scorecardresearch
 

एक बाइक, दो शूटर और पांच गोली... सलमान खान को गैंगस्टर से मिली पांच धमकियों की Inside Story

संडे की सुबह-सुबह मुंबई के नामचीन पते में से एक गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर और बाहर जो कुछ हुआ, वो ये सवाल खड़े करती है कि पिछले 14 सालों से जेल में बंद एक गैंगस्टर आखिर जेल या अलग-अलग जेलों के अंदर से ही ये सबकुछ कैसे कर रहा है?

Advertisement
X
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त में हैं
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर पुलिस की गिरफ्त में हैं

पांच धमकियों के बाद ये दूसरा मौका था, जब हमलावर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर तक जा पहुंचे. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि बंदूक की गोली सीधे गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर पहुंची. रविवार की सुबह जिन दो लोगों ने सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाईं थीं. उनमें से पहले एक की शिनाख्त की गई. और फिर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. अब उन दोनों को किसी भी वक्त मुंबई लाया जा सकता है. 

Advertisement

दोनों शूटर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों की शिनाख्त सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता के तौर पर हुई है. शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि सागर पाल ही वो शूटर है, जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की थी. चलिए आपको बताते हैं इस शूटआउट की पूरी कहानी.

सुपर स्टार को मिल रही धमकियां
सलमान खान एक ऐसा सितारा हैं, जिनके चाहने वाले उनके जुगनू हैं. जितनी ज्यादा जुगनुओं की रौशनी उतना चमकता सितारा. अब भला सितारे से उसके जुगनू या जुगनुओं से उसके सितारे को कैसे दूर किया जा सकता है? लेकिन बॉलीवुड के दबंग हीरो और भाई जान को जिस तरह पिछले छह सालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, हमलावर उनके घर की बालकोनी के पर्दे तक में गोलियों से सुराख़ कर रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले वक्त में इस सितारे और जुगनू के बीच दूरी बना दी जाए, तो कोई हैरानी नहीं. 

Advertisement

पांच धमकियों की सिलसिलेवार कहानी
संडे की सुबह-सुबह मुंबई के नामचीन पते में से एक गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर और बाहर जो कुछ हुआ, वो ये सवाल खड़े करती है कि पिछले 14 सालों से जेल में बंद एक गैंगस्टर आखिर जेल या अलग-अलग जेलों के अंदर से ही ये सबकुछ कैसे कर रहा है? संडे सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर जो कुछ हुआ, जिस तरह हुआ उसकी इनसाइड स्टोरी आपको बताऊं, उससे पहले ये जानना जरूरी है कि पिछले छह सालों में सलमान खान को जो पांच धमकियां मिली और एक बार छोटे हथियार के चक्कर में एक हमलावर गैलेक्सी से खाली हाथ लौट आया, उन सब मामलों का क्या हुआ, इनमें से कितने पकड़े गए, कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई, कितनों की जांच पूरी हुई?

सलमान खान को पहली धमकी, साल 2018, जोधपुर कोर्ट
यही वो साल था जब सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार कहा था कि हम लोग सलमान को जोधपुर में ही मारेंगे.

दूसरी धमकी, साल 2019, मुंबई
लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर संपत नेहरा ने कायदे से पहली बार सलमान को मारने की कोशिश की थी. तब वो बाकायदा मुंबई में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तक पहुंच गया था. लेकिन तब उसके पास जो हथियार था, उसकी रेंज कम थी. इसीलिए उसने हमले का प्लान टाल दिया. और दूर तक मार करने वाले हथियार की तलाश में हरियाणा पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि उसे हथियार मिलता, वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

तीसरी धमकी, जून 2022, जॉगिंग पार्क, बांद्रा
लॉरेंस बिश्नोई के शूटर संपत नेहरा के गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच जाने के बाद इस बार हमलावर उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर उस जॉगिंग पार्क तक पहुंच चुके थे जहां सलमान के पिता सलीम खान रोज़ाना मॉर्निंग वॉक किया करते थे. मॉर्निंग वॉक के बाद पार्क के जिस बेंच पर सलीम खान बैठा करते थे, उसी बेंच पर हमलावर धमकी भरी एक चिट्ठी छोड़ गए थे. इस चिट्ठी में लिखा था कि सलमान और उसके पिता सलीम खान का ठीक वही अंजाम होगा जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हुआ. ये खत सिद्धू मूसेवाला की मौत के ठीक एक महीने बाद मिला था.

चौथी धमकी, मार्च 2023, धमकीभरा ईमेल
सलमान की मैनेजर को एक ईमेल मिला था. ये मेल लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खास गुर्गे मोहित गर्ग की ईमेल आईडी से आया था. इस मेल में सलमान को चेतावनी दी गई थी कि वो कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से फेस टू फेस बात कर ले. वरना लॉरेंस बिश्नोई के हुक्म के मुताबिक उसे मार दिया जाएगा. मेल में लिखा था कि ये धमकी आखिरी धमकी है. इसके बाद अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. मुंबई पुलिस ने इस ईमेल के बाद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और मोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.

Advertisement

पांचवीं धमकी, नवंबर 2023. फेसबुक के ज़रिए
लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले फेसबुक एकाउंट से ये धमकी पंजाबी सिंगर गिप्पी गरेवाल को दी गई थी. लेकिन इसी धमकी में सलमान का नाम भी लिखा था. इस बार भी धमकी जान से मारने की थी.

पुलिस के सामने है ये परेशानी
तो पिछले छह सालों में चार धमकी और संडे की वारदात को मिला दें, तो दो बार हमलावर गैलेक्सी तक पहुंच गए. लेकिन इन सभी मामलों में एक संपत नेहरा को छोड़ दें, तो अब तक इस मामले में कोई खास जांच नहीं हुई. हालांकि दिक्कत पुलिस के सामने भी है. दिक्कत ये कि इस धमकी और हमले का जो मास्टरमाइंड है, यानी लॉरेंस बिश्नोई वो 2014 से ही जेल में बंद है. फिलहाल वो अहमदाबाद की जेल में है. 

बदलते रहे गैंग के गुर्गे
लॉरेंस के बाद उसके गैंग का दूसरा सबसे बड़ा बॉस यानी गोल्डी बराड़ पिछले छह सालों से कनाडा में बैठा है. अब आप ही बताइए जो पहले से ही पकड़ा हुआ है और जिसे पकड़ कर जेल में रखा हुआ है यानी लॉरेंस बिश्नोई, उसका पुलिस क्या करेगी? और जो देश में ही नहीं है, उसे दूर देश से अपने देश कैसे लाएगी? रही सलमान को धमकी देने या गैलेक्सी तक पहुंचने वाले गुर्गों की, तो वो महीने के हिसाब से बदलते रहते हैं.

Advertisement

अब बुलेटप्रूफ एसयूवी से चलते हैं सलमान
लिहाजा, ऐसे गैंग और गुर्गों से सलमान को बचाने के लिए वक्त वक्त पर उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है. यहां तक कि पिछले साल सलमान को पिस्टल रखने के लिए मुंबई पुलिस ने लाइसेंस भी दे दिया. खुद की हिफाजत के लिए पिछले ही साल सलमान खान ने बाकायदा दुबई से इंपोर्ट कर बुलेटप्रूफ एसयूवी निसान गाड़ी भी मंगा ली. सलमान के अपने सुरक्षा गार्ड के अलावा मुंबई पुलिस की तरफ से सलमान खान को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. 

सलमान को हासिल है वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
इससे पहले 2022 तक सलमान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. वाई प्लस सुरक्षा घेरे के तहत छह पुलिस वाले हर वक्त सलमान के साथ रहते हैं. अगर सलमान को कहीं आना जाना होता है, तो फिर पुलिसवालों की तादाद बढ़ जाती है. बाहर के अलावा सलमान को गैलेक्सी अपार्टमेंट यानी उनके घर में भी सुरक्षा दी जाती है. 

सुरक्षा के बावजूद फायरिंग
अब सवाल ये है कि अगर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में रह रहे हैं तो फिर उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े हो कर दो मोटरसाइकिल सवार इतनी आसानी से पांच राउंड गोलियां चला कर वहां से कैसे निकल भागे? तो चलिए अब सिलसिलेवार आपको इस घटना की पूरी जानकारी तफ्सील से देते हैं.

Advertisement

बरसों से गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता है खान परिवार
बांद्रा, जिसे मुंबईकर बैंड्रा भी कहते हैं. उस इलाके में कई सितारों के घर हैं. लेकिन दो जो सबसे बड़े सितारे यहां रहते हैं, उनमें से एक सलमान खान हैं. गैलेक्सी अपार्टमेंट में पूरा खान परिवार बरसों से रहता आया है. उस गैलेक्सी अपार्टमेंट से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर शाहरुख खान का बंगला मन्नत है. सलमान के इस गैलेक्सी अपार्टमेंट की एक बालकनी या झरोखा है, जहां से वो अक्सर अपने चाहने वालों को दीदार कराते हैं. उस बालकोनी को एक पर्दे से ढंक कर रखा जाता है.

एक बाइक, दो सवार और पांच गोली
रविवार सुबह के करीब 5 बजे थे. देर से सो कर उठने वाला मुंबई अभी भी ऊंघ रहा था. सड़के खाली थीं. गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने भी सन्नाटा पसरा था. तभी अचानक कैमरे में एक तस्वीर कैद होती है. हेलमेट से अपना चेहरा ढंके दो लोग एक बाइक पर बड़े आराम से गैलेक्सी के सामने से गुजरते हैं. अगर बेहद ध्यान से न देखा जाए, तो शायद आप ही देख ही नहीं पाएंगे कि बाइक के पीछे बैठा शख्स क्या कर रहा है? गौर से देखने पर पता चलता है कि जैसे ही गैलेक्सी अपार्टमेंट इन बाइक सवारों के करीब आता है, बाइक पर पीछे बैठे शख्स का हाथ अचानक गैलेक्सी की तरफ घूम जाता है. उसके हाथ में तमंचा है. और निशाना गैलेक्सी अपार्टमेंट. वो एक के बाद एक कुल पांच गोलियां गैलेक्सी की तरफ दागता है. और फिर तेजी से यहां से निकल जाता है. 

