scorecardresearch
 

जेल में डेंगू से जूझ रही है इंद्राणी मुखर्जी

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी डेंगू जैसी संदिग्ध बीमारी से जूझ रही है. इस बात की जानकारी मुंबई की बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने महानगरीय मजिस्ट्रेटी अदालत को दी है.

Advertisement
X
जेजे अस्पताल के डॉक्टर जेल में इंद्राणी का इलाज कर रहे हैं
जेजे अस्पताल के डॉक्टर जेल में इंद्राणी का इलाज कर रहे हैं

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी डेंगू जैसी संदिग्ध बीमारी से जूझ रही है. इस बात की जानकारी मुंबई की बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने महानगरीय मजिस्ट्रेटी अदालत को दी है.

जेल अधिकारियों ने अदालत को जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राणी मुखर्जी संदिग्ध डेंगू का सामना कर रही है और उसका प्लेटलेट स्तर गिरकर 65,000 पर चला गया है. जेल में जेजे अस्पताल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी तो अस्पताल ले जाया जाएगा.

मजिस्ट्रेट आर.वी. अदोने को जेल अधिकारियों ने एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी. सीबीआई की ओर से आवाज के नमूने की मांग के लिए दाखिल हुई याचिका के मद्देनजर अदालत ने मंगलवार को जेल अधिकारियों से इंद्राणी को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार को अदालत से कहा था कि उनके पास कुछ कॉल रिकार्ड हैं जिसमें कथित तौर पर इंद्राणी की आवाज है और इसलिए वह इसे प्रमाणित करने के लिए उनकी आवाज का नमूना चाहते हैं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement