scorecardresearch
 

शीना मर्डर केस में कोलकाता पहुंची मुंबई पुलिस, सिद्धार्थ दास से करेगी पूछताछ

शीना मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस कोलकाता पहुंच गई है. वहां पुलिस इंद्राणी के लिव-इन-पार्टनर और शीना बोरा के पिता सिद्धार्थ दास से पूछताछ करेगी. इस केस के संबंध में उनका बयान रिकार्ड किया जाएगा.

Advertisement
X
शीना मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सिद्धार्थ अहम कड़ी साबित हो सकता है.
शीना मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सिद्धार्थ अहम कड़ी साबित हो सकता है.

शीना मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस कोलकाता पहुंच गई है. वहां पुलिस इंद्राणी के लिव-इन-पार्टनर और शीना बोरा के पिता सिद्धार्थ दास से पूछताछ करेगी. उनका बयान रिकार्ड किया जाएगा.

सिद्धार्थ ने खुलासा किया है कि शीना और मिखाइल उसके ही बच्चे हैं. इंद्राणी से उसकी मुलाकात 1986 में शिलांग में हुई थी. दोनों लिव इन पार्टनर की तरह तीन साल तक रहे. 1987 में शीना और 1988 में मिखाइल का जन्म हुआ था.

उसके मुताबिक, 1989 में इंद्राणी दोनों बच्चों को लेकर उससे अलग हो गई. उसने पैसों की वजह से उससे रिश्ता तोड़ा. सिद्धार्थ दास का शक ये भी है कि शीना का कत्ल भी पैसों की वजह से ही किया गया.

रिश्तों के भंवर में फंसी शीना मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में यकीनन सिद्धार्थ भी अहम कड़ी साबित हो सकता है. उसके ये खुलासे मुंबई पुलिस के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे. नौकरी जाने के डर से उसने इंद्राणी का सच छुपाए रखा था.

बताते चलें कि सिद्धार्थ कोलकाता के दमदम इलाके के दुर्गानगर में किराए पर रहते हैं. उनकी शादी बबली नाम की महिला से हुई है. उसको सिद्धार्थ-इंद्राणी के रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं पता है.

Advertisement
Advertisement