Advertisement

पहली बार गैलेक्सी में पहुंची गोली
एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगती है, जबकि एक गोली इसी झरोखे के पर्दे को भेदती हुई सलमान के घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगती है. जबकि बाकी की तीन गोली जमीन पर. वो तो शुक्र है कि सुबह का वक्त था और पूरा खान परिवार सो रहा था. वरना अगर कोई बालकोनी में होता, तो सोचिए क्या होता? ये पहला मौका था, जब गोली गैलेक्सी के अंदर तक पहुंची थी.

हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
वारदात की रात सलमान घर पर ही थे. जब गोली चली तब भी वो अपने कमरे में सो रहे थे. गोली चलने के कुछ देर बाद खान परिवार को एहसास हुआ कि थोड़ी देर पहले यहां क्या हुआ था. आनन-फानन में पुलिस घर पहुंची, तफ्तीश शुरू हुई. गोलियों के निशान और गोली के खोखे तलाशे जाने लगे. घर के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. 

सीसीटीवी में कैद हो गए हमलावर
फिर सलमान के पिता सलीम का बयान आया कि सलमान बिल्कुल ठीक है और ये सब कुछ, कुछ गैंगस्टर पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को तो अपनी जांच करनी ही थी. और जांच की शुरुआत हुई, सीसीटीवी कैमरे से. क्योंकि सुबह सुबह का वक्त था, सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा थी नहीं, लिहाजा हमलावरों की बाइक को अलग-अलग कैमरों में तलाशना उतना मुश्किल नहीं था और आखिरकार कैमरों की मदद से पुलिस हमलावरों के भागने के रास्तों का पता लगाने में कामयाब रही.

ऐसे फरार हो गए दोनों हमलावर
गैलेक्सी पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर माउंट मेरी सड़क पर पहुंचे. वहां अपनी बाइक पार्क की. वहां से महबूब स्टुडियों वाली सड़क पर पहुंचे. एक ऑटो लिया. ऑटो से बांद्रा स्टेशन पहुंचे. बांद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 बजे सुबह 5 बज कर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी. पांच बज कर 13 मिनट पर दोनों सांताक्रूज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतरे. सांताक्रूज स्टेशन से वकोला की तरफ बाहर निकले. बाहर फिर से एक ऑटो पकड़ी और फिर वहां से गायब हो गए. 

वकोला के बाद नहीं दिखाई दिए हमलावर
वकोला तक दोनों सीसीटीवी कैमरे में नजर आते हैं. लेकिन वकोला के बाद वो दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि पुलिस अब भी तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर उनकी आगे का लोकेशन पता करने की कोशिश कर रही है.

पहले इस केस में आया था गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू का नाम
माउंट मेरी से बरामद लावारिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक ये बाइक रायगढ़ जिले के पेन तहसील में रहने वाले एक शख्स के नाम पर है. पुलिस जब उस तक पहुंची, तो पता चला कि कुछ दिन पहले ही उसने ये बाइक किसी और बेच दी थी. सीसीटीवी कैमरे में कैद दोनों हमलावरों के चेहरे कुछ जगहों पर साफ दिखाई दे गए. इन चेहरों को जब पहचानने की कोशिश की गई, तो इनमें से एक की पहचान दिल्ली के करीब गुरुग्राम के एक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई। विशाल रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है. और गोदारा लॉरेंस के लिए. आज तक की टीम गुरुग्राम में विशाल के घर तक पहुंची. तो उसकी बहन ने बताया कि वो एक महीने से घर ही नहीं आया.

अनमोल बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस बीच सलमान के घर पर इस हमले के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज आता है. ये मैसेज अनमोल बिश्नोई के नाम पर भेजा गया है. अनमोल लॉरेंस का भाई है. और फिलहाल अमेरिका में है. इस मैसेज के जरिए अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. 

गुजरात के भुज से पकड़े गए दोनों शूटर
चूंकि इस बार गोली गैलेक्सी के अंदर तक पहुंच चुकी है, लिहाजा मुंबई पुलिस भी इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है. मुंबई पुलिस की कई टीमें एक साथ इस केस पर लगी है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. उन दोनों आरोपियों को मुंबई लाया जा रहा है. दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों के नाम सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता है. शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सागर पाल ने ही सलमान के घर पर फायरिंग की थी.

पुलिस ने जारी किया बयान
भुज पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'पश्चिम कच्छ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी. दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में की गई है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं.'

एक महीने से कर रहे थे रेकी
मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश पहले से रची गई थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों हमलावर 1 महीना से पनवेल में रह रहे थे. राधाकृष्ण अपार्टमेंट हरिग्राम इलाके में स्थित एक फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिया था. साजिश को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी. आरोपियों ने फायरिंग से पहले पूरी तरह गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement