scorecardresearch
 

मुंबईः महिलाओं को पहले ड्रग्स की लत लगाते थे, फिर करवाते थे देह व्यापार, महिला समेत दो गिरफ्तार

मुंबई एनसीबी ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पहले महिलाओं को ड्रग्स की लत लगवाता था और बाद में उनसे देह व्यापार करवाता था. इस मामले में एनसीबी ने एक महिला और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
रैकेट में कई महिलाओं के शामिल होने की संभावना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रैकेट में कई महिलाओं के शामिल होने की संभावना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होटल से चल रहा था ड्रग्स रैकेट
  • देह व्यापार करवाता था ड्रग्स रैकेट
  • गिरोह में 20-25 महिलाएं भी

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक ऐसे चौकाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो न सिर्फ महिलाओं से ड्रग्स की तस्करी करवाता था, बल्कि देह व्यापार भी करवाता था. इस मामले में एनसीबी ने एक महिला ड्रग्स पेडलर और गिरोह चलाने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश एनसीबी कर रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, एनसीबी को अपने गोपनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि अंधेरी ईस्ट के मरोल इलाके के एक थ्री स्टार होटल से ड्रग्स का कार्टेल चलाया जा रहा है. इस जानकारी के मिलते ही एनसीबी ने होटल पर छापा मारा और वहां से एक महिला ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को बरामद किया. 

गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर एनसीबी ने एक और छापेमारी करते हुए रोहन पांडे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ में ये सामने आया है कि उसका गिरोह पहले महिलाओं को ड्रग्स की लत लगवाता है और जब उन्हें इसकी बुरी लत लग जाती है तो उनसे ड्रग्स की तस्करी करने के साथ-साथ देह व्यापार भी करवाता है. 

ये भी पढ़ें-- फरीदाबाद: लॉटरी की आड़ में देह व्यापार, 15 युवतियों समेत 44 हिरासत में

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉस्टिट्यूशन और ड्रग्स तस्करी का ये कार्टेल मुंबई से कर्नाटक से बीच चलाया जा रहा था. इस गिरोह में करीब 22 से 25 महिलाएं काम करती हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड जीतू फरार है, जिसकी तलाश में एनसीबी जुटी हुई है.

मुंबई एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई गिरोह इस तरह से अपना रैकेट होटल से चला रहा था. दो आरोपियों को इस छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है. जिस होटल से ये ड्रग्स कार्टेल चलाया जा रहा था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement