शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की वकील को उनसे मिलने की इजाजत नहीं मिली. दवा की ओवरडोज लेने के बाद उन्हें गंभीर हालात में जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी वकील ने जेजे अस्पताल के डीन से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
अपनी बेटी शीना की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी शुक्रवार को अस्पताल लाई गई थी. सूत्रों के अनुसार 43 वर्षीय इंद्राणी की वकील गुंजन मंगला उनसे मिलना चाहती थी. लेकिन डॉक्टरों ने इस बात की इजाजत नहीं दी. बाद में गुंजन ने अस्पताल के डीन डॉक्टर टीपी लहाने से मुलाकात कर इंद्राणी का हालचाल जाना.
वकील और डॉक्टर के बीच बातचीत करीब 30 मिनट तक चली, जिसके बाद इंद्राणी की वकील गुंजन मीडिया से बिना कुछ कहे चली गयीं. उन्हें इंद्राणी से मिलने की अनुमति इसलिए नहीं दी गयी थी कि वह अभी बेहोश हैं. और कम से कम तीन दिन तक उन्हें उपचार दिया जाएगा.
जेजे अस्पताल के डॉक्टरों को जेल रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसके अनुसार वह 11 सितंबर से मिर्गी रोधी दवा खा रही थीं. लहाने ने कहा कि उन्होंने ड्रग लिया था या नहीं इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि इंद्राणी के खून और पेशाब के आवश्यक जांच की गई है और सीबीआई अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में बताया गया. सीबीआई की टीम लगातार अस्पताल और पूरे मामले पर नजर रख रही है.
-इनपुट भाषा