम अस्पताल भिजवा दिया गया. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर रिंपल ने अपनी मां वीणा जैन का कत्ल क्यों किया और उसने लाश के टुकड़े कर उन्हें अलमारी में और पानी के ड्रम में क्यों छुपाया? 

Advertisement

झूठ बोलती रही बेटी
पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश के दौरान रिंपल से पूछताछ शुरू की, तो रिंपल ने पुलिस के सवालों का गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया. कभी वो मां की मौत अपने-आप होने की बात कहती और कभी ये कहती कि उसे पता ही नहीं है कि उसकी मां की लाश घर की अलमारी में कैसे पहुंची? 

16 साल से कालाचौकी इलाके में रहते थे मां-बेटी
पुलिस की मानें तो वीणा जैन अपनी बेटी के साथ कालाचौकी के उस इलाके में पिछले करीब 16 सालों से रह रही थी. अपने पति की मौत के बाद वो विरार से कालाचौकी शिफ्ट हो गई थी और यहीं रहती थी. उनके भाई उन्हें हर महीने कुछ रुपये खर्चा-पानी के तौर पर दिया करते थे और इसी बहाने से दोनों भाई बहनों में बात भी हो जाती थी. लेकिन पिछले कई दिनों से उनकी अपनी बहन से बात नहीं हो पा रही थी और यहीं से उनकी गुमशुदी को लेकर घरवालों का शक गहराने लगा था. 

सवालों के जवाब नहीं दे रही वीणा
इस वारदात के बाद पुलिस ने वीणा की बेटी रिंपल को हिरासत में तो ले लिया है, लेकिन वीणा की मौत और उनकी लाश के अलमारी में रखे जाने को लेकर कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिल सके हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह और टाइमिंग को लेकर सही-सही कुछ पता चल सकेगा, जबकि रिंपल से आगे की पूछताछ के बाद बाकी की कहानी साफ हो सकेगी.

Advertisement

फ्रिज में मिली थी श्रद्धा की लाश
अभी वीणा की मौत की पूरी कहानी से पर्दा हटना बाकी है, लेकिन इस वारदात ने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की याद एक बार फिर जरूर दिला दी है. दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को करीब 35 टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था और इससे पहले उसकी टुकड़ों में बंटी लाश को आफताब ने कई महीनों तक घर के अंदर फ्रिज में छुपा कर रखा.

बक्से में लाश
ठीक इसी तरह कुछ रोज पहले बिहार की राजधानी पटना से भी कत्ल का एक चौंकानेवाला मामला सामने आया था, जिसमें कातिलों ने एक नौजवान की जान लेने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से उसकी लाश को एक बड़े से बक्से में पैक कर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में रख दिया था, ताकि ना तो लाश की पहचान हो सके और ना ही वो पकड़े जाएं. लेकिन पुलिस ने अलग-अलग स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आखिरकार कत्ल के उस मामले का खुलासा कर ही दिया था.

(एजाज़ खान का इनपुट)
 

 

Advertisement
Advertisement