मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने शीना मर्डर केस की जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं. शीना केस में उनके साथ 6 अधिकारियों की टीम पूछताछ और जांच पड़ताल में लगी हुई है. मारिया का कहना हैं कि 'वह इस मामले को दिल्ली का आरुषि केस नहीं बनने देंगे'.
30 सितंबर को राकेश मारिया का प्रमोशन होना है. मारिया उससे पहले इस केस की जांच पूरी करना चाहते हैं. वह शीना बोरा मर्डर केस को दिल्ली का आरुषि मर्डर केस नहीं बनने देंगे. 2008 में हुए आरुषि केस में आरुषि के पिता राजेश और मां नूपुर मुख्य आरोपी थे. आरुषि के पिता राजेश अब जेल में हैं.
एक हिंदी समाचारपत्र को दिए इंटरव्यू में मारिया ने कहा कि केस में तो सबकुछ साफ है. मीडिया पुलिस के काम में दखल दे रही है. 30 सितंबर से पहले वह इस केस को पूरा करना चाहते हैं. सभी जांच ठीक से हो जाएं जिससे जब भी इसका फैसला आए तो कोई ये न कहे कि जांच ठीक से नहीं हुई.
मारिया ने कहा इस केस में सबसे ज्यादा महत्व डीएनए सैम्पल का है. इस केस में डिजिटल फेशियल इम्पोजिशन की मदद ली गई है. राकेश मारिया ने कहा यह केस साढ़े तीन साल पुराना है, इसलिए सबूत इकट्ठा करने में परेशानी आ रही है.