
Live Murder in Mumbai: मुंबई में कैमरे पर दनादन फायरिंग और शिवसेना उद्धव गुट के एक नेता की लाइव हत्या का मंजर दहला देने वाला है. फेसबुक पर जिस किसी ने ये खौफनाक वीडियो देखा वो सकते में आ गया. लाइव मर्डर की तस्वीरों को देखकर हर कोई दहल गया. गुरुवार की देर शाम से इस कत्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. बस तभी से इस बात को लेकर गहमागहमी बनी हुई है. क्योंकि मुंबई में हुए इस मर्डर में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व नगर सेवक अभिषेक घोषालकर को गोली मारी गई और वो भी फेसबुक लाइव के दौरान. इस मर्डर का सबसे सनसनीखेज पहलू यही है कि ऐसा मर्डर इससे पहले कभी नहीं देखा गया.
पहले इंट्रोडक्शन, फिर मर्डर
इससे पहले ऐसा लाइव मर्डर कभी नहीं देखा होगा. इससे पहले हत्या की ऐसी वारदात नहीं देखी होगी. फेसबुक लाइव के दौरान पूर्व MLA के बेटे को मारी गई गोली. प्वाइंट ब्लैंक रेंज से पूर्व कॉरपोरेटर अभिषेक घोषालकर को गोली मारी गई. लाइव के दौरान पहले तार्रुफ करवाया गया और फिर गोली मार दी गई. उस वक्त कैमरा ऑन था. शूटिंग चालू थी. अब लाइव मर्डर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर दनादन वायरल हो रही हैं. अब तक करोड़ों लोगों की नज़रों के सामने से लाइव मर्डर के विजुअल गुजर चुके हैं.
कत्ल की तस्वीरें वायरल
मुंबई से सामने आई इन तस्वीरों ने पूरे देश में तहलका सा मचा दिया है. ये सब कुछ हुआ 8 फरवरी की रात. मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व पार्षद अभिषेक घोषालकर को गोली मार दी गई. लेकिन गोली मारने का अंदाज अब तक का सबसे जुदा अंदाज था. अभिषेक घोषालकर को फेसबुक लाइव पर चर्चा के दौरान गोली मारी गई. अभिषेक घोषालकर को पहले लाइव चैट पर इंट्रोड्यूस करवाया गया. और जैसे ही खड़े होकर बाहर जाने लगे तो गोली मार दी गई.
मॉरिस ने अभिषेक पर चलाई थीं 4-5 गोलियां
कत्ल की इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो की खास बात यही है कि इसमें जिसको गोली मारी गई वो तो सामने है ही, जिसने गोली मारी वो भी शुरू शुरू में हंसते मुस्कुराते नज़र आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक फेसबुक लाइव के बाद उठकर जा रहे थे. इसी दौरान मॉरिस ने उन पर 4-5 राउंड फायरिंग कर दी.
कातिल ने भी कर ली खुदकुशी
इस वारदात का सबसे हैरतअंगेज पहलू ये है कि गोली मारने वाले ने खुद भी खुदकुशी कर ली. यानी हत्या के बाद आत्महत्या की इस वारदात में कई राज अब सिर्फ राज बनकर रह जाएंगे. क्योंकि मॉरिस भाई और अभिषेक के बीच इलाके में 36 का आंकड़ा था. मगर, सवाल यही है कि आखिर फिर अभिषेक मॉरिस के दफ्तर पहुंचे क्यों?
अभिषेक की मौत, कातिल का सुसाइड
शिवसेना के उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या हो गई. इस खबर को मुंबई में फैलने में जरा भी देर नहीं लगी. इधर, दहिसर में गोली लगने की वारदात हुई और उधर, अस्पताल के बाहर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए. थोड़ी ही देर में अस्पताल से बाहर जैसे ही खबर निकली कि अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई. चारो तरफ हड़कंप मच गया. इसी बीच खबर ये भी सामने आ गई कि जिस शख्स ने अभिषेक पर फायरिंग की, उसने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर ली.
मॉरिस ने मारी थी गोली
उसकी पहचान मॉरिस भाई के तौर पर हुई है. वही मॉरिस भाई, जिसके ऑफिस में अभिषेक घोसालकर की हत्या हुई. वही मॉरिस भाई जो फेसबुक लाइव के शुरू में अभिषेक घोसालकर के साथ सोफे पर बैठा नज़र आया था. गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे, लेकिन इसके अलावा भी अभिषेक की एक पहचान थी, वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे.
मॉरिस और अभिषेक के बीच थी पुरानी अदावत
इस फायरिंग के पीछे मॉरिस भाई और अभिषेक घोषालकर के बीच की वो पुरानी रंजिश थी जिसे कुछ अरसा पहले ही दूर करने के दावे किए गए थे. इस हमले के बाद शिवसेना उद्धव गुट ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. हमले पर शिवसेना के नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में इस समय अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. आम हो या खास हो कोई सुरक्षित नहीं है. सबसे खास बात ये है कि विपक्षी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.
दुश्मनी या सियासी अदावत?
आरोपी मौरिस भाई ऊर्फ मौरिस नोरोन्हा ने अभिषेक के साथ एक फेसबुक लाइव किया और जैसे ही दोनों के बीच बातचीत खत्म हुई तो कुछ ही सेंकेड्स में गोलियों की बौछार होने लगी. यानी ये बात अब तक साफ नहीं हो सकी कि अभिषेक को गोली मारने के पीछे मॉरिस का असली मकसद क्या था? क्या ये सिर्फ पुरानी अदावत है या फिर इसका कोई सियासी कनेक्शन भी है?
केस की जांच क्राइम ब्रांच के हाथ
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब अभिषेक घोसालकर की लाइव मर्डर की तफ्तीश में जुटी है. 'फेसबुक लाइव' के दौरान सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे का असली सच क्या है, इसी बात का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्थानीय 'सामाजिक कार्यकर्ता' ने अभिषेक की गोली मारी तो सियासत एकदम से हावी होने लगी.
कुछ दिनों पहले हुआ था समझौता
40 साल के अभिषेक दहिसर इलाके के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व पार्षद थे. सबसे खास बात ये है कि विनोद ही नहीं, उनका बेटा अभिषेक भी उद्धव ठाकरे का बेहद नजदीकी था. बताया यही जा रहा है कि मॉरिस भाई और अभिषेक के बीच पिछले दिनों समझौता हो गया था. और इसी समझौते के बाद ही गुरुवार की रात मॉरिस के बुलाने पर अभिषेक घोषालकर उसके ऑफिस गए थे.
मॉरिस के सुसाइड करने से उलझा मामला
अभिषेक को गोली मारने के बाद मॉरिस भाई ने भी खुद को गोली मार ली. और इसी बात ने पुलिस को बुरी तरह उलझा दिया. अभिषेक को गोली मारने का क्या मकसद था? मॉरिस भाई ने क्यों कर ली खुदकुशी? क्या अभिषेक को गोली मारने का इरादा पहले से था? क्या अभिषेक और मॉरिस की दुश्मनी खत्म नहीं हुई थी?
सीएम शिंदे के साथ मॉरिस की तस्वीर
इस वारदात का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अभिषेक के पेट और कंधे में गोली लगती दिखाई भी पड़ रही है. घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो आईसी कॉलोनी में स्थित हमलावर मॉरिस के दफ्तर का है. वीडियो में अभिषेक घोसालकर के पेट और कंधे में गोली मारते देखा जा सकता है. एक तस्वीर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भी शेयर की है, जिसमें वह सीएम एकनाथ शिंदे के साथ दिख रहा है. और इसी तस्वीर के बाद से सियासी संग्राम तेज हो गया है.
मॉरिस को भिजवाया था जेल
इस हत्याकांड के पीछे मॉरिस भाई और अभिषेक घोसालकर के बीच निजी दुश्मनी मानी जा रही है. असल में ये भी बताया जा रहा है कि पिछले साल मॉरिस को अभिषेक घोसालकर ने ही जेल भिजवाया था, और इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी बढ़ गई थी. हालांकि, उनके बढ़ते झगड़े के बावजूद, मॉरिस ने गुरुवार को अभिषेक को दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बहाने अपने दफ्तर बुलाया था. और वहीं उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.